“हे राम जी” निरहुआ ही भोजपुरी फिल्म की शूटिंग प्रयागराज में स्टार्ट
Last Updated on July 24, 2024 by Priyanshi
“हे राम जी” निरहुआ ही भोजपुरी फिल्म की शूटिंग प्रयागराज में स्टार्ट (Hey Ramji Dinesh Lal Yadav Nirahua Bhojpuri Movie Shooting Start)
“हे राम जी” निरहुआ ही भोजपुरी फिल्म की शूटिंग प्रयागराज में स्टार्ट
दिनेश लाल यादव निरहुआ की एक फिल्म का शुभ मुहूर्त हुआ है जिसका नाम है “हे राम जी”। खेसारी लाल यादव की आने वाली भोजपुरी फिल्म “राजा राम” के बाद यह दूसरी भोजपुरी फिल्म है जो की राम के नाम पर आधारित है। देखते हैं की दिनेश लाल यादव निरहुआ इस फिल्म में कैसे और क्या काम करते हैं। क्योकिं दिनेश लाल यादव निरहुआ भारतीय जनता पार्टी से भी जुड़े हैं जिन्होंने अयोध्या में एक भव्य राम मंदिर का निर्माण करवाया।
हालाकिं खेसारी लाल यादव की भोजपुरी फिल्म राजा राम की शूटिंग अयोध्या में हुई थी जबकि दिनेश लाल यादव की इस फिल्म “हे राम जी” की शूटिंग उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शुरू हुई है। देखने वाली बात ये भी होगी की क्या इस फिल्म की शूटिंग अयोध्या में की जाएगी या नहीं ? उत्तर प्रदेश के संगम नगरी प्रयागराज के झूसी इलाके में इस फिल्म की शूटिंग चल रही है। इसके अलावा, फिल्म की शूटिंग कई अन्य ऐतिहासिक स्थानों पर भी की जाएगी।
“हे राम जी” भोजपुरी फिल्म के स्टार कास्ट
इस फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो में दिनेश लाल यादव निरहुआ, ऋचा दीक्षित, नेहा तिवारी, गौरी शंकर, मन कुरेशी, जीत शर्मा, राजेश तोमर और हीरालाल यादव महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे।
“हे राम जी” भोजपुरी फिल्म के निर्माता निर्देशक
इस फिल्म के निर्देशक हैं दिनकर कपूर, प्रोड्यूसर हैं आशुतोष उपाध्याय, D.O.P हैं सरफराज खान, म्यूजिक डायरेक्टर हैं गुणवंत सेन। इस फिल्म के PRO हैं संजय भूषण पटियाला।
“हे राम जी” भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर कब आएगा ?
अभी हे राम जी भोजपुरी फिल्म की शूटिंग चल रही है अभी इस फिल्म का ट्रेलर आने में करीब करीब एक साल से ज्यादा का समय लग सकता है। लेकिन ट्रेलर या टीजर जब भी आएगा हम आप सभी को जानकारी जरूर देंगे।
“हे राम जी” भोजपुरी फिल्म की कहानी क्या है ?
इस फिल्म की कहानी के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं प्राप्त है लेकिन हमें ऐसा लगता है की फिल्म की कहानी भगवान राम पर ही आधारित होगी और इस फिल्म में दिनेश लाल यादव निरहुआ की मुख्य भूमिका है। धीरे धीरे इस फिल्म के बारे में और भी जानकारी प्राप्त होगी तो हम इसी पेज पर सारी जानकारी उपलब्ध कराएँगे। इस फिल्म के निर्देशक दिनकर कपूर ने बताया कि हे रामजी एक बिल्कुल नई और ताजगी भरी कहानी पर आधारित फिल्म है। फिल्म में इमोशन और एक्शन दोनों देखने को मिलेंगे, जो आजकल की भोजपुरी फिल्मों में काफी कम देखने को मिलता है।