“चटोरी बहू” बनकर आनेवाली है स्मृति सिन्हा, जय यादव के साथ करेंगी कांड
Last Updated on July 10, 2024 by Priyanshi
जी हाँ दोस्तों, स्मृति सिन्हा एक चटोरी बहू बनने वाली हैं वो भी जय यादव की। क्या स्मृति सिन्हा शादी करने वाली हैं ? नहीं बिलकुल नहीं यह एक फिल्म का नाम है जिसमे स्मृति सिन्हा रोल कर रही हैं। हाल ही में चटोरी बहू भोजपुरी फिल्म की शूटिंग संपन्न हुई और इसी फिल्म के बारे में हम आज आप सभी को बताने जा रहे हैं।
मई में शुरू हुई है “चटोरी बहू” भोजपुरी फिल्म की शूटिंग
जी हाँ, भोजपुरी की क्यूट और ब्यूटीफुल एक्ट्रेस स्मृति सिन्हा की इस भोजपुरी फिल्म की शूटिंग 4 मई को उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में शुरू हुई है। और इसी दिन इस फिल्म का मुहूर्त शॉट भी लिया गया। इस फिल्म में स्मृति सिन्हा और जय यादव मुख्य भूमिका में हैं।
देखें स्मृति और जय यादव के अलावा इस फिल्म के कलाकारों के नाम
स्मृति सिन्हा, जय यादव, किरण यादव, गोपाल चौहान, ज्योति मिश्रा, अनु ओझा, साहिल सिद्दीकी, सोनाली मिश्रा, पल्लवी कोली और अन्य कलाकारों ने इस फिल्म में काम किया है।
कब रिलीज किया जायेगा इस फिल्म का फर्स्ट लुक, ट्रेलर और फिल्म ?
चटोरी बहु भोजपुरी फिल्म अगस्त महीने में यूट्यूब पर रिलीज की जाएगी वो भी B4U भोजपुरी टीवी चैनल पर। हाल ही में इस फिल्म की डबिंग भी समाप्त हुई है।
इस फिल्म की अभी शूटिंग शुरू हुई है लेकिन ऐसी फिल्मो की शूटिंग एक महीने में पूरी हो जाती है और फिर इसके बाद पोस्ट प्रोडक्शन का काम शुरू होता है। इसके बाद फिल्म का फर्स्ट लुक जारी किया जाता है और फिर फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जाता है। तो कुल मिलाकर हम ये आशा करते हैं की अगले एक या दो महीने में इस फिल्म का फर्स्ट लुक और ट्रेलर रिलीज कर दिया जायेगा।
“चटोरी बहू” भोजपुरी फिल्म के निर्माता निर्देशक की जानकारी
इस फिल्म के निर्देशक हैं इश्तियाख शेख बंटी, एसोसिएट निर्देशक हैं दिलीप कुमार रावत, फिल्म के निर्माता हैं संदीप सिंह और नीलाभ तिवारी। DOP हैं डीके शर्मा, असिस्टेंट हैं पंकज यादव लालू, विवेक कुमार और फिल्म के लेखक हैं अरविन्द तिवारी।
इस फिल्म के बारे में फिल्म के निर्देशक इश्तियाख शेख बंटी ने कहा की यह एक ऐसी फिल्म होने वाली है जिसमे दर्शकों को जबरदस्त मनोरंजन का तड़का देखने को मिलेगा। हमने फिल्म की कहानी के अनुसार ही एक्टर और एक्ट्रेस का कास्ट किया है और इनकी केमिस्ट्री बहुत ही जानदार होने वाली है। इस फिल्म की शूटिंग जोरो शोरों से चल रही है और सभी कलाकार अपना शत प्रतिशत दे रहे हैं।
इस फिल्म के बारे में स्मृति सिन्हा कहती हैं की इस फिल्म में मेरा एक अलग तरह का किरदार है जो करने में मुझे बहुत मजा आ रहा है और जब यह फिल्म रिलीज होगी तो दर्शकों को भी यह फिल्म जरूर पसंद आएगी।
क्या है इस फिल्म की कहानी ?
इस फिल्म की कहानी पूरी तरह से पारिवारिक और ड्रामा पर आधारित है जिसमे एक परिवार में बहू के बारे में दिखाया गया है। हलाकि अभी इस फिल्म की कहानी के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं प्राप्त है लेकिन फिल्म के नाम से कहानी के बारे में अंदाजा लगाया जा सकता हैं।