Chatori Bahu Bhojpuri Film all Information in Hindi
Last Updated on August 23, 2024 by Priyanshi
चटोरी बहू स्मृति सिन्हा और जय यादव की आने वाली फिल्म का नाम है जिसका ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है। इस फिल्म यह नई कहानी पर आधारित है। फिल्म का नाम कुछ और है और फिल्म की कहानी कुछ और है। चलिए देखते हैं इस फिल्म की सारी जानकारी जैसे की फिल्म कब रिलीज होगी ? फिल्म के सभी कलाकारों के नाम, फिल्म के गानें और फिल्म कब रिलीज होगी इत्यादि।
चटोरी बहू भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर
इस फिल्म का ट्रेलर 16 अगस्त को B4U भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। फिल्म का ट्रेलर वीडियो कुल 4 मिनट और 26 सेकंड का है। फिल्म का ट्रेलर बहुत अच्छा है, यह एक नई तरह की कहानी पर आधारित फिल्म है जो आपको जरूर देखनी चाहिए।
चटोरी बहू भोजपुरी फिल्म रिलीज डेट
यह फिल्म जल्दी ही टीवी पर रिलीज की जाएगी। फिल्म के रिलीज करने की डेट जल्द ही सामने आएगी लेकिन ये तो तय है की फिल्म टीवी पर रिलीज की जाएगी यानी की फिल्म का टेलीविजन प्रीमियर होगा।
चटोरी बहू भोजपुरी फिल्म की स्टार कास्ट
इस फिल्म में स्मृति सिन्हा , जय यादव , किरण यादव , प्रकाश जैस , ज्योति मिश्रा , साहिल सिद्दीकी , सोनाली मिश्रा , विद्या सिंह , वंदना दुबे , कंचन मिश्रा , प्रिय दीक्षित , अनु ओझा , पल्लवी कोहली , भूपेंद्र सिंह और अन्य कलाकारों ने काम किया है।
चटोरी बहू भोजपुरी फिल्म के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और अन्य सदस्य
- कांसेप्ट – संदीप सिंह
- निर्देशक – इश्तियाक़ शैख़ बंटी
- कथा पटकथा व संवाद – अरबिंद तिवारी
- संगीतकार- ओम झा
- गीतकार – अरबिंद तिवारी, , प्यारे लाल यादव
- संकलन – धरम सोनी
- छायांकन- डी .के . शर्मा
- कोरियोग्राफर – कानू मुख़र्जी , सोनू प्रीतम
- पोस्ट प्रोडक्शन बॉलीवुड उमंग
- आर्ट डायरेक्टर – अंजनी तिवारी
- निर्माता – संदीप सिंह, नीलाभ तिवारी
- म्यूजिक,सॅटॅलाइट और डिजिटल पार्टनर – B4U भोजपुरी
चटोरी बहू भोजपुरी फिल्म के गानें
इस फिल्म के कुछ गानों की लिस्ट नीचे दी गई है। आप सभी इस फिल्म का ऑडियो और वीडियो डाउनलोड करके सुन और देख सकते हैं।
- दुल्हिन करिहे कमाल घरवा होइ मालामाल
- जब खाना बनावे चटोरी बहू
- खाना लाजवाब है वह क्या स्वाद है
- चटोरी बहू के जमाना बा
चटोरी बहू भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर
इस फिल्म के ट्रेलर का वीडियो नीचे दिया गया है।
चटोरी बहू भोजपुरी फिल्म की कहानी
इस फिल्म की कहानी शानदार है। यह एक कॉमेडी और ड्रामा पर आधारित फिल्म है जिसमे स्मृति सिन्हा, जय यादव और किरण यादव के बीच मुख्य कहानी है। फिल्म में किरण यादव के बेटे हैं जय यादव और उनकी शादी होती है स्मृति सिन्हा से। स्मृति को अच्छा अच्छा खाना बनाने का बहुत शौक रहता है। और वे हमेशा कोशिश करती हैं की वे सबको अच्छा खाना बनाकर खिलाती रहें।
लेकिन क्योकिं अच्छा खाना बनाने में तेल मसाले ज्यादा लगते हैं इसलिए उनकी सास उनसे हमेशा गुस्सा रहती हैं। और जब स्मृति सिन्हा कहती हैं की वे यूट्यूब चैनल खोलकर उस पर खाना बनाने का वीडियो डालेंगी तो इस पर भी उनकी सास कहती हैं की उनके पास िते पैसे नहीं है की उनकी दुकान खुलवाएं।
लेकिन जब जय यादव उन्हें समझाते हैं की उनका एक भी पैसा नहीं लगेगा बल्कि इससे पैसे आएंगे तो वे इस पर मान जाती हैं लेकिन तभी शहर में एक खाना बनाने का कम्पटीशन होने वाला होता है जिसमे जीतने वाले को एक लाख रूपए और एक कार मिलने वाली होती है।
उस कम्पटीशन की में सास और उनकी बहू दोनों को शामिल होना पड़ता है। किसी वजह से स्मृति की सास इसके लिए तैयार हो जाती हैं लेकिन वे वहां पर भी बहुत सारा ड्रामा करती हैं। अंत में अपनी सास की वजह से स्मृति सिन्हा परेशान हो जाती हैं और कम्पटीशन छोड़कर चली जाती हैं। अब स्मृति आगे क्या करेंगी ? क्या उनकी सास उन्हें ऐसे ही परेशान करती रहेंगी ? और कम्पटीशन का क्या होगा ? क्या अभी भी कम्पटीशन जीतने का कोई मौका है ? इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए आपको यह फिल्म देखनी होगी।