बागी बन गए हैं यश कुमार दिल लागल दुपट्टा वाली से 2 भोजपुरी फिल्म में
Last Updated on April 22, 2024 by Priyanshi
यश कुमार की जबरदस्त एक्शन फिल्म दिल लागल दुपट्टा वाली से 2 का ट्रेलर हुआ रिलीज, एक बागी के रूप में नजर आ रहे हैं यश कुमार।
यश कुमार की जबरदस्त एक्शन फिल्म दिल लागल दुपट्टा वाली से 2 का ट्रेलर हुआ रिलीज, एक बागी के रूप में नजर आ रहे हैं यश कुमार। दिल लागल दुपट्टा वाली से 2 यश कुमार की एक एक्शन पैक्ड भोजपुरी फिल्म है जिसका ट्रेलर 21 अप्रैल को यूट्यूब पर रिलीज किया गया है। आज हम इसी फिल्म के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दे रहे हैं।
21 अप्रैल को रिलीज किया गया है ट्रेलर
दिल लागल दुपट्टा वाली से 2 भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर 21 अप्रैल को गिरिराज म्यूजिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद फिल्म की कहानी का अंदाजा साफ साफ लग जाता है। फिल्म का ट्रेलर अच्छा है आप सब जरूर देखिएगा, ट्रेलर का वीडियो नीचे दिया हुआ है।
कब रिलीज होगी यह फिल्म ?
इस फिल्म की रिलीज करने की डेट अभी घोषित नहीं की गई है लेकिन शायद अगले कुछ दिनों में इस फिल्म को रिलीज किया जाए। यश कुमार ने हाल में ही अपनी 100 वी भोजपुरी फिल्म की शूटिंग कम्पलीट की।
यश कुमार के अलावा इन कलाकारों ने भी किया हैं काम
इस फिल्म में यश कुमार के साथ शिविका दीवान, किरण यादव, अवधेश मिश्रा, सुशील सिंह, अयाज़ खान, तेज बहादुर यादव, सुबोध सेठ, महेश आचार्य,राधे कुमार, वैष्णवी शाही, आर्यन गुप्ता आदि कलाकारों ने काम किया है।
दिल लागल दुपट्टा वाली से 2 भोजपुरी फिल्म के निर्माता निर्देशक
इस फिल्म के निर्माता निर्देशक और अन्य सदस्य इस प्रकार हैं –
- निर्माता: मुकेश गिरी
- निर्देशक: सुजीत वर्मा
- प्रस्तुतकर्ता: गिरिराज प्रोडक्शन एवं बीएफएम मीडिया प्रा. लिमिटेड
- गीत: शेखर मधुर, अनुपम पांडे, आशुतोष तिवारी
- संगीत: साजन मिश्रा
- लेखक: एस.के. चौहान
- डीओपी: इमरान के
- संपादक: गुरजेंट सिंह
- एक्शन: प्रदीप खड़का
- बैकग्राउंड म्यूजिक: राजा यादव
- कोरियोग्राफर: कानू मुखर्जी, महेश आचार्य,
- कला :अवधेश राय
- डि रंगकर्मी : इंद्रदेव यादव
- डिज़ाइन: नरसु
- प्रोमो संपादक: संतोष आर्य
- पोस्ट प्रोडक्शन: आई फोकस स्टूडियो
- कॉस्ट्यूम डिजाइनर: कविता_सुनीता क्रिएशन
- कार्यकारी निर्माता: मोनू उपाध्याय
- प्रोडक्शन कंट्रोलर: जीतू राज (बाबा)
- मिश्रण : कृष्णा विश्वकर्मा
क्या है दिल लागल दुपट्टा वाली से 2 भोजपुरी फिल्म की कहानी
इस फिल्म की कहानी एक ड्रामा पर आधारित है जिसमे यश कुमार के सामने ऐसे हालत आते हैं की उन्हें बागी बनना पड़ता है। होता कुछ यूँ है की अवधेश मिश्रा विधायक रहते हैं और उनकी बेटी से यश कुमार को प्यार हो जाता है। लेकिन यह रिश्ता अवधेश मिश्रा को मंजूर नहीं होता और वे यश कुमार को आतंकवादी घोषित करवाके जेल में भिजवा देते हैं। और फिर उनके पिता को भी बहुत मारते हैं और उनकी माँ को अँधा कर देते हैं।
फिर यश कुमार इन सबका बदला लेने के लिए बागी बन जाते हैं और जंगलो में रहने लगते हैं और फिर अपने ऊपर हुए हर जुल्म का बदला लेते हैं। यश कुमार को पकड़ने की जिम्मेदारी शुशील सिंह के ऊपर आती है। अब ये देखना है की यश कुमार पकड़े जाते हैं या अपना बदला पूरा कर पाते हैं और क्या उनकी मदद शुशील सिंह करते हैं या नहीं। यह सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना पड़ेगा।
देखें दिल लागल दुपट्टा वाली से 2 भोजपुरी फिल्म के ट्रेलर का वीडियो
ट्रेलर का वीडियो नीचे दिया गया है