घर परिवार भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर हुआ आउट, प्रवेश लाल और नीलम गिरी की भोजपुरी फिल्म
Last Updated on July 27, 2024 by Priyanshi
हैलो दोस्तों, आ रही है प्रवेश लाल यादव और नीलम गिरी की धमाकेदार भोजपुरी फिल्म घर परिवार। इस फिल्म का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर पहले ही आ चुका है और अब इस फिल्म का ट्रेलर २६ जुलाई को रिलीज होने जा रहा है एंटर१०रंगीला के यूट्यूब चैनल पर। इस फिल्म के मुख्य कलाकार हैं प्रवेश लाल यादव, नीलम गिरी, मनोज सिंह टाइगर, रितु सिंह, रम्भा साहनी और अन्य। यह फिल्म एक बाप और उसके बेटे और बहु के रिश्ते पर आधारित होने वाली है। फिल्म में बहु और बेटे का रोल किया है प्रवेश लाल यादव और नीलम गिरी ने जबकि बाप का रोल किया है मनोज सिंह टाइगर ने। इससे पहले इन दोनों की इज्जत घर और यू पी इकसठ लव स्टोरी ऑफ गाजीपुर भोजपुरी फिल्म भी आ चुकी है।
आइये जानते हैं इस फिल्म से जुड़ी हुई सारी जानकारी।
घर परिवार भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर कब रिलीज हुआ ?
इस फिल्म का ट्रेलर 26 जुलाई को Enterr10Rangeela यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। फिल्म का ट्रेलर अच्छा है जो आप सभी को भी पसंद आएगा। इस फिल्म का ट्रेलर 4 मिनट सेकंड का है। ट्रेलर में कई सारी बातें बताई गई हैं जो की फिल्म में देखनी पड़ेगी। ट्रेलर का वीडियो इस पेज पर हमने दिया हुआ है आप सभी देख सकते हैं।
घर परिवार भोजपुरी फिल्म की स्टार कास्ट में कौन कौन हैं ?
इस फिल्म की स्टार कास्ट में – प्रवेश लाल यादव, नीलम गिरी, मनोज टाइगर, ऋतु सिंह, रंभा शाहनी, पुष्पेंद्र राय, प्रेम दुबे, आर्यन बाबू, चाहत, आयुषी आदि शामिल हैं।
इस फिल्म के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और अन्य सदस्यों के नाम
इस फिल्म की सबसे खास बात ये हैं की फिल्म के मुख्य अभिनेता प्रवेश लाल यादव ही इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं। अन्य सदस्यों के नाम इस प्रकार हैं :
- निर्माता: प्रवेश लाल यादव
- निर्देशक: मंजुल ठाकुर
- कहानी एवं संवाद : अरबिन्द तिवारी
- पटकथा: मंजुल ठाकुर और अरबिंद तिवारी
- संगीत : प्रवेश लाल यादव
- गीतकार: प्यारे लाल यादव, अरबिन्द तिवारी
- छायाकार: सरफराज खान
- संपादक: प्रदीप यादव
- कोरियोग्राफर: एम.के गुप्ता “जॉय”
- पृष्ठभूमि: असलम सूरती
- डी.आई और वीएफएक्स: हमिंग बर्ड वीएफएक्स
- कला: नजीर शेख
- प्रोडक्शन मैनेजर: दिवाकर श्रीवास्तव और चंद्रकांत यादव
- प्रोमो संपादक: संतोष आर्य
- प्रचार-प्रसार : नरसु बहेरा (शक्ति कला)
- स्टील: खालिद रहमान
- ड्रेस डिजाइनर: विद्या – विष्णु
- साउंड डिज़ाइनर: कृष्णा विश्वकर्मा
- ध्वनि प्रभाव : देवराज विश्वाल
- पोस्ट प्रोडक्शन: 3 स्टूडियो
घर परिवार भोजपुरी फिल्म की कहानी क्या है ?
फिल्म की कहानी पूरी तरह से पारिवारिक है और आज के समय के परिवार के हालत को दर्शाती है। फिल्म में एक परिवार है जिसके मुखिया हैं मनोज सिंह टाइगर और उनके तीन बेटे हैं पुष्पेंद्र, प्रेम और प्रवेश लाल। पुष्पेंद्र और प्रेम की शादी हुई होती है जबकि प्रवेश की शादी नहीं हुई होती। मनोज सिंह टाइगर एक सेवानिवृत्त शिक्षक रहते हैं जिन्हे हर महीने पेंशन मिलती है।
दोनों बड़े भाई कुछ काम करते हैं और सारा कमाया हुआ पैसा लाके मनोज सिंह टाइगर को देते हैं जबकि प्रवेश लाल यादव यही BA कर रहे होते हैं और 5 साल से वे BA ही कर रहे होते हैं। गांव के सभी लोग मनोज सिंह टाइगर को कहते हैं की सबसे अच्छा परिवार आपका ही है जो की एक साथ रह रहा है नहीं तो बाकी के परिवार के लोग अलग अलग हो चुके हैं।
लेकिन मनोज सिंह के परिवार में भी छोटी छोटी बातों पर झगड़ा होता रहता है लेकिन अलग होने की नौबत अभी तक नहीं आई रहती। और फिर शुरू होता है दोनों बहुओं की वजह से परिवार में कलह। होता कुछ यूँ है की दोनों के पति जो पैसा कमाते हैं वे लाके अपने पिता को दे देते थे और जब उनको किसी चीज़ की जरुरत पड़ती थी तो उनके पास पैसे नहीं होते हैं।
उन दोनों औरतों को ऐसा लगता है की यदि वे अलग हो जायेंगे तो उन्हें पैसे की कमी नहीं होगी और इसलिए वे मनोज सिंह से अलग होने के लिए कह देती हैं। लेकिन परिवार में बटंवारा प्रवेश लाल यादव की शादी के बाद होगा ऐसा कहा जाता है। और फिर प्रवेश लाल की शादी नीलम गिरी से हो जाती है और जब नीलम इस घर में आती हैं तो वे सभी तीनो भाई अलग अलग हो जाते हैं लेकिन अलग होने के लिए मनोज सिंह कुछ शर्त रखते हैं। अब फिल्म में आगे क्या होगा यह आपको फिल्म देखने के बाद पता चलेगी।
देखें घर परिवार भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर वीडियो
घर परिवार भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर वीडियो नीचे दिया गया है आप सभी देखिये और बताइये की आप सबको यह ट्रेलर कैसा लगा ?