विक्रांत सिंह के लिए “हानिकारक मेहरारू” बन गई हैं रितु सिंह, देखें फिल्म का ट्रेलर
Last Updated on April 23, 2024 by Priyanshi
23 अप्रैल को यूट्यूब पर विक्रांत सिंह और रितु सिंह की आनेवाली भोजपुरी फिल्म “हानिकारक मेहरारू” (Hanikarak Mehraru Bhojpuri Film) का ट्रेलर रिलीज किया गया है। इस फिल्म में रितु सिंह एक ऐसी महिला का किरदार निभा रही हैं जो शादी के बाद पढ़कर कलेक्टर बनना चाहती है लेकिन वह कैसे पूरे परिवार और समाज के लिए हानिकारक हो जाती है यही इस फिल्म में दिखाया गया है।
इस फिल्म की कहानी बहुचर्चित ज्योति मौर्या के मामले से मिलती जुलती है लेकिन पूरी तरह से वह कहानी नहीं है इस फिल्म का। फिल्म में विक्रांत सिंह एक साधारण परिवार से आते हैं और उनकी शादी रितु सिंह से हो जाती है जो और पढ़ना चाहती हैं और कलेक्टर बनना चाहती हैं।
एंटर 10 रंगीला यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है ट्रेलर
हानिकारिक मेहरारू भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर 23 अप्रैल को यूट्यूब चैनल एंटर 10 रंगीला पर रिलीज किया गया है। फिल्म का ट्रेलर 4 मिनट 22 सेकंड का है। ट्रेलर की सबसे खास बात यह है की इसमें सिर्फ एक गाना दिया गया है। फिल्म का ट्रेलर अच्छा है और शिक्षा के महत्त्व को दर्शाता है।
कब रिलीज होगी यह फिल्म?
वैसे तो इस फिल्म की रिलीज डेट अभी घोषित नहीं हुई है लेकिन ऐसी फिल्में टीवी पर बहुत जल्द रिलीज की जाती हैं। ऐसी फिल्मो को टीवी पर बहुत पसंद किया जाता है और आजकल विक्रांत सिंह राजपूत भी टीवी के एक पॉपुलर कलाकार बन गए हैं।
विक्रांत सिंह पति और रितु सिंह पत्नी की भूमिका में हैं
इस फिल्म के मुख्य कलाकार हैं – विक्रांत सिंह राजपूत और रितु सिंह, इस फिल्म के अन्य कलाकार हैं – महेश आचार्य, अमित शुक्ला, कंचन मिश्रा, करिश्मा मित्तल, ससिता रे, दीपिका सिंह, संतोष श्रीवास्तव, प्रिया दीक्षित, रोशनी कश्यप, साहिल शेख, शनि वर्मा और अन्य।
इश्तियाक शेख “बंटी” के निर्देशन में बनी है यह फिल्म
इस फिल्म का निर्देशन भोजपुरी के मशहूर डायरेक्टर इश्तियाक शेख “बंटी” ने किया है, इस फिल्म के अन्य सदस्य के नाम इस प्रकार हैं-
- निर्माता: विनय सिंह और अंशुमन सिंह
- निर्देशक: इश्तियाक शेख “बंटी”
- कार्यकारी निर्माता: सुभाष चौहान
- संगीत: साजन मिश्रा
- लेखक: शकील अहमद
- छायांकन: हेमन्त जयसवाल
- संकलन: सुवर्णा यादव
- नृत्य: कानू मुखर्जी
- कला: संजय कुमार
- प्रोडक्शन मैनेजर: जय मिश्रा
- वेशभूषा : नानू फैशन
हानिकारक मेहरारू भोजपुरी फिल्म की कहानी में क्या है ?
इस फिल्म की कहानी पारिवारिक और सामाजिक मुद्दे पर आधारित है। फिल्म में शिक्षा के महत्तव को दर्शाया गया है। फिल्म की कहानी बहुचर्चित ज्योति मौर्या के मामले पर आधारित है लेकिन पूरी तरह से नहीं। फिल्म में विक्रांत की शादी रितु सिंह से होती है। और शादी के कुछ ही दिन में रितु सिंह विक्रांत से कहती हैं की उनकी इच्छा आगे पढ़कर SDM बनने की है। लेकिन उनके घरवाले उन्हें पढ़ने नहीं देना चाहते। फिर विक्रांत सिंह अपने परिवार से बिना बताये रितु सिंह को पढ़ाते हैं।
उनका एडमिशन UPSC की कोचिंग के लिए करवाते हैं और जब फीस देने के लिए उनके पास फीस नहीं होती तो वे अपनी बाइक बेच कर अपनी पत्नी की फीस जमा करते हैं और उनकी यह मेहनत और त्याग रंग लाता है रितु सिंह UPSC की परीक्षा में टॉप करती हैं। अब उनका इंटरव्यू बाकी रहता है। लेकिन इसी बीच विक्रांत सिंह को पता नहीं क्या हो जाता है की वे अब रितु सिंह की पढाई से खुश नहीं रहते। और यहाँ तक की रितु की सारी किताबें जला देते हैं। अब वो ऐसा क्यों करते हैं और क्या रितु सिंह का इंटरव्यू हो पायेगा और क्या उन दोनों में सुलह हो पायेगी या नहीं ? इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए आपको यह फिल्म देखनी पड़ेगी।