देखें रानी चटर्जी की दीदी नंबर-1 भोजपुरी फिल्म की सम्पूर्ण जानकारी
Last Updated on July 16, 2024 by Priyanshi
दीदी नंबर-1 रानी चटर्जी की आने वाली भोजपुरी फिल्म का नाम है जिसका ट्रेलर यूट्यूब पर जुलाई महीने में रिलीज किया गया है। इस फिल्म की कहानी तीन सौतेले भाई और उनकी एक बहन के प्यार के ऊपर आधारित है। फिल्म की कहानी बड़ी ही मार्मिक है, वैसे तो यह फिल्म एक ड्रामा पर आधारित है लेकिन फिल्म को देखने के बाद आपके आँखों में आंसू आ जायेंगे। चलिए हम इस फिल्म के बारे में आप सभी को जानकारी दे देते हैं।
कब रिलीज हुआ इस फिल्म का फर्स्ट लुक और ट्रेलर ?
रानी चटर्जी की दीदी नंबर-1 भोजपुरी फिल्म का फर्स्ट लुक इसी जुलाई महीने में रिलीज किया गया था और फर्स्ट लुक के दो या तीन दिन बाद ही इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया। इस फिल्म का ट्रेलर B4U भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर 12 जुलाई को रिलीज किया गया है। फिल्म का ट्रेलर 4 मिनट 8 सेकंड का है। और ट्रेलर देखने के बाद आपको फिल्म की कहानी पूरी तरह से पता चल जाएगी। वैसे ये फिल्म पारिवारिक फिल्म है इसलिए इस फिल्म की कहानी के बारे में सब कुछ ट्रेलर में दिखा दिया गया है कुछ भी छुपाने की कोशिश नहीं की गई है।
ट्रेलर के वीडियो को अबतक तीन लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। आप सब भी इस पेज पर ट्रेलर देख सकते हैं।
कौन हैं इस फिल्म के कलाकार ?
इस फिल्म के स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में रानी चटर्जी , देव सिंह ,अनूप अरोरा , अमित शुक्ला , शर्द्धा नवल, श्रिष्टी पाठक इत्यादि लोग शामिल हैं।
साथ ही फिल्म में बाल कलाकार के रूप में आर्यन बाबू , ईशान और कबीर ने काम किया है।
देखें इस फिल्म के निर्माता निर्देशक के नाम
- कांसेप्ट – संदीप सिंह
- निर्देशक – प्रवीण कुमार गुडूरी
- कथा पटकथा व संवाद – सत्येंद्र सिंह
- संगीतकार- ओम झा
- गीतकार – अरबिंद तिवारी, प्यारे लाल यादव , राकेश निराला ,शानदार जी ,
- संकलन – गुर्जंत सिंह
- छायांकन- माही शर्ला
- कोरियोग्राफर – कानू मुख़र्जी , सोनू प्रीतम
- सेह निर्देशक – रवि तिवारी
- आर्ट डायरेक्टर – संजय कुमार
- निर्माता – संदीप सिंह, अरविन्द कुमार अग्रवाल
- म्यूजिक,सॅटॅलाइट और डिजिटल पार्टनर – B4U भोजपुरी
क्या है दीदी नंबर-1 भोजपुरी फिल्म की कहानी ?
इस फिल्म की कहानी जैसा की हमने बताया की पारिवारिक है और मुख्य भूमिका में रानी चटर्जी हैं जो की एक बहन के किरदार में हैं। फिल्म में रानी चटर्जी के माता पिता नहीं होते बल्कि उनकी सौतेली माँ होती हैं जिनके तीन बेटे रहते हैं यानी की रानी चटर्जी के तीन सौतेले भाई होते हैं।
रानी चटर्जी की अपनी माँ से नहीं बनती लेकिन अपने सौतेले भाइयों को वे सौतेला नहीं मानती बल्कि उससे ज्यादा ही प्यार करती हैं और ख्याल रखती हैं। उनकी सौतेली माँ उन्हें अपने भाइयों को राखी भी नहीं बांधने देती हैं क्योंकि उन्हें वे मनहूस मानती हैं। और एक दिन घर में लाइट मारने की वजह से उनकी सौतेली माँ का निधन हो जाता है।
उनके भाई अनाथ हो जाते हैं, लेकिन रानी ही उनका ख्याल रखने का प्रण लेती हैं और उन सबकी देखभाल करती हैं, उन्हें स्कूल भेजती हैं और रिक्शा चलाती हैं जिससे उनके परिवार का खर्च चल सके। उनके भाई जब थोड़ा बड़े होते हैं तो वे अपनी बहन के लिए लड़का ढूढ़ने की कोशिश करते हैं। रानी कहती हैं की वे उस घर में शादी करेंगी जो मेरे भाइयों को भी मेरे साथ रखेगा।
और फिर वे लोग अपने मामा के मदद से अपनी बहन का रिश्ता देव सिंह से कर देते हैं। देव सिंह के परिवार वाले इस बात को मान जाते हैं और रानी के भाइयों को अपने घर में रानी के साथ रहने देते हैं। लेकिन क्योकिं वे बच्चे रहते हैं और बहुत शैतानियां करते हैं इससे देव सिंह के परिवार वाले उन सबसे तंग आ जाते हैं और उन्हें घर छोड़कर जाने को कह देते हैं।
और एक दिन वे सभी जिद करके अपनी बहन का घर छोड़कर अपने घर में आ जाते हैं। और खुद से ही खाना बनाते हैं जिनमे उन्हें बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लेकिन अपने भाइयों की परेशानी के बारे में सोचकर रानी का मन अपने घर में नहीं लगता और वे भी अपना घर छोड़कर अपने भाइयों के पास आ जाती हैं।
देखें दीदी नंबर-1 भोजपुरी फिल्म के ट्रेलर का वीडियो
ट्रेलर का वीडियो निचे दिया हुआ है