Bhojpuri Culture https://www.bhojpuriculture.in/ Thu, 17 Oct 2024 15:55:11 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.5 https://www.bhojpuriculture.in/wp-content/uploads/2023/10/Bhojpuri-Culture-favicon-150x150.png Bhojpuri Culture https://www.bhojpuriculture.in/ 32 32 जानें भोजपुरी की ये एक्ट्रेस कहाँ की रहने वाली हैं? https://www.bhojpuriculture.in/top-bhojpuri-actress-birth-places/ Thu, 17 Oct 2024 15:25:37 +0000 https://www.bhojpuriculture.in/?p=4088 Last Updated on October 17, 2024 by Priyanshi जानें भोजपुरी की ये एक्ट्रेस कहाँ की रहने वाली हैं नमस्कार दोस्तों आज हम आप सभी को बताने जा रहे हैं की जो भोजपुरी एक्ट्रेस के...

The post जानें भोजपुरी की ये एक्ट्रेस कहाँ की रहने वाली हैं? appeared first on Bhojpuri Culture.

]]>
Last Updated on October 17, 2024 by Priyanshi

जानें भोजपुरी की ये एक्ट्रेस कहाँ की रहने वाली हैं

नमस्कार दोस्तों आज हम आप सभी को बताने जा रहे हैं की जो भोजपुरी एक्ट्रेस के गानें और फिल्मे आप पसंद करते हैं वे किस राज्य और किस स्थान की हैं ? अगर आपको पता हैं तो अच्छी बात हैं लेकिन अगर नहीं पता तो ये जानकारी आपके काम की है।

आम्रपाली दूबे (Amrapali Dubey Birth Place)

Cheekh Bhojpuri Film Dinesh Lal Yadav and Amrapali Dubey

भोजपुरी की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक आम्रपाली दूबे जिन्हे भोजपुरी क्वीन कहा जाता है उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले की रहने वाली हैं। आम्रपाली दूबे भोजपुरी की सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाली एक्ट्रेस हैं।

अक्षरा सिंह (Akshara Singh Birth Place)

Akshara Singh

अक्षरा सिंह भी भोजपुरी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं। अक्षरा सिंह का जन्म महाराष्ट्र के मुंबई में हुआ है और वे भोजपुरी फिल्मो की वजह से इतनी पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। अक्षरा सिंह को भी भोजपुरी क्वीन कहा जाता है।

नीलम गिरी (Neelam Giri Birth Place)

 

neelam giri

वर्तमान समय की सबसे सुन्दर और पॉपुलर एक्ट्रेस की बात की जाय तो नीलम गिरी का नाम सबसे पहले आता है। और आपको बता दें की नीलम गिरी उत्तर प्रदेश के बलिया जिले की रहने वाली हैं। नीलम गिरी के गानें बहुत पॉपुलर होते हैं।

काजल राघवानी (Kajal Raghwani Birth Place)

Kajal Raghwani Biography and Filmography

भोजपुरी की एक और पॉपुलर एक्ट्रेस काजल राघवानी का जन्म गुजरात में हुआ है हालाकिं बहुत लोगो का मानना है की काजल मुंबई की रहने वाली है। काजल और खेसारी लाल यादव की जोड़ी से काजल राघवानी बहुत ही पॉपुलर हुई थी।

आस्था सिंह (Aastha Singh Birth Place)

Aastha Singh Top 5 Bhojpuri Songs-min

वर्तमान समय की सबसे ज्यादा हिट भोजपुरी गानें देने वाली एक्ट्रेस आस्था सिंह हैं। इन दिनों आस्था सिंह और पवन सिंह की जोड़ी जबरदस्त हिट गानें दे रही है। आपको बता दें की आस्था सिंह का जन्म उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में हुआ है।

सपना चौहान (Sapna Chauhan Birth Place)

सपना चौहान

सपना चौहान

खेसारी लाल यादव और सपना चौहान की जोड़ी को कौन नहीं जानता है। इस जोड़ी ने भोजपुरी के जबरदस्त हिट पे हिट गानें दिए थे। आजकल सपना चौहान खेसारी लाल यादव के अलावा अन्य कई भोजपुरी एक्टर के साथ काम कर रही है। आपको बता दें की सपना चौहान मंडी हिमाचल प्रदेश की रहने वाली हैं।

शिल्पी राघवानी (Shilpi Raghwani Birth Place)

Shilpi Raghwani

भोजपुरी की एक और ब्यूटीफुल एक्ट्रेस में से एक शिल्पी राघवानी का जन्म बिहार के भागलपुर जिले में हुआ है। शिल्पी राघवानी भोजपुरी की सबसे स्लिम एक्ट्रेस मानी जाती हैं।

आपको बता दें की भोजपुरी इंडस्ट्री में ज्यादातर एक्ट्रेस उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं जिनमे से आम्रपाली दूबे, अंजना सिंह, आस्था सिंह, पूनम दूबे और चांदनी सिंह जैसी टॉप एक्ट्रेस शामिल हैं।

आपको बता दें की भोजपुरी इंडस्ट्री में ज्यादातर एक्ट्रेस उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं जिनमे से आम्रपाली दूबे, अंजना सिंह, आस्था सिंह, पूनम दूबे और चांदनी सिंह जैसी टॉप एक्ट्रेस शामिल हैं।

इसके अलावा भोजपुरी इंडस्ट्री में साउथ से एक्ट्रेस मेघा श्री हैं, उत्तराखंड से श्वेता महारा और सृष्टि उत्तराखंडी हैं, कोलकाता से मोनालिसा हैं, नेपाल से नीता धुंगना हैं, और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से डायना खान और आकांक्षा पूरी ने एक फिल्म और एक गाना किया हुआ है।

The post जानें भोजपुरी की ये एक्ट्रेस कहाँ की रहने वाली हैं? appeared first on Bhojpuri Culture.

]]>
खेसारी लाल यादव की राजाराम भोजपुरी फिल्म का टीजर हुआ रिलीज https://www.bhojpuriculture.in/rajaram-bhojpuri-movie-teaser-khesari-lal-yadav/ Mon, 07 Oct 2024 19:37:51 +0000 https://www.bhojpuriculture.in/?p=4078 Last Updated on October 8, 2024 by Priyanshi खेसारी लाल यादव की बहुप्रतिक्षित भोजपुरी फिल्म राजाराम का टीजर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म का टीजर तो आ गया है लेकिन दर्शकों के मन...

The post खेसारी लाल यादव की राजाराम भोजपुरी फिल्म का टीजर हुआ रिलीज appeared first on Bhojpuri Culture.

]]>
Last Updated on October 8, 2024 by Priyanshi

खेसारी लाल यादव की बहुप्रतिक्षित भोजपुरी फिल्म राजाराम का टीजर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म का टीजर तो आ गया है लेकिन दर्शकों के मन में बहुत सारे सवाल छोड़ गया है। इस टीजर में आपको कुछ भी समझ नहीं आने वाला है। फिल्म में खेसारी लाल यादव राम की भूमिका में तो नजर आ रहे हैं लेकिन एक अन्य रोल में भी नजर आ रहे हैं जो की साधारण आदमी का है। अब कैसी कहानी है इस फिल्म राजाराम की यह तो बाद में ही पता चलेगा। हो सकता है की फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद कहानी का कुछ अंदाजा लगाया जा सके।

Raja Ram bhojpuri Movie all Information

चलिए कोई बात नहीं कहानी के बारे में बाद में चर्चा कर लेंगे लेकिन एक बात हो है इस फिल्म की यह फिल्म अच्छी लग रही है। फिल्म के टीजर देखने के बाद कोई बिलकुल नहीं कह सकता की ये भोजपुरी फिल्म है, सिर्फ नम्रता मल्ला वाले सीन को अगर छोड़ दिया जाय तो। नम्रता मल्ला को तो आप सभी जानते ही होंगे, जो की अपने बोल्ड लुक के कारण हमेशा चर्चा में रहती हैं, वही नम्रता इस फिल्म में एक गाने में दिखाई दे रही हैं। हमें ऐसा लगता है की नम्रता का इस फिल्म में होना इतना जरुरी नहीं था, लेकिन यह बात हम इस फिल्म को देखने के पहले नहीं कह सकते, क्योकिं हो सकता है की उनका इस फिल्म में गाना करना कहानी का एक पार्ट हो, खैर इन बातों को छोड़ते हैं और देखते हैं राजा राम भोजपुरी फिल्म की बाकी जानकारी।

अयोध्या में हुई है फिल्म राजाराम की शूटिंग

आप सभी को बता दें की इस फिल्म की शूटिंग अयोध्या में पिछले वर्ष विजय दशमी के दिन के आसपास की गई थी। क्योंकि इस फिल्म की शूटिंग के समय की वीडियो हमने देखी थी जो अयोध्या में हो रही थी। और उसमे हमने देखा था की खेसारी लाल यादव राम बने थे, राहुल शर्मा लक्ष्मण बने थे और सोनिका गौड़ा माता सीता के किरदार में थी। और उस दौरान की शूटिंग का फुटेज इस फिल्म में शामिल किया गया है। और तभी से इस फिल्म की शुटिंन्ग हो रही थी और अब यह फिल्म बनकर तैयार है और रिलीज होने वाली भी है।

कब रिलीज होगी राजाराम भोजपुरी फिल्म ?

अभी इस फिल्म के रिलीज होने के बारे में कोई जानकारी तो नहीं मिली है लेकिन ऐसा लगता है की यह फिल्म या तो विजयदशमी पर रिलीज होगी या फिर दिवाली पर और इन दोनों पर नहीं हुई तो छठ पूजा पर तो जरूर रिलीज कर दी जाएगी। रिलीज डेट और ट्रेलर जब भी आएगा तो हम आप सभी को जरूर जानकारी देंगे।

राजा राम भोजपुरी फिल्म खेसारी लाल यादव के सभी कलाकारों के नाम

  • खेसरी लाल यादव – श्री राम के रोल में
  • सोनिका गोडवा – माता सीता के रोल में
  • सपना चौहान –
  • राहुल शर्मा -लक्ष्मण के रोल में
  • आर्या बब्बर
  • आकांशा पुरी
  • नम्रता मल्ला
  • संजय पांडेय
  • अमित शुक्ला
  • सुबोध सेठ
  • विनोद मिश्रा
  • दीपक सिन्हा
  • रोहित सिंह मटरू
  • के के गोस्वामी
  • संजय महानंद
  • जे पी सिंह
  • संजीव मिश्रा
  • डॉ. यादवेन्द्र यादव
  • सी पी भट्ट
  • शम्भू राणा
  • नरेंद्र श्रीवास्तव
  • अरविन्द तिवारी
  • श्याम नारायण श्रीवास्तव
  • राज मौर्य

फिल्म राजाराम से भोजपुरी में डेब्यू कर रहे हैं एक्टर आर्या बब्बर

आपको बता दें की इस फिल्म में आर्या बब्बर जो की पंजाबी और हिंदी फिल्मों के एक्टर हैं भोजपुरी सिनेमा में डेब्यू करने जा रहे हैं। आर्या बब्बर मशहूर अभिनेता राज बब्बर के बेटे हैं। राजाराम भोजपुरी फिल्म में आर्या एक विलेन के रोल में नजर आएंगे।

आर्या के अलावा एक और एक्ट्रेस मॉडल भोजपुरी सिनेमा में पहलीबार काम करने जा रही हैं और इनका नाम है आकांक्षा पुरी, आकांक्षा बिग बास में भी आ चुकी है और इस फिल्म में वे एक आइटम सांग में नजर आ रही हैं जिसका नाम है जुम्मा चुम्मा जो की अमिताभ बच्चन की फिल्म का बहुत ही मशहूर गाना है।

कौन हैं राजाराम भोजपुरी फिल्म के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और अन्य लोग?

इस फिल्म के सभी सदस्य कुछ इस प्रकार हैं

  • निर्माता: पराग पाटिल और आर.आर. प्रिंस
  • निर्देशक:-पराग पाटिल
  • लेखक:-अरविंद तिवारी
  • छायाकार:- आर आर प्रिंस
  • गीत एवं संगीत: कृष्णा बेदर्दी/सुभम सिंह/विनय विनायक
  • लड़ाई:- साओलिन मल्लेश, श्री श्रेष्ठ
  • कोरियोग्राफर: कनु मुखर्जी, रामजी लामिछाने, सूरज कटोच
  • सहायक कोरियोग्राफर: सोनू प्रीतम
  • कला:- पवन राजा
  • पोशाक:- विद्या-विष्णु
  • मेकअप:-बबलू पांडे
  • हेयर ड्रेसर:-नरगिस
  • स्टिल फ़ोटोग्राफ़र:-पंकज सिंह
  • हवाई छायाकार – विनय शर्मा
  • दूसरे छायाकार :- सूरज यादव
  • एसोसिएट डायरेक्टर:- अमरेश आनंद/नीतीश आर यादव
  • कार्यकारी रचनात्मक निदेशक:-चिराग दत्ता कश्यप
  • कार्यकारी निर्माता:-अखिलेश राय
  • पोस्ट प्रोडक्शन: ऑडियोलैब (सतीश पुजारी)
  • डी. आई. :- इंदर यादव
  • वीएफएक्स:- इंदर यादव/सुजीत चौधरी
  • बैकग्राउंड म्यूजिक:-असलम श्रुति
  • पुरुष गायक:-खेसारी लाल यादव, सुभम सिंह
  • महिला गायिका:-प्रियंका सिंह, सिल्पी राज
  • साउंड डिजाइनिंग एवं मिक्सिंग :- धीरज पुजारी
  • Sfx:- धीरज पुजारी और अभिषेक कदम

देखें राजाराम भोजपुरी फिल्म का टीजर वीडियो

The post खेसारी लाल यादव की राजाराम भोजपुरी फिल्म का टीजर हुआ रिलीज appeared first on Bhojpuri Culture.

]]>
माँ भवानी (आम्रपाली दूबे और स्मृति सिन्हा की) भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज https://www.bhojpuriculture.in/maa-bhawani-bhojpuri-film-amrapali-dubey-all-information/ Mon, 16 Sep 2024 17:34:11 +0000 https://www.bhojpuriculture.in/?p=4063 Last Updated on September 18, 2024 by Priyanshi माँ भवानी एक भोजपुरी फिल्म का नाम है जिसका ट्रेलर 17 सितम्बर को रिलीज किया गया है। इस फिल्म में आम्रपाली दूबे और स्मृति सिन्हा मुख्य...

The post माँ भवानी (आम्रपाली दूबे और स्मृति सिन्हा की) भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज appeared first on Bhojpuri Culture.

]]>
Last Updated on September 18, 2024 by Priyanshi

Maa Bhawani Bhojpuri Film Amrapali Dubey and Smriti Sinha

माँ भवानी एक भोजपुरी फिल्म का नाम है जिसका ट्रेलर 17 सितम्बर को रिलीज किया गया है। इस फिल्म में आम्रपाली दूबे और स्मृति सिन्हा मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म नवरात्री पर रिलीज की जाएगी। इस फिल्म में माँ दुर्गा की महिमा के बारे में बताया गया है। आइये जानते हैं इस फिल्म की सारी जानकारी जैसे की फिल्म कब रिलीज होगी, फिल्म की स्टार कास्ट, फिल्म की कहानी इत्यादि के बारे में।

माँ भवानी भोजपुरी फिल्म के ट्रेलर की जानकारी

इस फिल्म का ट्रेलर 17 सितम्बर को इंटर10रंगीला यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। फिल्म का ट्रेलर अच्छा है और नवरात्री को ध्यान में रखकर इस फिल्म का निर्माण हुआ है। जिसमे माँ भवानी की महिमा को दिखाया गया है। माँ भवानी माँ दुर्गा को ही कहा जाता है। इस फिल्म में स्मृति सिन्हा माँ भवानी के किरदार में हैं और वे हमेशा आम्रपाली दूबे की सहायता करती हैं। फिल्म का ट्रेलर कुल 3 मिनट 19 सेकंड का है।

माँ भवानी भोजपुरी फिल्म की रिलीज डेट

यह फिल्म शायद इसी नवरात्री में टेलीविजन पर रिलीज की जाएगी वो भी इंटर१०रंगीला टीवी चैनल पर।

माँ भवानी भोजपुरी फिल्म की स्टार कास्ट की जानकारी

इस फिल्म की स्टार कास्ट में आम्रपाली दुबे, स्मृति सिन्हा, अंशुमान सिंह राजपूत, अवधेश मिश्रा, अयाज खान, अनीता रावत, खुशबू यादव, रंजीत सिंह और अन्य कलाकारों ने काम किया है। बाल कलाकार: सृष्टि मिश्रा और श्रेया

माँ भवानी भोजपुरी फिल्म के निर्देशक, निर्माता और अन्य सदस्य

बैनर: यशी फिल्म्स प्रा. लिमिटेड म्यूजिक ऑन: Enterr10 रंगीला निर्माता: पंकज तिवारी और अमित कुमार गुप्ता कहानी, संगीत और निर्देशक: रजनीश मिश्रा गीत: रजनीश मिश्रा, प्रफुल्ल तिवारी छायांकन: सुनील दत्तात्रेय अहेर संकलन : प्रीतम नाइक नृत्य: संजय कोर्बे एक्शन: टीनू वर्मा कला: राजीव शर्मा पार्श्व संगीत: अप्रतिम त्रिपाठी क्रिएटिव हेड: कुमार देव सिंह ज्योति कार्यकारी निर्माता: अनिल कुमार सिंह कॉस्ट्यूम: कविता-सुनीता पोस्ट प्रोडक्शन: आई फोकस असिस्टेंट डायरेक्टर: सुजीत के आर भट्ट प्रोडक्शन कंट्रोलर: हसमू शेख पी.आर.ओ: रंजन सिन्हा स्टिल: कुबेर डिजाइनर: नर्सू

माँ भवानी भोजपुरी फिल्म की कहानी

इस फिल्म की कहानी के बारे में बात करें तो फिल्म में माँ भवानी के किरदार में हैं स्मृति सिन्हा। आम्रपाली दूबे के माता पिता दोनों की एक रोड एक्सीडेंट में मौत हो जाती है। तब आम्रपाली दूबे छोटी बच्ची ही रहती हैं। माता पिता के मरने के बाद आम्रपाली दूबे को उनकी चाची या फिर बड़ी माँ ही पालती हैं जिनकी खुद की एक बच्ची रहती है, वह बच्ची आम्रपाली दूबे से छोटी रहती है जिसे आम्रपाली छोटी कहकर बुलाती हैं।

आम्रपाली को बचपन से ही उस औरत ने ताने मारना, घर के सारे काम करवाना इत्यादि करना शुरू कर दिया था। आम्रपाली दूबे जब छोटी थी तो उनकी माँ ने उन्हें माँ भवानी का एक लॉकेट पहनाया था जिसको पहनने के बाद आम्रपाली दूबे के ऊपर माँ भवानी (स्मृति सिन्हा) की कृपा हमेशा रहती थी। जब भी आम्रपाली दूबे किसी भी कष्ट में होती तो माँ भवानी उनकी मदद करती और उन्हें कष्ट से बाहर निकालती।

जब आम्रपाली बड़ी हुई तो छोटी की शादी की बात होने लगी और अंशुमान सिंह राजपूत जो की इस फिल्म में मुख्य एक्टर हैं उन्होंने आम्रपाली को पहले ही पसंद कर लिया था लेकिन जब वे आम्रपाली के घर आये आम्रपाली को देखने तो वहां पर आम्रपाली को न दिखाकर छोटी को दिखाया गया ताकि अंशुमान छोटी को पसंद करके शादी कर लें।

लेकिन अंशुमान ने कहा की जिसको मैं पसंद करता हूँ वो ये लड़की नहीं है और फिर छोटी आम्रपाली को अंशुमान के सामने लाती है और फिर दोनों की शादी कर दी जाती है। उधर अंशुमान की माँ यानि की आम्रपाली की सास इस शादी से बिलकुल खुश नहीं रहती और वह चाहती है की इन दोनों का मिलन न होने पाए जिसके लिए वह हमेश कुछ न कुछ नाटक करती रहती हैं जिससे की वे दोनों एक साथ न सो पाए, लेकिन हर बार माँ भवानी की कृपा से आम्रपाली बच जाती।

अंशुमान की माँ एक बाबा का सहारा लेती हैं और वे बाबा बने हैं अवधेश मिश्रा जो की जादू टोन और टोटके करने उन दोनों को अलग करने की कोशिश करते रहते हैं। और इसी क्रम में वे कुछ भभूत मिला हुआ दूध देते हैं जिसको अंशुमान पी लेते हैं और उनको लकवा मार देता है, उनके हाथ पैर काम नहीं करते।

इतना सब कुछ के बाद ही उनकी सास नहीं रूकती और आम्रपाली के पेट में पल रहे बच्चे को मारने के लिए वह जहर मिला हुआ लड्डू आम्रपाली को खिला देती है जिससे उनका बच्चा पेट में ही मर जाता है लेकिन माँ भवानी के आशीर्वाद से वह बच्चा फिर से अच्छा हो जाता है। बाबा को पता चल जाता है की आम्रपाली के ऊपर किसी देवी की शक्ति काम कर रही है। और वह चाहता है की आम्रपली की मौत हो जाए जिससे देवी की शक्ति से छुटकारा मिल जाय और इसी वजह से वे उन दोनों के ऊपर वे कुछ गुंडों से हमला करवाते हैं। हमले में आम्रपाली दूबे को चाकू मार देते हैं और अंशुमान को भी वे लोग बहुत पीटते हैं जिससे माँ भवानी यह सब देखकर बहुत गुस्सा हो जाती हैं और वे आम्रपाली के अंदर समां जाती हैं और फिर सबकी पिटाई करती हैं। बाद में बाबा माँ भवानी से क्षमा मांगता है। फिल्म में आगे भी बहुत कुछ होता है जो आपको इस फिल्म को देखने के बाद पता चल पायेगा।

देखें माँ भवानी भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर

इस फिल्म के ट्रेलर का वीडियो नीचे दिया गया है-

The post माँ भवानी (आम्रपाली दूबे और स्मृति सिन्हा की) भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज appeared first on Bhojpuri Culture.

]]>
इस यूट्यूब चैनल पर देखें रंग दे बसंती भोजपुरी फिल्म खेसारी लाल यादव की https://www.bhojpuriculture.in/rang-de-basanti-bhojpuri-movie-released-on-youtube/ Mon, 16 Sep 2024 15:16:54 +0000 https://www.bhojpuriculture.in/?p=4052 Last Updated on September 16, 2024 by Priyanshi इस यूट्यूब चैनल पर देखें रंग दे बसंती भोजपुरी फिल्म खेसारी लाल यादव की (Rang De Basanti Bhojpuri Movie Released on YouTube) खेसारी लाल यादव की...

The post इस यूट्यूब चैनल पर देखें रंग दे बसंती भोजपुरी फिल्म खेसारी लाल यादव की appeared first on Bhojpuri Culture.

]]>
Last Updated on September 16, 2024 by Priyanshi

Rang De Basanti Bhojpuri Film Download

इस यूट्यूब चैनल पर देखें रंग दे बसंती भोजपुरी फिल्म खेसारी लाल यादव की (Rang De Basanti Bhojpuri Movie Released on YouTube)

खेसारी लाल यादव की अब तक की सबसे बड़ी भोजपुरी फिल्म रंग दे बसंती यूट्यूब पर रिलीज कर दी गई है। इस फिल्म ने पहले सिनेमाघरों में लोगो का खूब मनोरंजन किया और फिर टीवी पर भी लोगों का मन मोहा और अब जाकर यह फिल्म यूट्यूब पर उपलब्ध है। यूट्यूब पर भी इस फिल्म को लोग बहुत प्यार दे रहे हैं। और यह फिल्म अब तक यूट्यूब पर 5 मिलियन से ज्यादा का व्यूज प्राप्त कर चुकी है। आइये जानते हैं रंग दे बसंती भोजपुरी फिल्म से जुड़ी सारी जानकारी।

यूट्यूब पर कब रिलीज हुई रंग दे बसंती भोजपुरी फिल्म ?

खेसारी लाल यादव की यह फिल्म 14 सितम्बर को यूट्यूब पर रिलीज की गई है। और अब तक इस फिल्म को करीब 5 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। यह फिल्म SRK म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज की गई है। हमने इस फिल्म का पूरा वीडियो नीचे दिया हुआ है आप सभी इस पेज पर भी इस फिल्म को देख पाएंगे। इस फिल्म को भोजपुरी दर्शक बहुत पसंद कर रहे हैं। क्योकिं इस फिल्म में खेसारी लाल यादव का एक अलग अंदाज नजर आ रहा है। इस फिल्म में खेसारी लाल यादव ने जबरदस्त एक्शन किया है जो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है।

जब यह फिल्म सिनेमाघर में रिलीज की गई थी तभी इस फिल्म के थिएटर हॉउसफुल जा रहे थे। और अब यह फिल्म यूट्यूब पर आ गई है और इसके व्यूज तो बढ़ते हो चले जायेंगे। आपको बता दें की खेसारी लाल यादव की यह भोजपुरी फिल्म एक देश प्रेम पर आधारित है जिसमे खेसारी लाल कई सारे किरदार में नजर आ रहे हैं।

इस फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में खेसारी लाल यादव के अलावा रति पांडे, डायना खान, अमिताभ भट्टाचार्य, फ़िरोज़ खान, मास्टर ऋषभ यादव, राज प्रेमी, मीर सरवर, अमित तिवारी, समर्थ चतुर्वेदी, प्रकाश जैस, सोनू पांडे, ज्योति कलश, संजय महानंद, रीना रानी, ​​रिंकू भारती, रितु चौहान, नेहा पाठक, खुशबू यादव, संजय वर्मा, अखिलेश कुमार, सूर्या द्विवेदी, निकिता भारद्वाज, आशीष यादव, राज सिंह राजपूत, चंद्रकांत यादव इत्यादि लोग काम कर रहे हैं।

भोजपुरी फिल्म रंग दे बसंती वर्ष 2024 की सबसे बड़ी और पॉपुलर भोजपुरी फिल्मों में से एक है। इस फिल्म के निर्देशक हैं प्रेमांशु सिंह और निर्माता हैं रोशन सिंह, सह-निर्माता: शर्मिला आर सिंह, संगीत दिया है ओम झा और कृष्णा बेदर्दी ने, गीत लिखे हैं प्यारे लाल यादव, अरबिंद तिवारी, राकेश निराला, डॉ. कृष्णा एन शर्मा, कृष्णा बेदर्दी, सत्या सावरकर ने। डीओपी हैं वासु, इस फिल्म के गाने के गायक हैं दलेर मेहंदी, कैलाश खेर, ऋचा शर्मा, खेसरी लाल यादव, कल्पना, इंदु सोनाली, प्रियंका सिंह, जितेश शंकर, संध्या सरगम, अंकिता मिश्रा परब और अन्य लोग। फिल्म के सम्पादक हैं जीतेन्द्र सिंह “जीतू”, लेखक हैं मनोज के कुशवाहा और कोरियोग्राफर हैं रिकी गुप्ता।

कैसी है रंग दे बसंती भोजपुरी फिल्म की कहानी ?

इस फिल्म की कहानी के बारे में हम आप सभी को कुछ नहीं बताएँगे ताकि आप सभी इस फिल्म को खुद ही देखें और आपको आनंद भी आये। तो नीचे इस फिल्म का पूरा वीडियो दिया गया है आप सब देखिये और आनंद लीजिये।

देखें रंग दे बसंती भोजपुरी फिल्म

ये रही रंग दे बसंती की पूरी फिल्म-

The post इस यूट्यूब चैनल पर देखें रंग दे बसंती भोजपुरी फिल्म खेसारी लाल यादव की appeared first on Bhojpuri Culture.

]]>
भूत मंडली भोजपुरी फिल्म की शूटिंग जोरो शोरो से चल रही है, दिनेश लाल और आस्था सिंह हैं लीड रोल में https://www.bhojpuriculture.in/bhoot-mandali-bhojpuri-film-shooting/ Sun, 15 Sep 2024 19:33:27 +0000 https://www.bhojpuriculture.in/?p=4038 Last Updated on September 16, 2024 by Priyanshi भूत मंडली दिनेश लाल यादव निरहुआ और आस्था सिंह की आने वाली भोजपुरी फिल्म का नाम है। इस फिल्म की शूटिंग सितम्बर में शुरू हुई थी...

The post भूत मंडली भोजपुरी फिल्म की शूटिंग जोरो शोरो से चल रही है, दिनेश लाल और आस्था सिंह हैं लीड रोल में appeared first on Bhojpuri Culture.

]]>
Last Updated on September 16, 2024 by Priyanshi

Bhoot Mandali Bhojpuri Movie Shooting

भूत मंडली दिनेश लाल यादव निरहुआ और आस्था सिंह की आने वाली भोजपुरी फिल्म का नाम है। इस फिल्म की शूटिंग सितम्बर में शुरू हुई थी और अभी तक चल रही है। फिल्म में इन दोनों के अलावा और भी कई बड़े कलाकार शामिल हैं जिनके नाम हम नीचे बता रहे हैं। फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में अभी चल रही है।

आपको बता दें की दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ भोजपुरी की जबरदस्त एक्ट्रेस आस्था सिंह की यह पहली भोजपुरी फिल्म है। दिनेश लाल यादव निरहुआ की फिल्मो में ज्यादातर आम्रपाली दूबे ही रहती हैं लेकिन इस फिल्म में आम्रपाली दूबे नहीं हैं। फिल्म के नाम से ही पता चल रहा है की फिल्म में भूत तो होगा ही और शूटिंग के सेट से जो वीडियो वायरल हुए हैं उनको देखने के बाद हम ये पहले ही बता रहे हैं की आस्था सिंह ही भूत बनी हैं और दिनेश लाल यादव एक आदिवासी जो की जंगल में रहते हैं के किरदार में दिख रहे हैं।

इस फिल्म का नाम है भूत मंडली जिसको निर्देशित कर रहे हैं परवीन गुडरी और इस फिल्म के निर्माता हैं गौतम शाह, लेखक हैं इंद्रजीत सिंह और प्रोडक्शन कंट्रोलर हैं महेश उपाध्याय। इन सभी ने मिलकर एक बेहतरीन फिल्म का निर्माण किया है जो की जल्द ही आप सभी के सामने आएगी।

Bhoot Mandali Bhojpuri Movie Shooting

इस फिल्म के स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में जैसा की हमने बताया दिनेश लाल यादव निरहुआ और आस्था सिंह मुख्य भूमिका में हैं इनके अलावा फिल्म में संजय पांडेय, मनोज सिंह टाइगर, रिचा दीक्षित, देव सिंह, मंतोष कुमार, अनूप अरोरा, अजय सूर्यवंशी, बबलू खान और नमिता ने काम किया है। ये सभी कलाकार भोजपुरी इंडस्टी के मझे हुए कलाकार हैं जो की अपनी एक्टिंग से किसी भी फिल्म में जान डाल सकते हैं। तो इस फिल्म को देखना भी दिलचस्प रहेगा क्योकिं इतने सारे अच्छे कलाकार आज कल की फिल्मो में ज्यादातर नहीं रहते।

फिल्म की शूटिंग की वीडियो देखने के बाद हमें मनोज सिंह टाइगर भी एक आदिवासी के रोल में लगे जैसा की दिनेश लाल यादव दिख रहे थे। ऐसा लगता है की यह फिल्म किसी जंगल जैसे इलाके में शूट की जा रही है क्योकिं शूटिंग लोकेशन पर हमें ढेर सारे पेड़ दिखाई दे रहे थे।

फिल्म की शूटिंग का पैकप होने पर मनोज सिंह टाइगर, संजय पांडेय, आस्था सिंह, नमिता और छोटे आर्यन बाबू खूब मस्ती करते हुए भी दिख रहे हैं वे लोग रात के 2 बजे किसी सड़क के किनारे रूककर चाय पी रहे हैं और खूब मस्ती कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग जौनपुर के सरकोनी नाम की जगह पर हो रही थी।

Bhoot Mandali Bhojpuri Movie Shooting

अब बात कर लेते हैं की इस फिल्म का ट्रेलर कब आएगा और कब यह फिल्म रिलीज होगी ?

तो बता दें की भूत मंडली की शूटिंग अभी चल रही है, अभी इस फिल्म को फिल्माने पर ही जायदा जोर दिया जा रहा हैं ताकि फिल्म की शूटिंग अच्छे तरीके से हो पाए और फिर जाकर कहीं इस फिल्म के फर्स्ट लुक, ट्रेलर या रिलीज के बारे में सोचा जायेगा। अभी इस फिल्म के ट्रेलर को आने में करीब करीब छह महीने से ज्यादा का समय लगेगा। तो तब तक हम और आप इंतज़ार करेंगे की इस फिल्म का ट्रेलर आये और हमें एक अच्छी फिल्म देखने को मिले।

The post भूत मंडली भोजपुरी फिल्म की शूटिंग जोरो शोरो से चल रही है, दिनेश लाल और आस्था सिंह हैं लीड रोल में appeared first on Bhojpuri Culture.

]]>
क्रांतिकारी बहू बनकर आ गई हैं काजल राघवानी – फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज https://www.bhojpuriculture.in/krantikari-bahu-bhojpuri-film-trailer-out/ Sun, 15 Sep 2024 18:35:19 +0000 https://www.bhojpuriculture.in/?p=4031 Last Updated on September 16, 2024 by Priyanshi काजल राघवानी की एक और छोटे परदे की भोजपुरी फिल्म आ गई है जिसका नाम है क्रांतिकारी बहू। इस फिल्म में काजल राघवानी एक ऐसी बहू...

The post क्रांतिकारी बहू बनकर आ गई हैं काजल राघवानी – फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज appeared first on Bhojpuri Culture.

]]>
Last Updated on September 16, 2024 by Priyanshi

काजल राघवानी की एक और छोटे परदे की भोजपुरी फिल्म आ गई है जिसका नाम है क्रांतिकारी बहू। इस फिल्म में काजल राघवानी एक ऐसी बहू का किरदार निभा रही हैं जो की हर एक महिला की परेशानी को सुनती हैं और दूर भी करती हैं। फिल्म में वे एक देवी के रूप में गांव वालो के द्वारा पूजी भी जाती हैं। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया हैं। फिल्म ड्रामा और कॉमेडी पर आधारित है जो की दर्शकों को एक अच्छा मनोरंजन देगी। आइये देखें इस फिल्म की सम्पूर्ण जानकारी इस पेज पर।

13 सितम्बर को इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है

क्रांतिकारी बहू भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर 13 सितम्बर को B4U भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। फिल्म के ट्रेलर को हमने बारीकी से देखा है और देखने के बाद हमें यह ट्रेलर बहुत अच्छा लगा। सबसे खास बात इस फिल्म की कहानी की है जो की महिलाओं की समस्याओं को दिखाती है और एक महिला द्वारा उन सभी समस्या का समाधान भी किया जाता है। क्योकिं अब तक का समाज पुरुष प्रधान समाज रहा है और इस समाज में महिलाओं के ऊपर हमेशा से ही अत्याचार किया गया है।

फिल्म का ट्रेलर लगभग 4 मिनट का है जो की फिल्म की कहानी को बखूबी बयां करता है, ट्रेलर का वीडियो इस पेज पर नीचे दिया गया है। इस फिल्म की शूटिंग पिछले साल ही कर ली गई थी और फिल्म का ट्रेलर अब जाकर रिलीज किया गया है।

कब रिलीज होगी क्रांतिकारी बहू भोजपुरी फिल्म ?

अभी इस फिल्म के रिलीज करने की जानकारी नहीं प्राप्त है, जैसा की इस फिल्म का डिजिटल पार्टनर B4U भोजपुरी चैनल है तो फिल्म को इसी चैनल पर टीवी पर सबसे पहले रिलीज किया जायेगा और फिर यूट्यूब पर भी इसी यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जायेगा। तो अगर आपको इस फिल्म को देखना है तो B4U भोजपुरी का टीवी चैनल देखते रहें क्योकिं सबसे पहले यह फिल्म इसी चैनल पर रिलीज की जाएगी।

देखें क्रांतिकारी बहू भोजपुरी फिल्म के स्टार कास्ट

इस फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में – काजल राघवानी , प्रशांत सिंह, कंचन मिश्रा, गोपाल चव्हाण, विद्या सिंह, निशा सिंह, बबिता सिंह, प्रेम दुबे, पुष्पेंद्र राय, स्वीटी सिंह, वंदना दुबे और निशा तिवारी ने काम किया है। फिल्म में काजल राघवानी और प्रशांत सिंह मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में ये दोनों पति पत्नी का रोल कर रहें हैं।

देखें क्रांतिकारी बहू भोजपुरी फिल्म के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और अन्य लोगो की जानकारी

  • निर्देशक – मंजुल ठाकुर
  • कांसेप्ट – संदीप सिंह
  • पटकथा – मंजुल ठाकुर , अरविन्द तिवारी
  • कथा , व संवाद – अरविन्द तिवारी
  • संगीतकार- ओम झा
  • गीतकार – प्यारे लाल यादव , अरबिंद तिवारी , रामजनम सिंह
  • मुख्य सहायक निर्देशक – पार्थ मिश्रा
  • संकलन – नागेंद्र यादव
  • पोस्ट प्रोडक्शन – ऑय विज़न
  • छायांकन- सुनील आहेर
  • कोरियोग्राफर – पप्पू खन्ना
  • आर्ट डायरेक्टर – नज़ीर शेख
  • निर्माता – संदीप सिंह, मंजुल ठाकुर
  • म्यूजिक,सॅटॅलाइट और डिजिटल पार्टनर – B4U भोजपुरी

देखें क्रांतिकारी बहू भोजपुरी फिल्म की कहानी क्या है ?

इस फिल्म की कहानी शुरू होती है काजल राघवानी की शादी से जो की प्रशांत सिंह से होने जा रही है। शादी में दहेज की मांग रहती है जो की पूरी नहीं हो पाती। और लड़के वाले लड़की को ले नहीं जा रहे थे। उनका कहना था की जब तक दहेज पूरा नहीं मिल जाता तबतक हम विदाई नहीं करेंगे। यह सब बात सुनकर काजल के पिता जी की तबियत खराब हो जाती है जिससे उन सबको विदाई करवानी ही पड़ती है।

जब काजल अपने ससुराल पहुँचती हैं तो उनकी सास उन्हें गरीब बाप की बेटी कहकर बुलाती है और कुछ दिनों में उन्हें तलाक के पेपर पर साइन करने को भी कहती है। इस पर काजल को गुसा आ जाता है और वे अपनी सास को रात में चुपके से दो तीन डंडे मार देती हैं ताकि उनको कुछ समझ आये। लेकिन एक दिन काजल के पति पूरे परिवार के सामने काजल को थप्पड़ मार देते हैं।

काजल की 2 जेठानी भी रहती हैं जिनके पति भी उनके ऊपर चाहे जब हाथ उठा देते हैं। और उनकी दोनों जेठानी अपनी सास को जमीन, जायदाद और गहनों के लिए उन पर हाथ उठा देती हैं। तो मतलब महिलाओं पर हर कोई हाथ उठा देता है। और यह सब देखकर काजल निश्चय करती हैं की महिलाओं पर यह अत्याचार तब तक समाप्त नहीं होगा जबतक की कोई क्रांति नहीं होगी और फिर वे बनती हैं क्रांतिकारी बहू जो की रात में निकलती है एकदम बहू की तरह सज धज के और जिस महिला के ऊपर जो पुरुष जुल्म कर रहा होता है उसको वे सबक सिखाती हैं।

और जिस को वे पीटती हैं उसके पास क्रांतिकारी बहू का एक कार्ड छोड़ती हैं जिसमे उसको पीटने का कारण लिखा होता है और आगे ऐसा न करने की धमकी भी लिखी होती है। गांव की महिलाएं अपनी परेशानी एक चिट्टी में लिखकर गांव में हर जगह लगे हुए चिट्टी वाले बॉक्स में डाल देती थी और क्रांतिकारी बहू यानी की काजल राघवानी उनको निकाल कर पढ़कर उनके घर जाकर जो की उनको परेशान करता था उनको पीटकर ठीक कर देती थी।

क्रांतिकारी बहू सिर्फ मर्दों को ही नहीं सुधारती थी बल्कि उन महिलाओं को भी सुधारती थी जो बेवजह अपने सास ससुर को परेशान करती थी और उन लड़कियों को भी सुधारती थी जो बुरी संगत में फस गई थी। लेकिन सबकी परेशानी को वे ठीक कर रही थी और उनकी परेशानी को कोई भी ठीक नहीं कर रहा था। क्योकिं उनके पति भी उनको दहेज के लिए हमेशा कोसते रहते थे। अब क्या क्रांतिकारी बहू अपनी परिशानी का हल खुद निकलेंगी या आगे क्या होगा ? यह सब आपको फिल्म देखने के बाद पता चल जायेगा।

देखें क्रांतिकारी बहू भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर

 

The post क्रांतिकारी बहू बनकर आ गई हैं काजल राघवानी – फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज appeared first on Bhojpuri Culture.

]]>
हाथी मेरे साथी भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज यश कुमार है लीड रोल में https://www.bhojpuriculture.in/hathi-mere-sathi-bhojpuri-film-wikipedia/ Tue, 10 Sep 2024 18:53:03 +0000 https://www.bhojpuriculture.in/?p=4024 Last Updated on September 11, 2024 by Priyanshi हाथी मेरे साथी एक भोजपुरी फिल्म का नाम है जिसका ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है। इस फिल्म में यश कुमार मुख्य भूमिका में...

The post हाथी मेरे साथी भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज यश कुमार है लीड रोल में appeared first on Bhojpuri Culture.

]]>
Last Updated on September 11, 2024 by Priyanshi

Hathi Mere Sathi Bhojpuri Movie

हाथी मेरे साथी एक भोजपुरी फिल्म का नाम है जिसका ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है। इस फिल्म में यश कुमार मुख्य भूमिका में हैं और उनके साथ में हैं रक्षा गुप्ता। ये दोनों एक हाथी को बचाते हुए इस फिल्म में नजर आ रहे हैं। आइये जानते हैं हाथी मेरे साथी भोजपुरी फिल्म की सारी जानकारी जैसे की फिल्म का ट्रेलर कब रिलीज हुआ, फिल्म रिलीज डेट, फिल्म के सभी कलाकार और फिल्म की कहानी इत्यादि।

9 सितम्बर को रिलीज हुआ है हाथी मेरे साथी भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर

यश कुमार और रक्षा गुप्ता अभिनीत इस फिल्म का ट्रेलर 9 सितम्बर को रिलीज किया गया है। यह ट्रेलर यश कुमार के अपने चैनल यश कुमार एंटरटेनमेंट यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। यह फिल्म विद्युत् जामवाल की हिंदी फिल्म जंगली से मिलती जुलती फिल्म है। फिल्म का ट्रेलर कुल 4 मिनट 37 सेकंड का है। और फिल्म के ट्रेलर से फिल्म की कहानी बिलकुल साफ साफ पता चल जा रही है।

ये हैं इस फिल्म के सारे कलाकार

इस फिल्म के सारे कलाकार कुछ इस प्रकार हैं – यश कुमार्र, रक्षा गुप्ता, अमित शुक्ला, बालेश्वर सिंह, सूर्या द्विवेदी, हीरा यादव, पूजा गुप्ता, ओपी कश्यप, मंतोष सिंह, आर्यन गुप्ता मिंटू, चाहत राज, शौर्य पाठक।

देखें हाथी मेरे साथी भोजपुरी फिल्म के निर्माता और निर्देशक के नाम

इस फिल्म के निर्माता और निर्देशक और अन्य सदस्यों के नाम कुछ इस प्रकार हैं –

  • निर्देशक: संजय श्रीवास्तव
  • निर्माता: यश कुमार एंटरटेनमेंट
  • लेखक: यश कुमार
  • पटकथा एवं संवाद : राकेश त्रिपाठी
  • डीओपी: जहांगीर सैय्यद
  • संपादक: गुरजंट सिंह
  • कोरियोग्राफर: प्रवीण शेलार
  • संगीत : मुन्ना दुबे
  • गीतकार: राजेश मिश्रा और शेखर मधुर
  • गायक: आलोक कुमार, प्रियंका सिंह, जतिंद्र सिंह
  • कार्यकारी निर्माता: शैलेन्द्र सिंह
  • सह निदेशक: आज़म शेख
  • एसोसिएट डायरेक्टर: अशोक श्रीवास्तव
  • पोस्ट प्रोडक्शन: आई फोकस स्टूडियो (विजय दिनेश), और वोट प्रोडक्शन
  • डीआई : इंद्रजीत यादव
  • कॉस्ट्यूम डिजाइनर: नानू फैशन (विद्या विष्णु)
  • मेकअप: खलील रहमान
  • कला :अवधेश राय
  • फिर भी : पंकज सक्सैना
  • डबिंग रिकॉर्डिस्ट: अशोक यादव
  • प्रचार डिज़ाइन: नरसू
  • पीआरओ: श्रवेश कश्यप
  • म्यूजिक ऑन: यश कुमार म्यूजिक

जानें क्या है हाथी मेरे साथी भोजपुरी फिल्म की कहानी में?

इस फिल्म की कहानी के बारे में बात करें तो यह पूरी तरह से ड्रामा पर आधारित है। फिल्म में यश कुमार का परिवार एक जंगल के पास रहता है। उनकी सिर्फ माँ रहती हैं जो की जंगल से लकड़ियां काटकर खाना बनाती हैं और उसी जंगल में बहुत सारे शिकारी जंगली जानवरों जैसे की हाथी इत्यादि को मारकर उनके शरीर के अंग बेचते हैं। हाथी का शिकार सबसे ज्यादा होता है क्योकिं हाथी के दांत बहुत ऊँची कीमत में बिकते हैं।

यश कुमार जब बच्चे थे तब एक हाथी का बच्चा उन्हें मिलता है जिसकी माँ को शिकारी गोली मारकर उसका दाँत निकाल लेते हैं। और फिर वह बच्चा अकेला हो जाता है क्योकि उसके दाँत नहीं निकले होते इसलिए शिकारी उसे जंगल में छोड़ देते हैं। और वह हाथी का बच्चा एक जगह बैठा रहता है। फिर यश कुमार को उस हाथी के बच्चे पर दया आती है और वे अपनी माँ को कहते हैं की उस हाथी को अपने पास रख लेते हैं और उसको अपना बड़ा भाई भी मान लेते हैं। हाथी का नाम रख देते हैं गंगा।

समय के साथ गंगा और यश कुमार दोनों बड़े हो जाते हैं और गंगा को एक सुनहरे रंग का दाँत निकलता है और एक सफेद रंग का। और एक दिन अचानक यश कुमार की माँ का देहांत हो जाता है और गंगा और यश कुमार का ख्याल रखने के लिए रक्षा गुप्ता आ जाती है जो की उसी गांव में रहती हैं।

यश कुमार और रक्षा गुप्ता शादी कर लेते हैं और अपना जीवन हसीं ख़ुशी से बिताने लगते हैं लेकिन जंगल में जो शिकारी आते थे हाथी का दाँत चुराने वो एक नागा (अमित शुक्ला) के आदमी होते हैं। शिकारी दाँत निकाल कर नागा को देते थे और नागा उन्हें विदेशियों को बेच देता था। और जब शिकारियों को यश कुमार मार कर उनसे दाँत छीन लेते हैं तो नागा यश कुमार के घर जाता है और वहां पर उस हाथी का गोल्डन दांत देख लेता है।

नागा के साथ एक और आदमी रहता है जो कहता है की नागा मैंने ऐसा हाथी का दाँत पूरी दुनिया में नहीं देखा, तुम चाहे जितनी कीमत ले लो लेकिन मुझे वह गोल्डन दाँत चाहिए। और फिर नागा के आदमी गंगा को पकड़ ले जाते हैं जिसको बचाने के लिए यश कुमार जाते हैं और बचा भी लाते हैं। यही पर फिल्म की कहानी समाप्त हो जाती है।

देखें हाथी मेरे साथी भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर

The post हाथी मेरे साथी भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज यश कुमार है लीड रोल में appeared first on Bhojpuri Culture.

]]>
कोयले की खदान में काम करने वाले के बेटे देव सिंह आज भोजपुरी के सबसे मंझे एक्टर हैं। https://www.bhojpuriculture.in/dev-singh-bhojpuri-actor-biography/ Sat, 24 Aug 2024 19:56:21 +0000 https://www.bhojpuriculture.in/?p=4009 Last Updated on August 27, 2024 by Priyanshi कोयले की खदान में काम करने वाले के बेटे देव सिंह आज भोजपुरी के सबसे मंझे एक्टर हैं। भोजपुरी फिल्मो में नेगेटिव रोल निभा कर कुछ...

The post कोयले की खदान में काम करने वाले के बेटे देव सिंह आज भोजपुरी के सबसे मंझे एक्टर हैं। appeared first on Bhojpuri Culture.

]]>
Last Updated on August 27, 2024 by Priyanshi

Dev Singh Biography

कोयले की खदान में काम करने वाले के बेटे देव सिंह आज भोजपुरी के सबसे मंझे एक्टर हैं।

भोजपुरी फिल्मो में नेगेटिव रोल निभा कर कुछ गिने चुने चेहरों ने ही कामयाबी पाई है और इन्ही कुछ एक्टर में से एक हैं देव सिंह। मिमिक्री से अपनी एक्टिंग की शुरुआत करने वाले देव सिंह की फिल्मो में आने की कहानी उतनी ही दिलचस्प है जितना की एक मसाला फिल्म में होता है। हाल ही में देव सिंह ने एक इंटरव्यू दिया है और उसकी इंटरव्यू के बारे में हम आज आप सभी को बताने जा रहे हैं।

देव सिंह कैसे भोजपुरी इंडस्ट्री में आये ?

देव सिंह उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के रहने वाले हैं लेकिन इनका पालन पोषण पश्चिम बंगाल के आसनसोल में हुआ है। आपको बता दें की आसनसोल वही जगह है जहाँ से पावर स्टार पवन सिंह को भारतीय जनता पार्टी से सांसद का टिकट मिला था। देव सिंह के पिता आसनसोल में ही एक कोयले की खदान में काम करते थे।

देव सिंह का बचपन बड़े ही गरीबी में बीता और इनका बचपन में कोई सपना या रुझान नहीं था की ये एक्टिंग लाइन में जायेंगे या एक्टर बनेंगे। इनको एक्टिंग का शौक इनके स्नातक करते समय लगा। दरअसल वे एक आर्केस्ट्रा देखने गए थे और पीछे खड़े होकर देख रहे थे लेकिन उन्हें लगा की वे पीछे नहीं खड़ा होना चाहते बल्कि वे स्टेज पर रहना चाहते हैं ताकि लोग उन्हें देखें।

स्टेज पर आने के इस शौक को पूरा करने के लिए देव सिंह ने एक आर्केस्ट्रा भी ज्वाइन किया जिसमे उन्हें अमिताभ बच्चन के 38 डायलॉग बोलने को कहा गया था जिसे उन्होंने मात्र 2 घंटे में याद कर लिया था। फिर एक दोस्त की सलाह पर वे दिल्ली आ गए और फिर उन्होंने एक थिएटर ज्वाइन किया जहाँ पर उन्होंने 3 महीने तक पोस्टकार्ड लिखा, चाय पिलाया और ब्रोशर बाटा था।

फिर इसके बाद उनके एक दोस्त ने कहा की उन्हे मुंबई जाना चाहिए और जीरो से शुरुआत करनी चाहिए। फिर वे एक्टर बनने का सपना लेकर मुंबई चले गए और वहां पर देव सिंह का लोगो ने खूब फायदा उठाया क्योकिं देव सिंह बहुत ही भोले इंसान थे। मुंबई में बहुत सारी समस्याओं का सामना करते हुए देव सिंह डिप्रेशन में चले गए थे। फिर इस डिप्रेशन से निकलने के लिए उन्होंने 3000 रूपए की सैलरी के लिए सेल्समेन की नौकरी की। और नौकरी करते हुए मात्र एक महीने हुए थे की इनकी माँ का देहांत हो गया। और देव सिंह सब कुछ छोड़कर अपने गावं आ गए और फिर एक कपड़े की दुकान खोल ली।

लेकिन देव सिंह का मन एक्टिंग में लगा रह रहा था जिसकी वजह से वे फिर एक बार मुंबई चले गए और फिर इस बार देव सिंह को कुछ छोटे मोटे रोल मिलने लगे जिससे देव सिंह की मेहनत रंग लाइ और इन्हे पहली भोजपुरी फिल्म दीवाना ऑफर हुई। इस फिल्म में देव सिंह का बस एक ही सीन था लेकिन इस अकेले सीन की वजह से ही देव सिंह के लिए फिल्मी कैरियर के दरवाजे खुल गए।

देव सिंह ने छोटे परदे पर बहुत काम किये हैं।

देवी सिंह बताते हैं की यदि किसी को एक्टर बनना है तो उसे सबसे पहले छोटे परदे पर ही काम करना चाहिए क्यों यह पहली क्लास है। देव सिंह ने भारत भाग्य विधाता में भी रोल किया है और उनके किरदार को लोगों ने बहुत पसंद किया था। इसके अलावा सीआईडी, अदालत, महाराणा प्रताप, जय जय बजरंग बली, शपथ, महिमा शनि देव की, इम्तिहान, सावधान इंडिया के कई एपिसोड में भी देव सिंह ने काम किया है।

The post कोयले की खदान में काम करने वाले के बेटे देव सिंह आज भोजपुरी के सबसे मंझे एक्टर हैं। appeared first on Bhojpuri Culture.

]]>
बेहतरीन कॉमेडी फिल्म के साथ आ रहे हैं चिंटू पांडेय फिल्म चिंटू की दुल्हनिया भोजपुरी फिल्म में https://www.bhojpuriculture.in/chintu-ki-dulhaniya-bhojpuri-film-pradeep-pandey-chintu/ Fri, 23 Aug 2024 08:20:56 +0000 https://www.bhojpuriculture.in/?p=3993 Last Updated on August 25, 2024 by Priyanshi प्रदीप पांडेय चिंटू की बहुचर्चित भोजपुरी फिल्म चिंटू की दुल्हनिया का ट्रेलर 23 अगस्त को रिलीज किया गया है। यह प्रदीप पांडेय चिंटू की पहली हॉरर...

The post बेहतरीन कॉमेडी फिल्म के साथ आ रहे हैं चिंटू पांडेय फिल्म चिंटू की दुल्हनिया भोजपुरी फिल्म में appeared first on Bhojpuri Culture.

]]>
Last Updated on August 25, 2024 by Priyanshi

Chintu ki Dulhaniya

प्रदीप पांडेय चिंटू की बहुचर्चित भोजपुरी फिल्म चिंटू की दुल्हनिया का ट्रेलर 23 अगस्त को रिलीज किया गया है। यह प्रदीप पांडेय चिंटू की पहली हॉरर फिल्म होने वाली है। इस फिल्म में चिंटू के साथ ब्यूटीफुल एक्ट्रेस यामिनी सिंह और शिल्पी राघवानी काम कर रही हैं। यह एक कॉमेडी फिल्म है जिसमे थोड़ा बहुत हॉरर सीन भी है लेकिन लगता नहीं की लोग ऐसी हॉरर फिल्मों से डरेंगे। लेकिन फिल्म अच्छी है हमने फिल्म के ट्रेलर को देखा तो हमें तो बहुत मजा आया। आप सब भी ट्रेलर को देख सकते हैं जो की इस पेज पर दिया गया है। आइये जानते हैं इस फिल्म की सारी जानकारी।

चिंटू की दुल्हनिया भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर

इस फिल्म के ट्रेलर की बात करें तो यह 23 अगस्त को देसीधुंस (Desidhuns) यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। ट्रेलर कुल 3 मिनट 50 सेकंड का है। ट्रेलर को अबतक करीब 2 लाख व्यूज मिल चुके हैं। फिल्म का ट्रेलर अच्छा है जो आपको भी देखना चाहिए। इस फिल्म में यामिनी सिंह और शिल्पी राघवानी बहुत ही खूबसूरत दिख रही हैं खासकर शिल्पी राघवानी। शिल्पी राघवानी और प्रदीप पांडेय चिंटू की साथ में यह पहली फिल्म है।

चिंटू की दुल्हनिया भोजपुरी फिल्म की स्टार कास्ट

इस फिल्म के कलाकारों के नाम इस प्रकार हैं – प्रदीप पांडे “चिंटू”, यामिनी सिंह, शिल्पी राघवानी, प्रमोद माउथो, राम सुजान सिंह, देव सिंह, मनोज दिवेदी, महेश आचार्य, पुष्पेंद्र कुमार, सोनिया मिश्रा, राशमी शर्मा, नेहा सिंह, पूर्वी, राधे कुमार, कृष्ण कुमार सोनी, अमन चौहान, कृष्ण कुमार, अंकित चौहान आदि

चिंटू की दुल्हनिया भोजपुरी फिल्म के निर्माता निर्देशक

इस फिल्म के सभी सदस्यों के नाम इस प्रकार हैं –

  • प्रस्तुत:- जॉली हिट्स एंटरटेनमेंट
  • निर्माता:-मुकेश जवाहिर चौहान
  • निदेशक:-चंदन सिंह
  • सह-निर्माता:- राम सिंह चौहान, भवर सिंह चौहान, दिलीप कुमार पांडे, शिव कुमार, रमेश जायसवाल और शैलेन्द्र गुप्ता
  • कार्यकारी निर्माता:- सरोज मिश्रा
  • लेखक:- वीरू ठाकुर
  • डी.ओ.पी:-समीर सैय्यद
  • संगीत:- चंद्रभान उपाध्याय (छोटे बाबा बसही)
  • गीत:- सुरजीत सिंह यादव (छोटू यादव)
  • बी.जी.एम.:-राजेश प्रसाद
  • संपादक:- नागेन्द्र यादव एवं जतिन जायसवार
  • कोरियोग्राफर:- कानू मुखर्जी, राम देवन और महेश आचार्य
  • एसोसिएट डायरेक्टर:- दिलीप रावत, अनिल विश्वकर्मा, करिश्मा (परी) और प्रदीप राम विश्वकर्मा
  • प्रोडक्शन कंट्रोलर:- आनंद श्रीवास्तव
  • कला निर्देशक:- संतोष सिंह एवं राजू शर्मा
  • साउंड इंजीनियर:- अविनाश सिंह
  • रिकोडिस्ट:- अमर यादव
  • फाइट मास्टर:- दिलीप यादव और संजू यादव
  • कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर:- विद्या विष्णु
  • डीआई:- हेंमत थापा
  • वीएफएक्स:- सुजीत चौधरी
  • पब्लिसिटी डिज़ाइनर:- प्रशांत
  • पोस्ट प्रोडक्शन:- आई विजन स्टूडियो
  • मार्केटिंग प्रमुख:- विजय यादव
  • पी.आर.ओ.:- संजय भूषण पटियाला
  • संगीत चालू:- डेसीधुन्स
  • डिजिटल पार्टनर:- ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन प्राइवेट लिमिटेड। लिमिटेड

चिंटू की दुल्हनिया भोजपुरी फिल्म की कहानी

इस फिल्म की कहानी की बात करें तो फिल्म में सबसे बड़े करैक्टर ४ लोग हैं एक प्रदीप पांडेय चिंटू, दूसरे चिंटू के दादा जी, तीसरी यामिनी सिंह जो की प्रदीप पांडेय की पत्नी होने वाली रहती हैं और चौथी शिल्पी राघवानी जिनसे प्रदीप पांडेय चिंटू किसी कारण की वजह से प्यार करते हैं।

अब बात करते हैं फिल्म की कहानी की- प्रदीप पांडेय चिंटू जो की अब जवान हो गए हैं उनकी शादी 15 साल पहले उनके दादा जी ने यामिनी सिंह से कर दी थी। यामिनी सिंह एक नए ख्याल वाली लड़की रहती हैं जबकि चिंटू के दादा जी पुराने खयालो के इंसान हैं। शादी तो चिंटू की कर दी थी लेकिन उनका गौना नहीं करवा रहे थे उनके दादा जी जिससे चिंटू बड़े परेशान रहते हैं।

और वे हमेशा अपने दादा जी से कहते रहते थे की उनका गौना तो करवा दो लेकिन उनके दादा जी नहीं करवा रहे थे। फिर चिंटू के दोस्तों ने उनको सलाह दी की तुम किसी और लड़की से प्यार करो जिससे तुम्हारे दादा जी की इज्जत खराब होगी और वे अपने इज्जत बचाने के लिए तुम्हारा गौना करवा देंगे।

फिर चिंटू को एक लड़की शिल्पी राघवानी मिलती हैं जिससे चिंटू झूठ प्यार करना स्टार्ट कर देते हैं। लेकिन उनको ये नहीं पता रहता की शिल्पी का भाई एक गुंडा टाइप इंसान रहता है। और जब उसको पता चलता हैं की उसकी बहन और चिंटू एक दूसरे को प्यार कर रहे हैं तो वो उन दोनों की शादी के लिए चिंटू के दादा जी को धमकाता है और कहता है की यदि उन्होंने चिंटू की शादी शिल्पी से नहीं करवाई तो वे चिंटू को उठाकर जबरदस्ती शादी करवा देंगे।

इतना सुनने के बाद चिंटू के दादा जी उन दोनों की शादी करवाने के लिए राजी हो जाते हैं। लेकिन बीच में आ जाती हैं यामिनी सिंह जो की चिंटू की दुल्हन पहले से ही हैं सिर्फ उनका गौना नहीं आ रहा है। और फिर एक दिन दादा जी मर जाते हैं। फिर चिंटू और उनका पूरा परिवार खुशियां मनाता है क्योकिं वे सब अब दादा जी से आजाद हो गए हैं।

यामिनी सिंह चिंटू के साथ रहने के लिए आ जाती हैं लेकिन अचानक से चिंटू के अंदर दादा जी की आत्मा आ जाती है। इसका मतलब ये हुआ की दादा जी की मौत अपने आप नहीं हुई बल्कि उन्हें किसी ने मारा था और वो थी यामिनी सिंह। दादा जी जब तब चिंटू के शरीर में आ जाते और सबको पहले की तरह ही डांट लगाते। अब यामिनी सिंह ने दादा जी को क्यों मारा ? चिंटू और यामिनी साथ में कैसे रहेंगे ? शिल्पी राघवानी का क्या होगा ? यह सभी सवालों के उत्तर जानने के लिए आपको यह फिल्म देखनी पड़ेगी।

चिंटू की दुल्हनिया भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर

फिल्म का ट्रेलर नीचे है देखिये और मजे लीजिये –

चिंटू की दुल्हनिया भोजपुरी फिल्म को कैसे देखें और डाउनलोड करें ?

अभी इस फिल्म के रिलीज करने की डेट नहीं घोषित की गई है लेकिन जल्द ही यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी और फिर आप सभी इस फिल्म को देख पाएंगे।

The post बेहतरीन कॉमेडी फिल्म के साथ आ रहे हैं चिंटू पांडेय फिल्म चिंटू की दुल्हनिया भोजपुरी फिल्म में appeared first on Bhojpuri Culture.

]]>
देखें खेसारी लाल यादव और नीलम गिरी का दूसरा गाना “कमर डैमेज” https://www.bhojpuriculture.in/kamar-damage-na-karba-ee-guarantee-likh-ke-da-bhojpuri-song/ Fri, 23 Aug 2024 07:50:59 +0000 https://www.bhojpuriculture.in/?p=3985 Last Updated on August 25, 2024 by Priyanshi   खेसारी लाल और नीलम गिरी का दूसरा भोजपुरी गाना हुआ रिलीज जिसके बोल हैं “कमर डैमेज नहीं करबा ई गारंटी लिख के दा”।  गर्दा मचा...

The post देखें खेसारी लाल यादव और नीलम गिरी का दूसरा गाना “कमर डैमेज” appeared first on Bhojpuri Culture.

]]>
Last Updated on August 25, 2024 by Priyanshi

 

खेसारी लाल और नीलम गिरी का दूसरा भोजपुरी गाना हुआ रिलीज जिसके बोल हैं “कमर डैमेज नहीं करबा ई गारंटी लिख के दा”। 

गर्दा मचा दिया है खेसारी लाल यादव और नीलम गिरी के दूसरे भोजपुरी गानें ने। जी हाँ दोस्तों यह दूसरी बार है जब खेसारी लाल यादव और नीलम गिरी ने साथ में कोई गाना किया है इसके पहले इन दोनों का पहला गाना (हिलवले बाडू) जबरदस्त हिट रहा था। अब इन दोनों ट्रेंडिंग स्टारों का दूसरा गाना कमर डैमेज नाम से रिलीज हुआ है। इस गानें ने भी पूरा गर्दा उड़ा दिया है।

खेसारी लाल और नीलम गिरी का दूसरा भोजपुरी गाना हुआ रिलीज

गर्दा मचा दिया है खेसारी लाल यादव और नीलम गिरी के दूसरे भोजपुरी गानें ने। जी हाँ दोस्तों यह दूसरी बार है जब खेसारी लाल यादव और नीलम गिरी ने साथ में कोई गाना किया है इसके पहले इन दोनों का पहला गाना (हिलवले बाडू) जबरदस्त हिट रहा था। अब इन दोनों ट्रेंडिंग स्टारों का दूसरा गाना कमर डैमेज नाम से रिलीज हुआ है। इस गानें ने भी पूरा गर्दा उड़ा दिया है। जैसा की आप सभी को पता है की भोजपुरी गानों की बात की जाय तो हीरो में सबसे पहला नाम खेसारी लाल यादव का आता है और अगर एक्ट्रेस की बात की जाय तो नीलम गिरी का नाम आता है।

कमर डैमेज भोजपुरी गानें की सम्पूर्ण जानकारी

आइये जानते हैं इस हिट गानें की सारी जानकारी जैसे की गाना कब रिलीज हुआ, कौन गायक है और कौन लोग शामिल थे इस गानें के निर्माण में इत्यादि।

कब रिलीज हुआ कमर डैमेज भोजपुरी गाना ?

खेसारी लाल यादव और नीलम गिरी का यह गाना २२ अगस्त को आराध्या फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गानें को अब तक (24 अगस्त को) 2 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। और अभी तो शुरुआत है इस गानें की अभी तो देखते जाइये कैसे यह गाना 50 या 100 मिलियन व्यूज के करीब कुछ ही दिनों में पहुंच जायेगा।

कमर डैमेज भोजपुरी के गायक, लेखक, संगीतकार और अन्य लोग

इस गानें को गाया है खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज ने। नीलम गिरी के सारे गानें शिल्पी राज ही गातीं है क्योकिं उनकी आवाज नीलम गिरी के ऊपर बहुत सूट करती है। और इस गानें के अन्य लोग इस प्रकार हैं –

  • गीतकार: कुन्दन प्रीत
  • संगीत: प्रियांशु सिंह
  • वीडियो निर्देशक: पवन पाल
  • निर्माता: बंटी यादव
  • सहयोग: संजय यादव, सुनी यादव
  • विशेष धन्यवाद:नीरज मिश्र,मनोज यादव
  • कंपनी/लेबल: आराध्या फिल्म्स
  • डिजिटल पार्टनर: ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन प्राइवेट। लिमिटेड

देखें और डाउनलोड करें कमर डैमेज भोजपुरी गाना

नीलम गिरी और खेसारी लाल यादव के इस गानें का वीडियो हमने ऊपर दिया हुआ है। आप इस गानें का वीडियो यहाँ से देख सकते हैं और यदि आपको यह गाना डाउनलोड करना है तो आप यूट्यूब पर जाकर इस गानें को डाउनलोड कर सकते हैं। और यदि आप इस गानें का ऑडियो (MP3) डाउनलोड करना चाहते हैं तो किसी भी ऑडियो प्लेटफार्म से डाउनलोड करके सुन सकते हैं।

The post देखें खेसारी लाल यादव और नीलम गिरी का दूसरा गाना “कमर डैमेज” appeared first on Bhojpuri Culture.

]]>