Amrapali Dubey Bhojpuri Movies List - Bhojpuri Culture https://www.bhojpuriculture.in/info/amrapali-dubey-bhojpuri-movies-list/ Tue, 05 Nov 2024 03:45:45 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.bhojpuriculture.in/wp-content/uploads/2023/10/Bhojpuri-Culture-favicon-150x150.png Amrapali Dubey Bhojpuri Movies List - Bhojpuri Culture https://www.bhojpuriculture.in/info/amrapali-dubey-bhojpuri-movies-list/ 32 32 मैं मायके चली जाउंगी भोजपुरी फिल्म दिनेश लाल, आम्रपाली दूबे की सारी जानकारी https://www.bhojpuriculture.in/mein-maaike-chali-jaungi-bhojpuri-film-dinesh-lal-yadav-and-amrapali-dubey/ Mon, 04 Nov 2024 03:34:34 +0000 https://www.bhojpuriculture.in/?p=4112 मैं मायके चली जाउंगी दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दूबे की आनेवाली भोजपुरी फिल्म का नाम है जिसका ट्रेलर यूट्यूब पर हाल ही में रिलीज किया गया है। यह एक पारिवारिक फिल्म है...

The post मैं मायके चली जाउंगी भोजपुरी फिल्म दिनेश लाल, आम्रपाली दूबे की सारी जानकारी appeared first on Bhojpuri Culture.

]]>
मैं मायके चली जाउंगी दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दूबे की आनेवाली भोजपुरी फिल्म का नाम है जिसका ट्रेलर यूट्यूब पर हाल ही में रिलीज किया गया है। यह एक पारिवारिक फिल्म है जिसमे एक बहुत ही अच्छा सन्देश दिया गया है। आजकल दिनेश लाल यादव निरहुआ जितनी भी फिल्में बना रहे हैं सबमे कोई न कोई सन्देश की बात रहती है। आइये जानते हैं की मैं मायके चली जाउंगी भोजपुरी फिल्म की सारी जानकारी और इस फिल्म में क्या सन्देश है वो भी।

Mai Mayke Chali Jaungi Bhojpuri Film

अक्टूबर में रिलीज किया गया है इस फिल्म का ट्रेलर

दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दूबे की इस फिल्म का ट्रेलर 27 अक्टूबर को यशी फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। ट्रेलर कुल 4 मिनट का है और इसको देखने के बाद फिल्म की पूरी कहानी का अंदाजा लग जा रहा है। फिल्म का ट्रेलर अच्छा है जो आप सबको भी पसंद आएगा। इस फिल्म में दिखाया गया है की कैसे एक बेटी अपने घर में खुश रहती है और जब उसकी शादी हो जाती है तो उसका वही घर उसका मायका बन जाता है और जब भी वह अपने मायके जाती है तो कैसे वह घर और उसके घरवाले बदल जाते हैं।

मैं मायके चली जाउंगी भोजपुरी फिल्म के कलाकारों के नाम

इस फिल्म में दो मुख्य कलाकार हैं जो की दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दूबे हैं।

मैं मायके चली जाउंगी भोजपुरी फिल्म के निर्माता निर्देशक

  • ड्रीम केचर प्रोडूक्शन्स
  • पावर मैक्स प्रोडूक्शन्स
  • निर्माता – इक़बाल ई. मकानी & प्रवीण कुमार
  • कथा , पटकथा & निर्देशन – इस्तियाक शेख (बंटी)
  • संवाद – अरविंद तिवारी
  • छायांकन – डी. के. शर्मा
  • संगीत- ओम झा
  • गीत – अरविंद तिवारी
  • संकलन – प्रीतम नाइक
  • पोस्ट प्रोडक्शन – ऑडियो लेब
  • पी.आर.ओ – रामचंद्र यादव
  • मारधाड़ – प्रदीप खड़का
  • नृत्य – कानू मुखर्जी
  • कला – विजय श्रीवास्तव
  • प्रोजेक्ट हेड – गौरव पटेल
  • कॉस्ट्यूम – कविता सुनीता क्रिएशन
  • बैकग्राउंड – राजेश प्रसाद

मैं मायके चली जाउंगी भोजपुरी फिल्म के गानें

इस फिल्म के कुछ गानों की लिस्ट नीचे दी गई है जिनका ऑडियो आप किसी की भोजपुरी म्यूजिक प्लेटफार्म से डाउनलोड करके सुन सकते है और वीडियो गानें यूट्यूब से डाउनलोड करके देख सकते हैं।

  1. तेरा इश्क अवध की शाम सा है।
  2. जुड़ गइल जीवन के डोर हमरा राम जी के।
  3. जिहिं जबले रही सुहागन हो।
  4. मैं मायके चली जाउंगी।
  5. बिना बुलावले गौरा नैहर मत जइहा।

मैं मायके चली जाउंगी भोजपुरी फिल्म की कहानी

इस फिल्म की कहानी का सार यह है की बेटियों की शादी जबतक नहीं हुई रहती तब तक वह अपने घर में रानियों की तरह रहती हैं और उनकी हर इच्छा पूरी की जाती है लेकिन जब उनकी शादी हो जाती है तो वही घर उनका मायका बन जाता है और फिर उस घर में उनका कोई हक नहीं होता। क्योकिं उनका इस घर में सफर बस शादी तक ही रहता है। और यदि किसी कारणवश ये अपने मायके में चली भी जाती हैं तो उनकी इज्जत बिलकुल भी नहीं रह जाती। इसलिए इस फिल्म में दिखाया गया है की बेटी को शादी करने के बाद अपने मायके एक तो बिन बुलाये नहीं जाना चाहिए और यदि बिना बुलाये जा भी रहीं है तो बस दो तीन दिन के लिए जाना चाहिए।

फिल्म में आम्रपाली दूबे की शादी दिनेश लाल यादव निरहुआ से होती है और शादी के पहले आम्रपाली दूबे की हर पसदं का ख्याल रखा जाता है और जब उनकी शादी हो जाती है तो उनके ससुराल में बहुत सारे लोग होते हैं जिनकी वजह से उस घर में छोटी मोटी चीज़ें रोज होती रहती हैं। और इन सबसे परेशान होकर आम्रपाली कहती हैं की मैं मायके चली जाउंगी फिर आप सब को समझ आएगा। ऐसा आम्रपाली बार बार कहती हैं।

फिर एक दिन दिनेश लाल उन्हें मायके लेकर चले ही जाते हैं और फिर मायके में जाने के बाद उनकी वहां पर कोई इज्जत नहीं करता। सब यही कहते हैं की तुम तो दूसरे घर की हो तुम्हारी यहाँ पर नहीं चलेगी और भी कई झगड़े शुरू हो जाते हैं। जिनको देखकर आम्रपाली को अपना ससुराल याद आता है और वे दिनेश लाल से कहती हैं की मुझे अपने घर जाना है मैं यहाँ नहीं रह सकती।

फिल्म में और भी कई दृश्य हैं जो अच्छे हैं। कुलमिलाकर यह एक अच्छी फिल्म है जो आपको जरूर देखनी चाहिए।

देखें मैं मायके चली जाउंगी भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर

ट्रेलर का वीडियो नीचे दिया गया है, आप सब देखिये और बताइये की यह ट्रेलर आप सबको कैसा लगा ?

The post मैं मायके चली जाउंगी भोजपुरी फिल्म दिनेश लाल, आम्रपाली दूबे की सारी जानकारी appeared first on Bhojpuri Culture.

]]>
माँ भवानी (आम्रपाली दूबे और स्मृति सिन्हा की) भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज https://www.bhojpuriculture.in/maa-bhawani-bhojpuri-film-amrapali-dubey-all-information/ Mon, 16 Sep 2024 17:34:11 +0000 https://www.bhojpuriculture.in/?p=4063 माँ भवानी एक भोजपुरी फिल्म का नाम है जिसका ट्रेलर 17 सितम्बर को रिलीज किया गया है। इस फिल्म में आम्रपाली दूबे और स्मृति सिन्हा मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म नवरात्री पर रिलीज...

The post माँ भवानी (आम्रपाली दूबे और स्मृति सिन्हा की) भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज appeared first on Bhojpuri Culture.

]]>
Maa Bhawani Bhojpuri Film Amrapali Dubey and Smriti Sinha

माँ भवानी एक भोजपुरी फिल्म का नाम है जिसका ट्रेलर 17 सितम्बर को रिलीज किया गया है। इस फिल्म में आम्रपाली दूबे और स्मृति सिन्हा मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म नवरात्री पर रिलीज की जाएगी। इस फिल्म में माँ दुर्गा की महिमा के बारे में बताया गया है। आइये जानते हैं इस फिल्म की सारी जानकारी जैसे की फिल्म कब रिलीज होगी, फिल्म की स्टार कास्ट, फिल्म की कहानी इत्यादि के बारे में।

माँ भवानी भोजपुरी फिल्म के ट्रेलर की जानकारी

इस फिल्म का ट्रेलर 17 सितम्बर को इंटर10रंगीला यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। फिल्म का ट्रेलर अच्छा है और नवरात्री को ध्यान में रखकर इस फिल्म का निर्माण हुआ है। जिसमे माँ भवानी की महिमा को दिखाया गया है। माँ भवानी माँ दुर्गा को ही कहा जाता है। इस फिल्म में स्मृति सिन्हा माँ भवानी के किरदार में हैं और वे हमेशा आम्रपाली दूबे की सहायता करती हैं। फिल्म का ट्रेलर कुल 3 मिनट 19 सेकंड का है।

माँ भवानी भोजपुरी फिल्म की रिलीज डेट

यह फिल्म शायद इसी नवरात्री में टेलीविजन पर रिलीज की जाएगी वो भी इंटर१०रंगीला टीवी चैनल पर।

माँ भवानी भोजपुरी फिल्म की स्टार कास्ट की जानकारी

इस फिल्म की स्टार कास्ट में आम्रपाली दुबे, स्मृति सिन्हा, अंशुमान सिंह राजपूत, अवधेश मिश्रा, अयाज खान, अनीता रावत, खुशबू यादव, रंजीत सिंह और अन्य कलाकारों ने काम किया है। बाल कलाकार: सृष्टि मिश्रा और श्रेया

माँ भवानी भोजपुरी फिल्म के निर्देशक, निर्माता और अन्य सदस्य

बैनर: यशी फिल्म्स प्रा. लिमिटेड म्यूजिक ऑन: Enterr10 रंगीला निर्माता: पंकज तिवारी और अमित कुमार गुप्ता कहानी, संगीत और निर्देशक: रजनीश मिश्रा गीत: रजनीश मिश्रा, प्रफुल्ल तिवारी छायांकन: सुनील दत्तात्रेय अहेर संकलन : प्रीतम नाइक नृत्य: संजय कोर्बे एक्शन: टीनू वर्मा कला: राजीव शर्मा पार्श्व संगीत: अप्रतिम त्रिपाठी क्रिएटिव हेड: कुमार देव सिंह ज्योति कार्यकारी निर्माता: अनिल कुमार सिंह कॉस्ट्यूम: कविता-सुनीता पोस्ट प्रोडक्शन: आई फोकस असिस्टेंट डायरेक्टर: सुजीत के आर भट्ट प्रोडक्शन कंट्रोलर: हसमू शेख पी.आर.ओ: रंजन सिन्हा स्टिल: कुबेर डिजाइनर: नर्सू

माँ भवानी भोजपुरी फिल्म की कहानी

इस फिल्म की कहानी के बारे में बात करें तो फिल्म में माँ भवानी के किरदार में हैं स्मृति सिन्हा। आम्रपाली दूबे के माता पिता दोनों की एक रोड एक्सीडेंट में मौत हो जाती है। तब आम्रपाली दूबे छोटी बच्ची ही रहती हैं। माता पिता के मरने के बाद आम्रपाली दूबे को उनकी चाची या फिर बड़ी माँ ही पालती हैं जिनकी खुद की एक बच्ची रहती है, वह बच्ची आम्रपाली दूबे से छोटी रहती है जिसे आम्रपाली छोटी कहकर बुलाती हैं।

आम्रपाली को बचपन से ही उस औरत ने ताने मारना, घर के सारे काम करवाना इत्यादि करना शुरू कर दिया था। आम्रपाली दूबे जब छोटी थी तो उनकी माँ ने उन्हें माँ भवानी का एक लॉकेट पहनाया था जिसको पहनने के बाद आम्रपाली दूबे के ऊपर माँ भवानी (स्मृति सिन्हा) की कृपा हमेशा रहती थी। जब भी आम्रपाली दूबे किसी भी कष्ट में होती तो माँ भवानी उनकी मदद करती और उन्हें कष्ट से बाहर निकालती।

जब आम्रपाली बड़ी हुई तो छोटी की शादी की बात होने लगी और अंशुमान सिंह राजपूत जो की इस फिल्म में मुख्य एक्टर हैं उन्होंने आम्रपाली को पहले ही पसंद कर लिया था लेकिन जब वे आम्रपाली के घर आये आम्रपाली को देखने तो वहां पर आम्रपाली को न दिखाकर छोटी को दिखाया गया ताकि अंशुमान छोटी को पसंद करके शादी कर लें।

लेकिन अंशुमान ने कहा की जिसको मैं पसंद करता हूँ वो ये लड़की नहीं है और फिर छोटी आम्रपाली को अंशुमान के सामने लाती है और फिर दोनों की शादी कर दी जाती है। उधर अंशुमान की माँ यानि की आम्रपाली की सास इस शादी से बिलकुल खुश नहीं रहती और वह चाहती है की इन दोनों का मिलन न होने पाए जिसके लिए वह हमेश कुछ न कुछ नाटक करती रहती हैं जिससे की वे दोनों एक साथ न सो पाए, लेकिन हर बार माँ भवानी की कृपा से आम्रपाली बच जाती।

अंशुमान की माँ एक बाबा का सहारा लेती हैं और वे बाबा बने हैं अवधेश मिश्रा जो की जादू टोन और टोटके करने उन दोनों को अलग करने की कोशिश करते रहते हैं। और इसी क्रम में वे कुछ भभूत मिला हुआ दूध देते हैं जिसको अंशुमान पी लेते हैं और उनको लकवा मार देता है, उनके हाथ पैर काम नहीं करते।

इतना सब कुछ के बाद ही उनकी सास नहीं रूकती और आम्रपाली के पेट में पल रहे बच्चे को मारने के लिए वह जहर मिला हुआ लड्डू आम्रपाली को खिला देती है जिससे उनका बच्चा पेट में ही मर जाता है लेकिन माँ भवानी के आशीर्वाद से वह बच्चा फिर से अच्छा हो जाता है। बाबा को पता चल जाता है की आम्रपाली के ऊपर किसी देवी की शक्ति काम कर रही है। और वह चाहता है की आम्रपली की मौत हो जाए जिससे देवी की शक्ति से छुटकारा मिल जाय और इसी वजह से वे उन दोनों के ऊपर वे कुछ गुंडों से हमला करवाते हैं। हमले में आम्रपाली दूबे को चाकू मार देते हैं और अंशुमान को भी वे लोग बहुत पीटते हैं जिससे माँ भवानी यह सब देखकर बहुत गुस्सा हो जाती हैं और वे आम्रपाली के अंदर समां जाती हैं और फिर सबकी पिटाई करती हैं। बाद में बाबा माँ भवानी से क्षमा मांगता है। फिल्म में आगे भी बहुत कुछ होता है जो आपको इस फिल्म को देखने के बाद पता चल पायेगा।

देखें माँ भवानी भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर

इस फिल्म के ट्रेलर का वीडियो नीचे दिया गया है-

The post माँ भवानी (आम्रपाली दूबे और स्मृति सिन्हा की) भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज appeared first on Bhojpuri Culture.

]]>
रहस्य और रोमांच से भरपूर है घूंघट में घोटाला 3 प्रवेश लाल और आम्रपाली की भोजपुरी फिल्म https://www.bhojpuriculture.in/ghoonghat-mein-ghotala-3-pravesh-lal-yadav-movie/ Fri, 23 Aug 2024 04:23:24 +0000 https://www.bhojpuriculture.in/?p=3973 रहस्य और रोमांच से भरपूर है घूंघट में घोटाला 3 प्रवेश लाल और आम्रपाली की भोजपुरी फिल्म (Ghoonghat Mein Ghotala 3 Pravesh Lal Yadav Bhojpuri Movie Trailer, Release Date, Star Casts, Songs and Story...

The post रहस्य और रोमांच से भरपूर है घूंघट में घोटाला 3 प्रवेश लाल और आम्रपाली की भोजपुरी फिल्म appeared first on Bhojpuri Culture.

]]>
रहस्य और रोमांच से भरपूर है घूंघट में घोटाला 3 प्रवेश लाल और आम्रपाली की भोजपुरी फिल्म (Ghoonghat Mein Ghotala 3 Pravesh Lal Yadav Bhojpuri Movie Trailer, Release Date, Star Casts, Songs and Story in Hindi)

Ghoonghat me Ghotala 3 bhojpuri movie pravesh lal yadav and neelam giri

प्रवेश लाल यादव, आम्रपाली दूबे और नीलम गिरी की रहस्य और रोमांच से भरपूर भोजपुरी फिल्म घूंघट में घोटाला 3 आने वाली है। आज (23 अगस्त 2024 को) इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है। ट्रेलर के देखने के बाद पता चलता है की कमाल की फिल्म बनाई है निर्माता प्रवेश लाल यादव ने। ये फिल्म तो दिनेश लाल यादव निरहुआ की फिल्म निरहुआ हिंदुस्तानी 4 से भी अच्छी फिल्म लग रही है। फिल्म में रहस्य और रोमांच भर भर के है जो आपको इस फिल्म में हमेशा बांधे रखेगी। फिल्म के गाने भी बहुत अच्छे हैं जिसमे भोजपुरी सिनेमा की एवरग्रीन सिंगर कल्पना जी ने भी आवाज दी है। इस फिल्म की शूटिंग लंदन में हुआ है इस फिल्म के साथ साथ ही दिनेश लाल यादव निरहुआ की फिल्म निरहुआ हिंदुस्तानी 4 की भी शूटिंग हुई थी। चलिए आज इसी फिल्म के बारे में जानते हैं।

घूंघट में घोटाला 3 भोजपुरी फिल्म के ट्रेलर की जानकारी

इस फिल्म का ट्रेलर 23 अगस्त को यूट्यूब चैनल निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड पर रिलीज क्या गया है। फिल्म का ट्रेलर कुल 3 मिनट 44 सेकंड का है। ट्रेलर में ही आपको पता चल जायेगा की इस फिल्म में कई सारे रहस्य हैं और फिल्म अपने पहले दो भाग को भी जोड़ती दिखेगी। ट्रेलर को आप सब भी जरूर देखिये हमने ट्रेलर का वीडियो नीचे दिया हुआ है।

कब रिलीज होगी यह फिल्म ?

यह फिल्म 13 सितम्बर 2024 को रिलीज होने वाली है। पूरे भारत के सिनेमाघरों में यह फिल्म रिलीज की जाएगी और आप सभी इस फिल्म को देख पाएंगे।

घूंघट में घोटाला 3 भोजपुरी फिल्म के स्टार कास्ट

इस फिल्म की स्टार कास्ट में सचमुच एक से बढ़कर एक स्टार हैं जिनमे प्रवेश लाल यादव जो की इस फिल्म के निर्माता भी हैं, आम्रपाली दूबे, नीलम गिरी, रिचा दीक्षित, बिजेंद्र सिंह, रत्नेश बरनवाल, अमित शुक्ला, अयाज़ खान, किरण यादव, नीलम सिंह, पुष्पेंद्र राय, चंद्रकांत यादव, उदल यादव आदि कलाकार हैं।

इस फिल्म की विशेष भूमिका में हैं अंशुमान सिंह राजपूत और मनोज टाइगर।

घूंघट में घोटाला 3 भोजपुरी फिल्म के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और अन्य लोग

इस फिल्म के निर्माण में कार्य करने वाले सभी लोगों के नाम इस प्रकार हैं

  • निर्माता: प्रवेश लाल यादव और अभिषेक कुमार
  • निर्देशक: मंजुल ठाकुर
  • कहानी : प्रवेश लाल यादव
  • पटकथा: मंजुल ठाकुर और अरबिंद तिवारी
  • संवाद : अरबिन्द तिवारी
  • संगीत: साजन मिश्रा
  • गीत: प्यारे लाल यादव, धरम हिंदुस्तानी, आशुतोष तिवारी, आलम दिलशाद
  • छायाकार: सिद्धार्थ सिंह
  • संपादक: प्रदीप यादव
  • कोरियोग्राफर: एम.के. गुप्ता “जॉय”
  • UK कार्यकारी निर्माता – श्वेता शिप्रा
  • पृष्ठभूमि: असलम सूरती
  • DI: हमिंग बर्ड वीएफएक्स
  • VFX: मैट्रील वीएफएक्स (प्रवीर दास)
  • ध्वनि प्रभाव: देवराज बिस्वाल
  • कला: नजीर शेख
  • PRO: उदय भगत
  • प्रोडक्शन मैनेजर: दिवाकर श्रीवास्तव
  • UK प्रोडक्शन- धीरज गुप्ता, देव बारोट, बिलाल कुरेशी
  • प्रोमो संपादक: पार्थ वाई भट्ट
  • प्रचार-प्रसार : नरसू बहेरा (शक्ति कला)
  • एसोसिएट डायरेक्टर: पार्थ भट्ट और पंकज यादव लालू
  • STILL: कुबेर बेहरा
  • मेकअप : रकीबुल एस.के
  • ड्रेस डिजाइनर: विद्या (नानू कॉस्ट्यूम डिजाइनर)
  • साउंड डिज़ाइनर: कृष्णा विश्वकर्मा
  • पोस्ट प्रोडक्शन: 3 स्टूडियो
  • सैटेलाइट पार्टनर – भोजपुरी सिनेमा
  • स्ट्रीमिंग पार्टनर – दंगल प्ले
  • डिजिटल पार्टनर: निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड
  • म्यूजिक ऑन: निरहुआ म्यूजिक

घूंघट में घोटाला 3 भोजपुरी फिल्म के गानों की लिस्ट

इस फिल्म के गाने अच्छे हैं जो आपको जरूर सुनने चाहिए, हमने कुछ गानों की लिस्ट नीचे दी हुई है आप इन गानों का ऑडियो डाउनलोड करके भी सुन सकते हैं और वीडियो भी देख सकते हैं।

  1. जवानी तेरी जहर है
  2. दिल दे दिहल जबसे दिलदार के

घूंघट में घोटाला 3 भोजपुरी फिल्म की कहानी

इस फिल्म की कहानी घूंघट में घोटाला फिल्म की पिछली फिल्मो से मिलाई गई है। फिल्म में प्रवेश लाल यादव लंदन जाते हैं और वहां पर ही वे काम करते हैं। बनारस में उनकी खोई हुई गर्लफ्रेंड यानी की नीलम गिरी दिखती हैं। नीलामगिरि के ऊपर किसी ममता नाम की लड़की (जो की आम्रपाली दूबे रहती हैं) की आत्मा का साया रहता है।

नीलामगिरि भी लंदन पहुंच जाती हैं और प्रवेश लाल यादव और नीलम गिरी के बीच प्यार हो जाता है लेकिन इनके प्यार के बीच में आ जाती हैं ममता यानी की आम्रपाली दूबे जो की एक भूतनी हैं। आम्रपाली दूबे कहती हैं की मैं तुमसे प्यार करती हूँ लेकिन वो तो भूतनी रहती हैं तो प्रवेश लाल उनसे डरते हैं। और जब ममता नीलम गिरी के साथ प्रवेश लाल को देख लेती है तो वो कहती हैं की तुमने भी मुझे धोखा दिया है।

जबकि प्रवेश लाल कहते हैं की मेरे साथ तुम गलत कर रही हो क्योकिं तुम मुझे जबरदस्त प्यार कर रही हो जबकि मैं किसी और से प्यार करता हूँ और तुम जबरदस्त मेरे साथ रहना चाहती हो और इसपर ममता बहुत गुस्सा होती हैं और तोड़फोड़ मचा देती हैं। प्रवेश ममता को भगाने के लिए फादर को भी बुलाते हैं लेकिन ममता नहीं जाती और फिल्म में आगे क्या होगा यह आपको फिल्म देखने के बाद पता चलेगा।

फिलहाल प्रवेश लाल यादव, नीलम गिरी और आम्रपाली दूबे की यह फिल्म 13 सितम्बर 2024 को आपके नजदीकी सिनेमाघर में रिलीज होने जा रही है जहाँ पर आप सभी इस फिल्म को देख पाएंगे।

घूंघट में घोटाला 3 भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर

फिल्म के ट्रेलर का वीडियो नीचे दिया गया है, आप सब भी देखिये और बताइये की हैं न अच्छी फिल्म ?

 

The post रहस्य और रोमांच से भरपूर है घूंघट में घोटाला 3 प्रवेश लाल और आम्रपाली की भोजपुरी फिल्म appeared first on Bhojpuri Culture.

]]>
Nirahua Hindustani 4 Trailer, Release Date, Star Cast, Songs and Story https://www.bhojpuriculture.in/nirahua-hindustani-4-trailer-release-date-star-cast-songs-and-story/ Tue, 06 Aug 2024 08:18:55 +0000 https://www.bhojpuriculture.in/?p=3916 निरहुआ हिंदुस्तानी 4 भोजपुरी फिल्म का जबरदस्त ट्रेलर हुआ रिलीज, देखें कब रिलीज होगी फिल्म ? निरहुआ सीरीज की जबरदस्त और बहुचर्चित भोजपुरी फिल्म निरहुआ हिंदुस्तानी 4 का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया...

The post Nirahua Hindustani 4 Trailer, Release Date, Star Cast, Songs and Story appeared first on Bhojpuri Culture.

]]>
निरहुआ हिंदुस्तानी 4 भोजपुरी फिल्म का जबरदस्त ट्रेलर हुआ रिलीज, देखें कब रिलीज होगी फिल्म ?

Nirahua Hindustani 4 Bhojpuri Movie

निरहुआ सीरीज की जबरदस्त और बहुचर्चित भोजपुरी फिल्म निरहुआ हिंदुस्तानी 4 का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म की शूटिंग लंदन और आजमगढ़ में हुई है, आजमगढ़ दिनेश लाल यादव निरहुआ का संसदीय क्षेत्र भी रहा है। फिलहाल निरहुआ सीरीज की तीन सफल फिल्मो के बाद एक और फिल्म आ चुकी है। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है। यह फिल्म प्रेम कहानी पर आधारित है जिसमे एक तरफ भोजपुरी क्वीन आम्रपाली दूबे नजर आ रही हैं और दूसरी तरफ लंदन से एक और एक्ट्रेस हैं। फिल्म में निरहुआ लंदन वाली एक्ट्रेस के साथ रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं। आइये जानते हैं निरहुआ हिंदुस्तानी 4 भोजपुरी फिल्म की रिलीज डेट के बारे में, फिल्म की अन्य स्टार कास्ट के बारे में, फिल्म के गाने और कहानी के बारे में सारी जानकारी भोजपुरी कल्चर के इस पेज पर।

निरहुआ हिंदुस्तानी 4 की शूटिंग कब हुई ?

इस फिल्म की शूटिंग पिछले साल यानी की 2023 में लंदन में हुई थी। इस फिल्म के साथ में ही प्रवेश लाल यादव की भोजपुरी फिल्म घूंघट में घोटाला 3 की भी शूटिंग हुई थी। इस फिल्म के निर्माता दिनेश लाल यादव के भाई प्रवेश लाल यादव हैं जिन्होंने निरहुआ सीरीज की बाकी फिल्मो का भी निर्माण किया है। वर्ष 2024 में जाकर इस फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज किया गया और अब जाकर इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज क्या गया है।

अब रिलीज हुआ निरहुआ हिंदुस्तानी 4 भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर, देखें इस चैनल पर ?

दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दूबे की इस भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर 2 अगस्त को निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। ट्रेलर रिलीज होते ही वायरल हो गया और लोग इस फिल्म के ट्रेलर को बहुत पसंद कर रहे हैं। आज दिनांक 6 अगस्त 2024 को अब तक इस ट्रेलर को करीब एक मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। फिल्म का ट्रेलर अच्छा है और फिल्म की कहानी का अंदाजा आप ट्रेलर से बखूबी लगा सकते हैं।

कौन हैं निरहुआ हिंदुस्तानी 4 भोजपुरी फिल्म की स्टार कास्ट में

इस फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में दिनेश लाल यादव “नीरहुआ” आम्रपाली दुबे, क्रिस्टीना प्रावदा, अमित शुक्ला, अयाज़ खान, किरन यादव, सारा लॉकेट, बिजेंद्र सिंह, अभिसेक कुमार, पारुल प्रिया, आदि कलाकार हैं। इस फिल्म में विशेष उपस्थिति: प्रवेश लाल यादव की है।

सिनेमाघर में कब रिलीज होगी निरहुआ हिंदुस्तानी 4 भोजपुरी फिल्म ?

यह फिल्म 15 अगस्त को पूरे भारत में रिलीज की जाएगी तो आप सभी इस फिल्म को अपने नजदीकी सिनेमाघरों में जाकर देख सकते हैं।

कौन हैं निरहुआ हिंदुस्तानी 4 भोजपुरी फिल्म के निर्माता, निर्देशक और अन्य सदस्य ?

इस फिल्म के बनाने में जिन लोगो ने काम किया है उनके नाम इस प्रकार हैं

  • निर्माता: प्रवेश लाल यादव और अभिषेक कुमार
  • निर्देशक: मंजुल ठाकुर
  • कहानी और पटकथा: मंजुल ठाकुर और अरबिंद तिवारी
  • संवाद: अरबिंद तिवारी
  • संगीत: प्रवीश लाल यादव, साजन मिश्रा
  • गीत: प्यारे लाल यादव, धर्म हिंदुस्तानी
  • सिनेमैटोग्राफर: सिद्धार्थ सिंह और कोहिनूर सिंह
  • संपादक: प्रदीप यादव
  • कोरियोग्राफर: एम.के. गुप्ता “Joy”
  • बैकग्राउंड: असलम सूरती
  • D.I: हमिंग बर्ड VFX
  • Vfx: मैटरेल VFX (प्रवीर दास)
  • ध्वनि प्रभाव: देवराज बिसवाल
  • कला :नजीर शेख
  • प्रोडक्शन मैनेजर: दिवाकर श्रीवास्तव
  • Britain Production- धीरज गुप्ता
  • प्रोमो संपादक: संतोष आर्य
  • प्रचार: नार्सू बहेरा
  • एसोसिएट डायरेक्टर: मीताही लाल यादव, पार्थ भट्ट और पंकज यादव लालू
  • Still: कुबेर बेहरा
  • मेकअप: रकीबुल SK
  • ड्रेस डिजाइनर: विद्या (नानु कॉस्टयूम डिजाइनर)
  • ड्रेसमैन: आर्यन खान
  • ध्वनि डिजाइनर: कृष्ण विश्वकर्मा
  • पोस्ट प्रोडक्शन: 3 स्टूडियो
  • सैटेलाइट पार्टनर – भोजपुरी सिनेमा
  • स्टीमिंग पार्टनर – डंगल प्ले
  • डिजिटल पार्टनर: निरहुआ संगीत की दुनिया
  • संगीत पर: Nirahua संगीतआर्यन खान
  • ध्वनि डिजाइनर: कृष्ण विश्वकर्मा
  • पोस्ट प्रोडक्शन: 3 स्टूडियो
  • सैटेलाइट पार्टनर – भोजपुरी सिनेमा
  • स्टीमिंग पार्टनर – डंगल प्ले
  • डिजिटल पार्टनर: निरहुआ संगीत की दुनिया
  • संगीत पर: Nirahua संगीतआर्यन खान
  • ध्वनि डिजाइनर: कृष्ण विश्वकर्मा
  • पोस्ट प्रोडक्शन: 3 स्टूडियो
  • सैटेलाइट पार्टनर – भोजपुरी सिनेमा
  • स्टीमिंग पार्टनर – दंगल प्ले
  • डिजिटल पार्टनर: निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड
  • संगीत: Nirahua म्यूजिक

निरहुआ हिंदुस्तानी 4 भोजपुरी फिल्म के गानों की लिस्ट

क्या है निरहुआ हिंदुस्तानी 4 भोजपुरी फिल्म की कहानी ?

इस फिल्म की कहानी त्रिकोण प्रेम पर आधारित है जैसा की बाकी की भोजपुरी फिल्मे हैं जो की लंदन में शूट की गई हैं। सच कहे तो निरहुआ हिंदुस्तानी सीरीज की बाकी की तीन फिल्मो की कहानी जैसी इस फिल्म की कहानी नहीं है। इस फिल्म की कहानी थोड़ा सा सामान्य लग रही है, ऐसा लग रहा है की फिल्म के मेकर को कोई बढ़िया कहानी नहीं मिल पाई इस बार इसलिए एक औसत कहानी के साथ इस फिल्म को बना दिया गया।

फिलहाल आते है कहानी पर – इस फिल्म में दिनेश लाल यादव निरहुआ आजमगढ़ के एक गांव के निवासी हैं और कोई विशेष काम नहीं करते सिर्फ घर के काम जैसे की गाय भैंस और खेती करना यही सब काम करते हैं। फिर अचानक से उन्हें लंदन जाने का मौका मिलता है। मौका इसलिए मिलता हैं क्योकिं उनके पड़ोसी अयाज खान की गर्लफ्रेंड जो की लंदन में रहती हैं उसकी शादी होने वाली होती है। और उस लड़की के पिता कहते हैं की अपने मंगेतर को एक हफ्ते में लंदन बुलाओ नहीं तो तुम्हारी शादी कहीं और कर दूंगा। अयाज खान अपने काम की वजह से लंदन नहीं जा पाते और अपने जगह पर निरहुआ को भेज देते हैं क्योकिं उनके होने वाले ससुर ने उन्हें देखा नहीं होता है।

निरहुआ लंदन पहुंचते हैं और अयाज खान की गर्लफ्रेंड उन्हें आप मंगेतर कहकर सबसे परिचय करवाती है और धीरे धीरे वे दोनों लोग साथ में अच्छा समय बिताने लगते हैं। और वो लड़की निरहुआ को प्यार करने लगती है और उनसे शादी भी करना चाहती है। इधर प्रवेश लाल यादव के इस बात को बताने पर अयाज खान अपना काम धंधा छोड़कर लंदन जाते हैं अपनी गर्लफ्रेंड को निरहुआ से बचाने लेकिन निरहुआ उन्हें सबको अपना नौकर बताते हैं और उनसे दूर जाने की बात करते हैं।

इधर निरहुआ की उनके गांव की प्रेमिका जो की आम्रपाली दूबे हैं निरहुआ की आने की आस में रहती हैं लेकिन जब निरहुआ वापस नहीं आते तो वे भी निरहुआ को लेने के लिए लंदन चली जाती हैं। लंदन में जाकर बहुत भटकने के बाद आम्रपाली को निरहुआ मिलते हैं और उन्हें अपने घर ले जाते हैं। फिर शुरू होती हैं त्रिकोण प्रेम कहानी जिसमे एक तरह अयाज खान की गर्लफ्रेंड रहती हैं और दूसरी तरफ आम्रपाली दूबे रहती हैं और इसी प्यार के ऊपर फिल्म समाप्त हो जाती है। अब क्या आम्रपाली को निरहुआ मिल पाएंगे या नहीं और उस दूसरी लड़की का क्या होगा और अयाज खान क्या करेंगे यह सब जानने के लिए आप सभी को यह फिल्म देखनी पड़ेगी।

देखें निरहुआ हिंदुस्तानी 4 भोजपुरी फिल्म के ट्रेलर का वीडियो

The post Nirahua Hindustani 4 Trailer, Release Date, Star Cast, Songs and Story appeared first on Bhojpuri Culture.

]]>
नागिन-२ भोजपुरी फिल्म की शूटिंग शुरू चिंटू और आम्रपाली हैं मुख्य भूमिका में https://www.bhojpuriculture.in/nagin-2-bhojpuri-movie-shooting-start/ Sun, 07 Jul 2024 17:20:08 +0000 https://www.bhojpuriculture.in/?p=3701 प्रदीप पांडेय चिंटू, आम्रपाली दूबे और नीलम गिरी की एक जबरदस्त फिल्म आने वाली है जिसका नाम है नागिन २। इस फिल्म की अभी शूटिंग शुरू हुई है। और शूटिंग के दौरान ही इस...

The post नागिन-२ भोजपुरी फिल्म की शूटिंग शुरू चिंटू और आम्रपाली हैं मुख्य भूमिका में appeared first on Bhojpuri Culture.

]]>
Nagin 2 Bhojpuri Movie

प्रदीप पांडेय चिंटू, आम्रपाली दूबे और नीलम गिरी की एक जबरदस्त फिल्म आने वाली है जिसका नाम है नागिन २। इस फिल्म की अभी शूटिंग शुरू हुई है। और शूटिंग के दौरान ही इस फिल्म की चर्चा बड़े जोरो शोरो से सोशल मीडिया पर चल रही है। और इस फिल्म की शूटिंग की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जो फोटोज वायरल हो रहे हैं उनको आप इस पेज पर भी देख पाएंगे।

नागिन-२ भोजपुरी फिल्म की जानकारी (Nagin 2 Bhojpuri Movie all Information)

इस फिल्म की शूटिंग इसी जुलाई में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में शुरू हुई है। इस फिल्म के लेखक, निर्माता और निदेशक हैं प्रदीप पांडेय चिंटू के पिता जी यानी की राज कुमार आर पांडेय। यह फिल्म साईंदीप फिल्म्स के बैनर तले बन रही है। और इस फिल्म के असिस्टेंट डायरेक्टर हैं अजय सिवान और सोनू सिंह।

इस फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में प्रदीप पांडेय चिंटू, आम्रपाली दूबे, नीलम गिरी, संजय पांडेय, सुशील सिंह, मनोज सिंह टाइगर, अयाज़ खान, रितु पांडेय और राजन सोनी जैसे कलाकार काम कर रहे हैं।

Nagin 2 Bhojpuri Movie

इस फिल्म की स्टार कास्ट देखने के बाद ऐसा लगता है की यह एक जबरदस्त फिल्म होने वाली है लेकिन फिल्म के नाम से जो की नागिन के ऊपर है देखकर नहीं लगता की कहानी बहुत जबरदस्त होने वाली है। क्योकिं जब ऐसे नाम की फिल्मे बनती हैं तो कहानी किसी विषय पर सिमट जाती है जिसमे एक नाग होगा और उसकी नागिन होगी और फिर जो तीसरी एक्ट्रेस हैं वो उस नाग को प्यार करने वाली एक साधारण लड़की होगी जो की नागिन नहीं होगी। नाग नागिन बिछड़ जाते हैं और फिर वे मिलने के लिए बहुत सारे कष्टों का सामना करते हैं।

ज्यादातर नाग या नागिन के नाम पर बनने वाली फिल्मो की कहानी ऐसी ही होती हैं। लेकिन इस फिल्म की कहानी क्या होगी यह अभी पता नहीं चल पाया है। कहानी के लिए हमें इंतज़ार करना पड़ेगा। वैसे हम चाहते हैं की कहानी जैसा की हम बता रहे हैं ऐसी न हो।

वैसे आप सभी को बता दें की प्रदीप पांडेय चिंटू की नीलम गिरी के साथ यह पहली फिल्म है। नीलम गिरी आम्रपाली दूबे के साथ एक या दो फिल्मे कर चुकी हैं जिसमे से एक फिल्म का नाम कलाकंद है जिसमे दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दूबे मुख्य भूमिका में थे।

देखें कब पूरी होगी इस फिल्म की शूटिंग, कब रिलीज होगा फर्स्ट लुक और कब आएगा ट्रेलर ?

अभी इस फिल्म की शूटिंग हो रही है और देखते हैं की शूटिंग कब समाप्त होती है। क्योकिं फिल्म के समाप्त होने के बाद फिल्म पोस्ट प्रोडक्शन के लिए जाएगी और फिर फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज किया जायेगा और फिर इसके बाद फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जायेगा।

Nagin 2 Bhojpuri Movie

आप सभी को हम इस फिल्म से जुडी हुई सारी अपडेट देते रहेंगे तो हमारे वेबसाइट पर आप सभी विजिट करते रहिये और आपको सारी जानकारी मिलती रहेगी।

देखें नागिन 2 भोजपुरी फिल्म के शूटिंग की तस्वीरें

हमने नीचे इस फिल्म की शूटिंग की तस्वीरें दी हुई हैं आप लोग देखिये और आनंद लीजिये-

Nagin 2 Bhojpuri Movie

Nagin 2 Bhojpuri Movie

The post नागिन-२ भोजपुरी फिल्म की शूटिंग शुरू चिंटू और आम्रपाली हैं मुख्य भूमिका में appeared first on Bhojpuri Culture.

]]>
आम्रपाली दूबे पहली बार जय यादव के साथ पारिवारिक भोजपुरी फिल्म कर रही हैं https://www.bhojpuriculture.in/saas-kamaal-bahu-dhamaal-bhojpuri-film-shooting-start/ Fri, 14 Jun 2024 19:40:48 +0000 https://www.bhojpuriculture.in/?p=3554 आम्रपाली दूबे पहली बार जय यादव के साथ पारिवारिक भोजपुरी फिल्म कर रही हैं। जय यादव भोजपुरी सिनेमा के एक एक्टर हैं जो की टीवी पर सबसे ज्यादा पॉपुलर एक्टर में से एक हैं...

The post आम्रपाली दूबे पहली बार जय यादव के साथ पारिवारिक भोजपुरी फिल्म कर रही हैं appeared first on Bhojpuri Culture.

]]>
Saas Kamaal Bahu Dhamaal Amrapalu Dubey Bhojpuri Movie

आम्रपाली दूबे पहली बार जय यादव के साथ पारिवारिक भोजपुरी फिल्म कर रही हैं। जय यादव भोजपुरी सिनेमा के एक एक्टर हैं जो की टीवी पर सबसे ज्यादा पॉपुलर एक्टर में से एक हैं और ये ज्यादातर पारिवारिक फिल्मे ही बनाते हैं। और इस बार जय यादव भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस आम्रपाली दूबे के साथ एक फिल्म करने जा रहे हैं, इस फिल्म का नाम है “सास कमाल बहू धमाल”। फिल्म के नाम से तो पता चल रहा है की बहू आम्रपाली दूबे ही होंगी लेकिन सास कौन होंगी यह जानकारी हम आगे बताएँगे।

सास कमाल बहू धमाल भोजपुरी फिल्म का मुहूर्त जून में हुआ संपन्न

इस फिल्म का भव्य मुहूर्त जून में हुआ और अब इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है। इस फिल्म को लेकर भोजपुरी दर्शक और इस फिल्म के सारे कलाकार बहुत उत्साहित हैं क्योंकि ये पहली बार है जब आम्रपाली दूबे किसी ऐसी फिल्म में काम कर रही हैं।

कब जारी होगा इस फिल्म का फर्स्ट लुक और ट्रेलर ?

इस फिल्म की अभी शूटिंग शुरू हुई है, इसका मतलब यह है की इस फिल्म को आने में अभी बहुत समय लगेगा, और जब इस फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर और ट्रेलर जारी किया जायेगा तो हम आप सभी को जानकारी प्रदान करेंगे।

कौन कौन हैं इस फिल्म की कास्ट में?

इस फिल्म के सभी कलाकारों के नाम कुछ इस प्रकार हैं – आम्रपाली दूबे, जय यादव, मणि भट्टाचार्य, ज्योति मिश्रा, लाडो मद्धेशिया, साहिल सिद्दीकी, अमित शुक्ला, विद्या, रश्मि शर्मा, दीपिका, प्रियंका सोनी, मुखिया जी, अमित कुमार राय और अन्य।

निर्देशक इश्तियाक शेख बंटी हैं इस फिल्म के निर्देशक

इस फिल्म के निर्देशक हैं इश्तियाक शेख बंटी और फिल्म के निर्माता हैं आदित्य पिट्टी व पंकज तिवारी। फिल्म के लेखक शकील नियाजी हैं। डीओपी डी के शर्मा हैं। एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर अनिल कुमार सिंह और प्रोडक्शन कंट्रोलर विवेक कुमार है।

क्या कहानी है सास कमाल बहू धमाल भोजपुरी फिल्म की ?

इस फिल्म की कहानी के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं प्राप्त है लेकिन फिल्म के निर्देशक इश्तियाक शेख बंटी ने बताया की यह एक कॉमेडी फिल्म होने वाली है जो की सास बहू के बीच होने वाली नोक झोंक पर आधारित है। साथ ही साथ इस फिल्म में कॉमेडी और इमोशंस का मिश्रण देखने को मिलेगा। मुझे इस फिल्म से बहुत उम्मीदें हैं और हम आशा करते हैं की यह फिल्म दर्शकों को बहुत पसंद आएगी।

इस फिल्म के बारे में आम्रपाली दूबे और जय यादव ने क्या कहा ?

इस फिल्म को लेकर आम्रपाली दूबे बहुत ही उत्साहित हैं, क्योकिं आम्रपाली दूबे इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस हैं। उन्होंने कहा ही इस फिल्म को करने में मुझे बहुत मजा आने वाला है और मैं इस फिल्म को लेकर बहुत उत्सुक हूँ। जय यादव के साथ मेरी यह पहली फिल्म है और मैं दर्शकों से आग्रह करुँगी की जब भी यह फिल्म रिलीज हो तो आप सभी इसको अपना प्यार जरूर दीजियेगा।

इस फिल्म के लीड एक्टर जाया यादव ने कहा ही मेरी यह आम्रपाली दूबे के साथ बड़े परदे की पहली फिल्म है, यह फिल्म बहुत अच्छी है, कहानी जबरदस्त है इस फिल्म की और हम सभी इस फिल्म में अपना शतप्रतिशत दे रहे हैं। फिल्म की पूरी कास्ट, और निर्माता निर्देशक सभी इस फिल्म को अच्छा बनाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दे रहे हैं और मैं आशा करता हूँ की हम दर्शकों के सामने एक बढ़िया फिल्म प्रस्तुत करेंगे।

The post आम्रपाली दूबे पहली बार जय यादव के साथ पारिवारिक भोजपुरी फिल्म कर रही हैं appeared first on Bhojpuri Culture.

]]>