बेहतरीन कॉमेडी फिल्म के साथ आ रहे हैं चिंटू पांडेय फिल्म चिंटू की दुल्हनिया भोजपुरी फिल्म में
Last Updated on August 25, 2024 by Priyanshi
प्रदीप पांडेय चिंटू की बहुचर्चित भोजपुरी फिल्म चिंटू की दुल्हनिया का ट्रेलर 23 अगस्त को रिलीज किया गया है। यह प्रदीप पांडेय चिंटू की पहली हॉरर फिल्म होने वाली है। इस फिल्म में चिंटू के साथ ब्यूटीफुल एक्ट्रेस यामिनी सिंह और शिल्पी राघवानी काम कर रही हैं। यह एक कॉमेडी फिल्म है जिसमे थोड़ा बहुत हॉरर सीन भी है लेकिन लगता नहीं की लोग ऐसी हॉरर फिल्मों से डरेंगे। लेकिन फिल्म अच्छी है हमने फिल्म के ट्रेलर को देखा तो हमें तो बहुत मजा आया। आप सब भी ट्रेलर को देख सकते हैं जो की इस पेज पर दिया गया है। आइये जानते हैं इस फिल्म की सारी जानकारी।
चिंटू की दुल्हनिया भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर
इस फिल्म के ट्रेलर की बात करें तो यह 23 अगस्त को देसीधुंस (Desidhuns) यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। ट्रेलर कुल 3 मिनट 50 सेकंड का है। ट्रेलर को अबतक करीब 2 लाख व्यूज मिल चुके हैं। फिल्म का ट्रेलर अच्छा है जो आपको भी देखना चाहिए। इस फिल्म में यामिनी सिंह और शिल्पी राघवानी बहुत ही खूबसूरत दिख रही हैं खासकर शिल्पी राघवानी। शिल्पी राघवानी और प्रदीप पांडेय चिंटू की साथ में यह पहली फिल्म है।
चिंटू की दुल्हनिया भोजपुरी फिल्म की स्टार कास्ट
इस फिल्म के कलाकारों के नाम इस प्रकार हैं – प्रदीप पांडे “चिंटू”, यामिनी सिंह, शिल्पी राघवानी, प्रमोद माउथो, राम सुजान सिंह, देव सिंह, मनोज दिवेदी, महेश आचार्य, पुष्पेंद्र कुमार, सोनिया मिश्रा, राशमी शर्मा, नेहा सिंह, पूर्वी, राधे कुमार, कृष्ण कुमार सोनी, अमन चौहान, कृष्ण कुमार, अंकित चौहान आदि
चिंटू की दुल्हनिया भोजपुरी फिल्म के निर्माता निर्देशक
इस फिल्म के सभी सदस्यों के नाम इस प्रकार हैं –
- प्रस्तुत:- जॉली हिट्स एंटरटेनमेंट
- निर्माता:-मुकेश जवाहिर चौहान
- निदेशक:-चंदन सिंह
- सह-निर्माता:- राम सिंह चौहान, भवर सिंह चौहान, दिलीप कुमार पांडे, शिव कुमार, रमेश जायसवाल और शैलेन्द्र गुप्ता
- कार्यकारी निर्माता:- सरोज मिश्रा
- लेखक:- वीरू ठाकुर
- डी.ओ.पी:-समीर सैय्यद
- संगीत:- चंद्रभान उपाध्याय (छोटे बाबा बसही)
- गीत:- सुरजीत सिंह यादव (छोटू यादव)
- बी.जी.एम.:-राजेश प्रसाद
- संपादक:- नागेन्द्र यादव एवं जतिन जायसवार
- कोरियोग्राफर:- कानू मुखर्जी, राम देवन और महेश आचार्य
- एसोसिएट डायरेक्टर:- दिलीप रावत, अनिल विश्वकर्मा, करिश्मा (परी) और प्रदीप राम विश्वकर्मा
- प्रोडक्शन कंट्रोलर:- आनंद श्रीवास्तव
- कला निर्देशक:- संतोष सिंह एवं राजू शर्मा
- साउंड इंजीनियर:- अविनाश सिंह
- रिकोडिस्ट:- अमर यादव
- फाइट मास्टर:- दिलीप यादव और संजू यादव
- कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर:- विद्या विष्णु
- डीआई:- हेंमत थापा
- वीएफएक्स:- सुजीत चौधरी
- पब्लिसिटी डिज़ाइनर:- प्रशांत
- पोस्ट प्रोडक्शन:- आई विजन स्टूडियो
- मार्केटिंग प्रमुख:- विजय यादव
- पी.आर.ओ.:- संजय भूषण पटियाला
- संगीत चालू:- डेसीधुन्स
- डिजिटल पार्टनर:- ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन प्राइवेट लिमिटेड। लिमिटेड
चिंटू की दुल्हनिया भोजपुरी फिल्म की कहानी
इस फिल्म की कहानी की बात करें तो फिल्म में सबसे बड़े करैक्टर ४ लोग हैं एक प्रदीप पांडेय चिंटू, दूसरे चिंटू के दादा जी, तीसरी यामिनी सिंह जो की प्रदीप पांडेय की पत्नी होने वाली रहती हैं और चौथी शिल्पी राघवानी जिनसे प्रदीप पांडेय चिंटू किसी कारण की वजह से प्यार करते हैं।
अब बात करते हैं फिल्म की कहानी की- प्रदीप पांडेय चिंटू जो की अब जवान हो गए हैं उनकी शादी 15 साल पहले उनके दादा जी ने यामिनी सिंह से कर दी थी। यामिनी सिंह एक नए ख्याल वाली लड़की रहती हैं जबकि चिंटू के दादा जी पुराने खयालो के इंसान हैं। शादी तो चिंटू की कर दी थी लेकिन उनका गौना नहीं करवा रहे थे उनके दादा जी जिससे चिंटू बड़े परेशान रहते हैं।
और वे हमेशा अपने दादा जी से कहते रहते थे की उनका गौना तो करवा दो लेकिन उनके दादा जी नहीं करवा रहे थे। फिर चिंटू के दोस्तों ने उनको सलाह दी की तुम किसी और लड़की से प्यार करो जिससे तुम्हारे दादा जी की इज्जत खराब होगी और वे अपने इज्जत बचाने के लिए तुम्हारा गौना करवा देंगे।
फिर चिंटू को एक लड़की शिल्पी राघवानी मिलती हैं जिससे चिंटू झूठ प्यार करना स्टार्ट कर देते हैं। लेकिन उनको ये नहीं पता रहता की शिल्पी का भाई एक गुंडा टाइप इंसान रहता है। और जब उसको पता चलता हैं की उसकी बहन और चिंटू एक दूसरे को प्यार कर रहे हैं तो वो उन दोनों की शादी के लिए चिंटू के दादा जी को धमकाता है और कहता है की यदि उन्होंने चिंटू की शादी शिल्पी से नहीं करवाई तो वे चिंटू को उठाकर जबरदस्ती शादी करवा देंगे।
इतना सुनने के बाद चिंटू के दादा जी उन दोनों की शादी करवाने के लिए राजी हो जाते हैं। लेकिन बीच में आ जाती हैं यामिनी सिंह जो की चिंटू की दुल्हन पहले से ही हैं सिर्फ उनका गौना नहीं आ रहा है। और फिर एक दिन दादा जी मर जाते हैं। फिर चिंटू और उनका पूरा परिवार खुशियां मनाता है क्योकिं वे सब अब दादा जी से आजाद हो गए हैं।
यामिनी सिंह चिंटू के साथ रहने के लिए आ जाती हैं लेकिन अचानक से चिंटू के अंदर दादा जी की आत्मा आ जाती है। इसका मतलब ये हुआ की दादा जी की मौत अपने आप नहीं हुई बल्कि उन्हें किसी ने मारा था और वो थी यामिनी सिंह। दादा जी जब तब चिंटू के शरीर में आ जाते और सबको पहले की तरह ही डांट लगाते। अब यामिनी सिंह ने दादा जी को क्यों मारा ? चिंटू और यामिनी साथ में कैसे रहेंगे ? शिल्पी राघवानी का क्या होगा ? यह सभी सवालों के उत्तर जानने के लिए आपको यह फिल्म देखनी पड़ेगी।
चिंटू की दुल्हनिया भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर
फिल्म का ट्रेलर नीचे है देखिये और मजे लीजिये –
चिंटू की दुल्हनिया भोजपुरी फिल्म को कैसे देखें और डाउनलोड करें ?
अभी इस फिल्म के रिलीज करने की डेट नहीं घोषित की गई है लेकिन जल्द ही यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी और फिर आप सभी इस फिल्म को देख पाएंगे।