All Bhojpuri Movies Information - Bhojpuri Culture https://www.bhojpuriculture.in/category/bhojpuri-movies/ Thu, 26 Dec 2024 03:45:40 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.bhojpuriculture.in/wp-content/uploads/2023/10/Bhojpuri-Culture-favicon-150x150.png All Bhojpuri Movies Information - Bhojpuri Culture https://www.bhojpuriculture.in/category/bhojpuri-movies/ 32 32 Watch and Download Welcome Full Movie Mani Meraj https://www.bhojpuriculture.in/watch-and-download-welcome-full-movie-mani-meraj/ Thu, 26 Dec 2024 03:30:57 +0000 https://www.bhojpuriculture.in/?p=4268 देखें मनी मेराज की भोजपुरी फिल्म वेलकम (Watch and Download Welcome Full Movie Mani Meraj) मनी मेराज की भोजपुरी फिल्म वेलकम को यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है और इस फिल्म को ढेर...

The post Watch and Download Welcome Full Movie Mani Meraj appeared first on Bhojpuri Culture.

]]>
देखें मनी मेराज की भोजपुरी फिल्म वेलकम (Watch and Download Welcome Full Movie Mani Meraj)

Welcome Bhojpuri Movie Mani Meraj

मनी मेराज की भोजपुरी फिल्म वेलकम को यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है और इस फिल्म को ढेर सारे व्यूज मिल रहे हैं। मनी मेराज भोजपुरी के एक उभरते हुए स्टार हैं और उनकी वेलकम भोजपुरी इन दिनों काफी पॉपुलर हो रही है। इस फिल्म को बहुत जल्द ही यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है। वैसे इस फिल्म को सिनेमाघर में भी रिलीज किया गया था और लोगों ने इस फिल्म को बहुत पसंद भी किया था।

कब रिलीज हुई वेलकम भोजपुरी फिल्म ?

आपको बता दें की वेलकम भोजपुरी फिल्म 8 दिसंबर 2024 को त्रिमूर्ति म्यूजिक वर्ल्ड पर रिलीज किया गया है। अब तक इस फिल्म को ३८ मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

 

The post Watch and Download Welcome Full Movie Mani Meraj appeared first on Bhojpuri Culture.

]]>
देखें और डाउनलोड करें लाडला-2 खेसारी लाल यादव की भोजपुरी फिल्म https://www.bhojpuriculture.in/watch-and-download-laadla-2-bhojpuri-film-khesari-lal-yadav/ Tue, 24 Dec 2024 18:31:32 +0000 https://www.bhojpuriculture.in/?p=4246 देखें और डाउनलोड करें लाडला-2 खेसारी लाल यादव की भोजपुरी फिल्म (Watch and Download Laadla 2 Bhojpuri Film Khesari Lal Yadav) खेसारी लाल यादव की भोजपुरी फिल्म लाडला-2 यूट्यूब पर रिलीज कर दी गई...

The post देखें और डाउनलोड करें लाडला-2 खेसारी लाल यादव की भोजपुरी फिल्म appeared first on Bhojpuri Culture.

]]>
देखें और डाउनलोड करें लाडला-2 खेसारी लाल यादव की भोजपुरी फिल्म (Watch and Download Laadla 2 Bhojpuri Film Khesari Lal Yadav)

Laadla-2 Full Bhojpuri Film Download

खेसारी लाल यादव की भोजपुरी फिल्म लाडला-2 यूट्यूब पर रिलीज कर दी गई है और इस फिल्म को भोजपुरी दर्शक बहुत पसंद कर रहे हैं। इस फिल्म में खेसारी लाल यादव के साथ मेघाश्री मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म की शूटिंग लंदन में हुई है।

किस यूट्यूब चैनल पर रिलीज की गई है लाडला-2 भोजपुरी फिल्म ?

यह फिल्म इंटर10रंगीला यूट्यूब चैनल पर 23 दिसंबर को रिलीज की गई है। आज दिनांक 24 दिसंबर को इस फिल्म को करीब 1.5 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। यानी की एक ही दिन में इस फिल्म को एक मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। इससे पता चलता है की यह फिल्म अच्छी है और दर्शक इसे भरपूर प्यार भी दे रहे हैं।

लाडला-2 भोजपुरी फिल्म की अन्य जानकारियाँ

इस फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में खेसारी लाल यादव, मेघा श्री, माया यादव, अमित अजीत शुक्ला, संजय वर्मा, अयाज़ खान, अनूप अरोरा, गजेंद्र प्रताप द्विवेदी और अन्य लोगों ने कार्य किया है।

इस फिल्म के निर्माता हैं प्रेमांशु सिंह और निर्देशक हैं अभय कुमार सिन्हा। इस फिल्म की शूटिंग लंदन में हुई है। इस फिल्म के एसोसिएट डायरेक्टर: सुवेश, क्रिएटिव डायरेक्टर: कुमार देव सिंह ज्योति, प्रोजेक्ट हेड: पंकज तिवारी, लाइन प्रोड्यूसर यू.के.: विजय गुलवानी, संकलन: जीतेन्द्र सिंह (जीतू), संगीत निर्देशक: ओम झा, कहानी, पटकथा: राजन अग्रवाल, संवाद: विराज मिश्रा, प्रोडक्शन कंट्रोलर: अनिल मल्होत्रा, कार्यकारी निर्माता: विवेक कुमार, अनिल कुमार सिंह, छायाकार: वासु, नृत्य: रामसेवक मेवालाल गुप्ता, पोस्ट प्रोडक्शन: पिक्सल स्टुटियोस प्रा. लिमिटेड, प्रस्तुत: यशी फिल्म्स, म्यूज़िक ऑन: Enterr10 रंगीला।

इस फिल्म का ट्रेलर बहुत पहले ही रिलीज किया जा चूका था और फिल्म भी पहली ही रिलीज की जा चुकी थी। यह फिल्म माँ और बेटे के रिश्ते पर आधारित फिल्म है।

फिल्म की कहानी की बात करें तो फिल्म में खेसारी लाल यादव लंदन में अपनी माँ के साथ रहते हैं, हालाकिं उनको अपने बाप के बारे में नहीं पता की कौन है, क्योकिं उनकी माँ उनको अपने पति के बारे में कुछ नहीं बताती। खेसारी लाल को लंदन में ही रहने वाली लड़की मेघाश्री से प्यार हो जाता है। लेकिन खेसारी का उनके माँ के प्रति प्यार और लगाव देखकर मेघाश्री को जलन होती है।

मेघा चाहती हैं की खेसारी सब कुछ छोड़कर सिर्फ उनके कहने पर चले उन्हें सबसे ज्यादा प्यार करें लेकिन खेसारी तो सबसे ज्यादा प्रेम अपनी माँ से करते हैं और जब भी वे अपनी माँ के साथ रहते हैं तो मेघा पर बिलकुल ध्यान नहीं देते सिर्फ अपनी माँ पर ही ध्यान देते हैं। यह सब देखकर मेघा को बहुत बुरा लगता है और वे शादी करने के बदले उनकी माँ से एक कसम लेती हैं। अब वे क्या कसम लेती हैं खेसारी लाल की माँ से और आगे क्या होगा यह आपको फिल्म देखने के बाद पता चलेगा।

देखें लाडला -2 पूरी भोजपुरी फिल्म

हमने नीचे पूरी फिल्म का दी हुई है आप यहाँ से भी देख सकते हैं।

The post देखें और डाउनलोड करें लाडला-2 खेसारी लाल यादव की भोजपुरी फिल्म appeared first on Bhojpuri Culture.

]]>
दामाद जी किराये पर हैं 2 भोजपुरी फिल्म का फर्स्ट लुक आउट, जल्द रिलीज होगा ट्रेलर https://www.bhojpuriculture.in/damad-ji-kiraye-par-hain-2-bhojpuri-film/ Sun, 24 Nov 2024 12:54:46 +0000 https://www.bhojpuriculture.in/?p=4203 दामाद जी किराये पर हैं 2 भोजपुरी फिल्म की सारी जानकारी (Damad Ji Kiraye Par Hain 2 Bhojpuri Film Trailer, Release Date, Star Casts, Story and Songs Information in Hindi) यश कुमार की भोजपुरी...

The post दामाद जी किराये पर हैं 2 भोजपुरी फिल्म का फर्स्ट लुक आउट, जल्द रिलीज होगा ट्रेलर appeared first on Bhojpuri Culture.

]]>
दामाद जी किराये पर हैं 2 भोजपुरी फिल्म की सारी जानकारी (Damad Ji Kiraye Par Hain 2 Bhojpuri Film Trailer, Release Date, Star Casts, Story and Songs Information in Hindi)

Damad Ki Kiraye Par Hain 2

यश कुमार की भोजपुरी फिल्म दामाद जी किराये पर हैं के बाद इसी नाम से दूसरी फिल्म दामाद जी किराये पर हैं 2 का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म में यश कुमार के साथ लीड रोल में है सपना चौहान। आइये जानते हैं इस फिल्म के बारे में अधिक जानकारी जैसे की फिल्म का ट्रेलर कब रिलीज होगा, फिल्म कब रिलीज होगी, फिल्म के बाकी कलाकरों के नाम और फिल्म की कहानी के बारे में।

दामाद जी किराये पर हैं 2 भोजपुरी फिल्म का फर्स्ट लुक

इस फिल्म का फर्स्ट लुक यश कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर 18 नवंबर को शेयर किया और कहा की ” एक्शन इमोशन और ड्रामा से भरपूर, संपूर्ण मनोरंजक फिल्म “दामाद जी किराए पर हैं -2″ का फर्स्ट लुक आप सभी के लिए। निर्माता – यश कुमार एंटरटेनमेंट & निधी मिश्रा, निर्देशक – अजय श्रीवास्तव ”

कब रिलीज होगा दामाद जी किराये पर हैं 2 भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर ?

इस फिल्म का ट्रेलर जल्द ही रिलीज किया जायेगा और शायद ट्रेलर यश कुमार एंटरटेनमेंट यूट्यूब चैनल से रिलीज होगा। ट्रेलर जब भी रिलीज होगा हम इसके बारे में जानकारी जरूर देंगे।

कब रिलीज होगी दामाद जी किराये पर हैं 2 भोजपुरी फिल्म ?

अभी यश कुमार और निधि झा जो की उनकी पत्नी हैं और इस फिल्म के निर्माता भी हैं की तरफ से इस फिल्म को रिलीज करने के बारे में कोई डेट निश्चित नहीं की गई है। और ऐसा लगता है की यह फिल्म अब अगले साल रिलीज की जाएगी या हो सकता है की अगले 15-20 दिन में रिलीज की जाए।

कौन कौन से कलाकार हैं दामाद जी किराये पर हैं 2 भोजपुरी फिल्म में ?

इस फिल्म के कलाकारों की बात करें तो फिल्म में यश कुमार के साथ सपना चौहान मुख्य भूमिका में हैं और साथ ही अमित शुक्ला और अन्य कलाकार भी हैं।

इस फिल्म के निर्माता निर्देशक कौन हैं ?

इस फिल्म के निर्माता निर्देशक और अन्य लोग इस प्रकार हैं-

  • निर्माता – यश कुमार और निधि झा
  • निर्देशक – अजय श्रीवास्तव
  • संगीत – साजन मिश्रा
  • गीत – राजेश शर्मा, शेखर मधुर
  • कथा- पटकथा व संवाद – राकेश त्रिपाठी
  • छायांकन – समीर जहांगीर सैयद
  • संकलन – गुरजंट सिंह
  • कार्यकारी निर्माता – शैलेन्द्र सिंह
  • नृत्य – प्रवीण सेलार
  • कला – अवधेश राय
  • प्रचारक – सर्वेश कश्यप
  • पोस्ट प्रोडक्शन – आई फोकस स्टूडियो

क्या है दामाद जी किराये पर हैं 2 भोजपुरी फिल्म की कहानी ?

इस फिल्म की कहानी के बारे में अभी अधिक जानकारी तो नहीं प्राप्त हैं लेकिन फिल्म के नाम से लगता है की यह फिल्म भी पहले वाली फिल्म की तरफ कॉमेडी और पारिवारिक होने वाली है। वैसे यश कुमार की फिल्मो में सब कुछ होता है, एक्शन भी आपको देखने को मिलता है, ड्रामा भी रहता है, कॉमेडी भी रहती है, और इनकी फिल्में समाज को सन्देश देने वाली भी होती हैं। मतलब आपको पूरा मनोरंजन प्राप्त होता है जैसे की साउथ की फिल्मों में मिलता है।

इस फिल्म की असली कहानी क्या है इसकी बारे में अभी हम नहीं बता सकते, लेकिन जब फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जायेगा तो आप सभी इस फिल्म की कहानी के बारे में जान पाएंगे।

दामाद जी किराये पर हैं 2 भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर वीडियो

अभी ट्रेलर नहीं रिलीज किया गया है।

The post दामाद जी किराये पर हैं 2 भोजपुरी फिल्म का फर्स्ट लुक आउट, जल्द रिलीज होगा ट्रेलर appeared first on Bhojpuri Culture.

]]>
मेरे जीवन साथी भोजपुरी फिल्म ट्रेलर, रिलीज, स्टार कास्ट, गानें और कहानी https://www.bhojpuriculture.in/mere-jeevan-saathee-bhojpuri-movie-wikipedia/ Tue, 19 Nov 2024 18:56:47 +0000 https://www.bhojpuriculture.in/?p=4176 अरविन्द अकेला कल्लू और मेघा श्री की भोजपुरी फिल्म मेरे जीवन साथी की पूरी जानकारी (Mere Jeevan Saathee Bhojpuri Movie Wikipedia) मेरे जीवन साथी अरविन्द अकेला कल्लू की आने वाली भोजपुरी फिल्म का नाम...

The post मेरे जीवन साथी भोजपुरी फिल्म ट्रेलर, रिलीज, स्टार कास्ट, गानें और कहानी appeared first on Bhojpuri Culture.

]]>
अरविन्द अकेला कल्लू और मेघा श्री की भोजपुरी फिल्म मेरे जीवन साथी की पूरी जानकारी (Mere Jeevan Saathee Bhojpuri Movie Wikipedia)

मेरे जीवन साथी अरविन्द अकेला कल्लू की आने वाली भोजपुरी फिल्म का नाम है जिसका ट्रेलर यूट्यूब पर रिलीज किया गया है। इस फिल्म में अरविन्द अकेला कल्लू के साथ मेघा श्री लीड रोल में हैं। यह फिल्म शिक्षा और दहेज पर आधारित है। और यह फिल्म समाज में एक सन्देश देने वाली फिल्म है। आइये जानते हैं इस फिल्म से जुड़ी सारी जानकारी।

Mere Jeevan Saathee Bhojpuri Film all Information

16 नवंबर को रिलीज हुआ है मेरे जीवन साथी भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर

इस फिल्म का ट्रेलर सुर म्यूजिक यूट्यूब चैनल पर 16 नवंबर को रिलीज किया गया है। यह फिल्म अच्छी है और इसकी कहानी के बारे में सारी जानकारी आपको फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद पता चल जायेगा। फिल्म का ट्रेलर 3 मिनट 39 सेकंड का है। यह फिल्म दर्शकों के मन में गहरी चाप छोड़ने वाली है।

कब रिलीज होगी यह फिल्म ?

अभी इस फिल्म के रिलीज के बारे में कोई जानकारी नहीं प्राप्त है। शायद यह फिल्म अगले वर्ष यानी की 2025 में रिलीज की जाएगी। लेकिन रिलीज डेट के बारे में किसी भी जानकारी को हम इस पेज पर अपडेट कर देंगे।

मेरे जीवन साथी भोजपुरी फिल्म की स्टार कास्ट

इस फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में अरविन्द अक़ेला कल्लू, मेघाश्री, संजय पांडेय, रामसूजान सिंह, विद्या सिंह, रिंकु आयुषि, नन्हे पाण्डे,विवेक, अभय राय, संजु सोलंकी व आम्रपाली दुबे ने काम किया है।

मेरे जीवन साथी भोजपुरी फिल्म के निर्माता निर्देशक और अन्य सदस्य

इस फिल्म के निर्माता निर्देशक और अन्य लोग इस प्रकार हैं

  • निर्माता :- निशांत उज्जवल
  • निर्देशक :- प्रेमांशु सिंह
  • सह निर्माता :- मनिष कुमार
  • कथा-पटकथा व संवाद :- लालजी यादव
  • संगीत :- ओम झा
  • गीत :- प्यारे लाल यादव, अरबिंद तिवारी व दूर्गेश भट्ट
  • छायांकन :- मनोज सिंह
  • संकलन :- जितेन्द्र सिंह “जीतू”
  • नृत्य :- राम देवन
  • कला राजा कार्यकारी निर्माता :- महेश उपाध्यय
  • कॉस्टयुम :- विद्या- बिष्णू
  • पार्श्व संगीत :- मनोज
  • पोस्ट प्रोडक्शन :- लोटस स्टूडियो
  • साउन्ड डिजाईनर :- राजु
  • प्रोमो : विकास पवार
  • सह निर्देशक :- मेजर खान
  • मुख्य सहायक निर्देशक :- नन्हे पांडे, प्रकाश सिंह
  • निर्माण नियंत्रक :- रमेश चौरसिया
  • मार्केटिंग हेड :- विजय यादव
  • पी.आर.ओ. :- रंजन सिन्हा

मेरे जीवन साथी भोजपुरी फिल्म के गानें

इस फिल्म के गानें अच्छे हैं, जो भी गानें ट्रेलर में दिखाए गए हैं सब अच्छे गानें है और खासकर आम्रपाली दूबे के साथ एक गाना काफी अच्छा है। हमने इस फिल्म के कुछ गानों की लिस्ट नीचे दी हुई है।

  1. कलेक्टर बनिहै
  2. आम्रपाली तोहार कजरा
  3. नन्हकी नथुनिया रे
  4. जीवन साथी

मेरे जीवन साथी भोजपुरी फिल्म की कहानी

इस फिल्म में कल्लू के पिता जी एक दहेज लोभी रहते हैं। जब कल्लू बहुत छोटे थे तभी से ही वे कल्लू की शादी में दहेज लेने की बात करते थे। और जब वे कक्षा चार में पढ़ रहे थे तभी वे कल्लू की शादी फिक्स करने की कोशिश कर रहे थे और दहेज में आठ लाख रूपए मांग रहे थे। लेकिन वो बात बन नहीं पाई और जिस लड़की के पिता से वे शादी की बात कर रहे थे उन्होंने कल्लू के पिता जी को खूब खरी खोटी सुनाई और कहा की आपको शर्म नहीं आती चौथी क्लास के बच्चे की शादी करके आप आठ लाख रूपए दहेज लेना चाहते हैं। इस बात पर कल्लू के पिता जी कहते हैं की अगर मैंने अपने बेटे की शादी में 10 लाख रूपए दहेज न लिए तो मैं अपनी मूछ छिलवा दूंगा।

जब कल्लू बड़े होते हैं तो फिर वे अपने बेटे की शादी के लिए लड़की ढूढ़ने लगते हैं लेकिन क्योकिं कल्लू ज्यादा पढ़े लिखे नहीं थे इसलिए उनके लिए कोई भी इतना दहेज नहीं दे रहा था जिससे उनके पिता कहते हैं की तुम कल से स्कूल जाओगे पढ़ने। और फिर कल्लू छोटे बच्चों के साथ पढ़ने स्कूल जाते हैं जिनका मजाक सब लोग उड़ाते हैं।

कल्लू जिस स्कूल में पढ़ने जाते हैं उसमे टीचर रहती हैं मेघा श्री जिससे कल्लू को प्यार हो जाता है और बात शादी तक पहुंच जाती है लेकिन क्योकिं मेघाश्री एक पढ़ी लिखी लड़की थी और अपने पैर पर भी खड़ी थी तो वे दहेज के सख्त खिलाफ थी और साथ में उनके पिता संजय पांडेय भी दहेज के विरोधी थे।

फिर जब बात शादी की आई तो कल्लू के पिता जी ने दहेज की बात की मेघा श्री के पिता से जिससे वे गुस्सा हो गए और शादी नहीं करने की बात की। लेकिन क्योकिं कल्लू और मेघाश्री में प्यार था तो वे दोनों शादी करना चाहते थे। फिर कल्लू ने सोचा की वे दहेज के लिए पैसा स्वयं कमा कर अपने पिता को दे देंगे और फिर वे हर जगह काम ढूंढते हैं लेकिन उन्हें काम नहीं मिलता फिर एक म्यूजिक एल्बम में उन्हें गानें का मौका मिलता है जिससे वे पैसा कमाते हैं और दोनों की शादी हो रही होती है तभी कोई मेघाश्री को गोली मार देता है। आगे क्या होगा यह आपको फिल्म देखने के बाद पता चलेगा।

लेकिन

मेरे जीवन साथी भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर वीडियो

इस फिल्म के ट्रेलर का वीडियो जिसके बारे में हमने ऊपर जानकारी दी है नीचे दिया गया है।

The post मेरे जीवन साथी भोजपुरी फिल्म ट्रेलर, रिलीज, स्टार कास्ट, गानें और कहानी appeared first on Bhojpuri Culture.

]]>
जानू आई लव यू अक्षरा सिंह की भोजपुरी फिल्म की सारी जानकारी https://www.bhojpuriculture.in/jaanu-i-love-you-bhojpuri-film-akshara-singh-all-information/ Wed, 06 Nov 2024 19:40:03 +0000 https://www.bhojpuriculture.in/?p=4137 जानू आई लव यू अक्षरा सिंह की भोजपुरी फिल्म की सारी जानकारी (Jaanu I Love You Bhojpuri Film Akshara Singh all information) जानू आई लव यू अक्षरा सिंह की आने वाली भोजपुरी फिल्म का...

The post जानू आई लव यू अक्षरा सिंह की भोजपुरी फिल्म की सारी जानकारी appeared first on Bhojpuri Culture.

]]>
जानू आई लव यू अक्षरा सिंह की भोजपुरी फिल्म की सारी जानकारी (Jaanu I Love You Bhojpuri Film Akshara Singh all information)

Jaanu I Love You Bhojpuri Film

जानू आई लव यू अक्षरा सिंह की आने वाली भोजपुरी फिल्म का नाम है जिसका ट्रेलर यूट्यूब पर 5 नवंबर को रिलीज किया गया है। इस फिल्म में अक्षरा सिंह के साथ विक्रांत सिंह मुख्य भूमिका में हैं। बड़े समय के बाद अक्षरा सिंह की कोई फिल्म आ रही है जिसका इंतजार हम सबको बड़े ही बेसब्री से था। आइये जानते हैं जानू आई लव यू भोजपुरी फिल्म की सारी जानकारी जैसे की फिल्म के ट्रेलर के बारे में, फिल्म की रिलीज के बारे में, फिल्म की स्टार कास्ट के बारे में और फिल्म की कहानी के बारे में।

जानू आई लव यू भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर कब रिलीज किया गया ?

इस फिल्म का ट्रेलर 5 नवंबर को यूट्यूब चैनल वर्ल्ड वाइड रिकार्ड्स भोजपुरी पर रिलीज किया गया है। ट्रेलर वीडियो मात्र 2 मिनट 39 सेकंड का है। और फिल्म में बहुत कुछ है जो ट्रेलर में आपनो नहीं मिलेगा। फिल्म का ट्रेलर अच्छा है और थोड़ा सा रहस्यमी भी है। मतलब आपको यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए, अगर ट्रेलर का वीडियो देखना है तो हमने वीडियो नीचे दिया हुआ है।

कौन कौन से कलाकार हैं जानू आई लव यू भोजपुरी फिल्म में ?

इस फिल्म के सभी कलाकारों के नाम इस प्रकार हैं – अक्षरा सिंह, विक्रांत सिंह, अवधेश मिश्रा, रोहित सिंह मटरू, रीना रानी, ​​काजल आनंद पाठक, आस्था सिंह अनुप कुमार अरोरा, कायनात जावेद सयाद (श्रद्धा यादव), दिव्या आदि यादव, राम सुजान सिंह, शैलेश, नागेंद्र कुमार, विनोद श्रीवास्तव।

कौन हैं इस फिल्म के निर्माता और निर्देशक ?

इस फिल्म के निर्माता निर्देशक और अन्य लोगों की जानकारी इस प्रकार है:

  • निर्देशक: अनुराग मिश्रा
  • लेखक – राकेश त्रिपाठी, अनुराग मिश्र
  • गायक: प्रियंका सिंह, मनोहर सिंह
  • गीतकार – रजनीश मिश्रा, संतोष उत्पाती
  • संगीत-रजनीश मिश्रा
  • छायांकन – जगमिंदर सिंह हुंदल (जग्गी पा जी)
  • संपादक-संतोष हरावड़े
  • डीआई – इंदर यादव
  • कोरियोग्राफर – एमके गुप्ता जॉय
  • कला-सिकन्दर विश्वकर्मा
  • ड्रेस डिजाइनर – बादशाह खान
  • कार्यकारी निर्माता – उपेन्द्र शिरसाट
  • बिजनेस हेड – इमरोज़ अख्तर (मुन्ना)
  • पोस्ट प्रोडक्शन – लोटस स्टूडियो
  • मेकअप : ललित मंडल, अनामिका सिंह
  • स्टिल फ़ोटोग्राफ़ी: विकास राय

जानू आई लव यू भोजपुरी फिल्म के गानों की लिस्ट

इस फिल्म के कुछ गानों के नाम इस प्रकार हैं –

  1. प्रेम के बगिया

क्या है जानू आई लव यू भोजपुरी फिल्म की कहानी ?

इस फिल्म की कहानी थोड़ा सा रहस्य वाली है। होता कुछ यूँ हैं की विक्रांत सिंह एक अच्छे परिवार के लड़के हैं जो एक नेता के तौर पर सबकी सेवा करते रहते हैं। और वे एक दिन अक्षरा को उनके कॉलेज छोड़ने जाते हैं और बहुत सारे लोगों की वे मदद समय समय पर करते रहते हैं। यह सब देखकर अक्षरा को उनके प्रति लगाव हो जाता है।

फिर दोनों में प्यार हो जाता है, लेकिन इनके प्यार को अक्षरा के पिता जी नहीं स्वीकार करते। फिर अक्षरा के काफी कहने पर वे इस प्यार के लिए राजी हो जाते हैं और फिर एक दिन दोनों की शादी हो जाती है बिना घरवालों की सहमति के। अक्षरा अपने ससुराल जाती हैं और विक्रांत उनका खूब ख्याल रखते हैं, अक्षरा के जीवन में सब कुछ बहुत अच्छे से चल रहा होता है।

अचानक विक्रांत का व्यवहार अक्षरा के प्रति बदल जाता है, वह अक्षरा को प्रताड़ित करने लग जाते हैं। जिससे अक्षरा परेशान हो जाती हैं लेकिन वे हार नहीं मानती वे कहती हैं की वे आज के जमाने की लड़की हैं जो की अपने ऊपर अत्याचार करने वालो को खुद ही सबक सिखा देती है। फिर अक्षरा विक्रांत तो प्रताड़ित करना शुरू कर देती हैं और उनको कहीं आने जाने नहीं देती। लेकिन विक्रांत की ये हालत देखकर अनूप अरोड़ा पुलिस अफसर अवधेश मिश्रा को फोन करके कहते हैं की उन्हें कुछ शक हो रहा है की विक्रांत के साथ कुछ गलत हुआ है और इसका पता तुम लगाओ।

फिल्म के इसके बाद क्या होता है इसको जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना पड़ेगा। और विक्रांत का व्यहार पहले अच्छा क्यों था और बाद में बदल क्यों गया यह भी आपको फिल्म देखने के बाद पता चल पायेगा।

देखें जानू आई लव यू भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर

इस फिल्म के ट्रेलर का वीडियो नीचे दिया गया है

The post जानू आई लव यू अक्षरा सिंह की भोजपुरी फिल्म की सारी जानकारी appeared first on Bhojpuri Culture.

]]>
स्मृति सिन्हा और अंशुमान राजपूत की भोजपुरी फिल्म माँ की ममता की जानकारी https://www.bhojpuriculture.in/maa-ki-mamta-bhojpuri-film-smrity-sinha-anshuman-singh/ Tue, 05 Nov 2024 03:53:42 +0000 https://www.bhojpuriculture.in/?p=4126 स्मृति सिन्हा और अंशुमान राजपूत की भोजपुरी फिल्म माँ की ममता की जानकारी (Maa Ki Mamta Bhojpuri Film Smrity Sinha, Anshuman Singh) माँ की ममता एक बेहद मार्मिक भोजपुरी फिल्म है जो की स्मृति...

The post स्मृति सिन्हा और अंशुमान राजपूत की भोजपुरी फिल्म माँ की ममता की जानकारी appeared first on Bhojpuri Culture.

]]>
Maa Ki Mamta Bhojpuri Film

स्मृति सिन्हा और अंशुमान राजपूत की भोजपुरी फिल्म माँ की ममता की जानकारी (Maa Ki Mamta Bhojpuri Film Smrity Sinha, Anshuman Singh)

माँ की ममता एक बेहद मार्मिक भोजपुरी फिल्म है जो की स्मृति सिन्हा और अंशुमान सिंह की आने वाली भोजपुरी फिल्म है। इस फिल्म का ट्रेलर 5 नवंबर को रिलीज किया गया है है। आज हम इसी फिल्म के बारे में सारी जानकारी दे रहे हैं।

माँ की ममता भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर

इस फिल्म का ट्रेलर 5 नवंबर को एंटर10रंगीला यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। फिल्म का ट्रेलर बहुत ही मार्मिक है। इसमें स्मृति सिन्हा और अंशुमान सिंह ने बहुत ही अच्छा काम किया है। ट्रेलर कुल 4 मिनट 18 सेकंड का है। आप सब को भी इस फिल्म का ट्रेलर जरूर अच्छा लगेगा।

माँ की ममता भोजपुरी फिल्म की स्टार कास्ट

स्मृति सिन्हा, अंशुमान सिंह राजपूत, सोनिया मिश्रा, निशा सिंह, स्वीटी सिंह राजपूत, अयाज़ खान और अन्य | बाल कलाकार: शौर्य पाठक, दीक्षा मिश्रा, सृष्टि मिश्रा और स्वास्तिका राय

माँ की ममता भोजपुरी फिल्म के निर्माता निर्देशक

  • निर्माता: विनय सिंह
  • निर्देशक: राज किशोर प्रसाद (राजू)
  • लेखक: पंकज यादव (लालू) और विवेक कुमार
  • संगीत: साजन मिश्रा
  • गीत: प्यारेलाल यादव
  • छायांकन: विजय मंडल
  • संकलन: गुर्जंट सिंह
  • नृत्य: कानू मुखर्जी, सोनू प्रीतम
  • कला: अंजनी तिवारी
  • ट्रेलर और डी. आई. कलरिस्ट: धरम सोनी
  • क्रिएटिव निर्देशक: पंकज यादव (लालू)
  • कार्यकारी निर्माता: अभिषेक त्रिपाठी
  • बैकग्राउंड म्यूजिक और मिक्सिंग: प्रियांशु राज
  • निर्माण प्रबंधक: राकेश तिवारी, डी.के. गुप्ता, एम. पी. सिंह, सुजीत यादव
  • निर्माण व्यवस्थापक: भास्कर तिवारी, हृदय यादव, राजेश सेन, दीपक यादव
  • डिजाइन: नर्सू
  • पोस्ट प्रोडक्शन: बॉलीवुड उमंग

माँ की ममता भोजपुरी फिल्म के गानें

इस फिल्म के कुछ गानों के नाम नीचे दिए गए हैं आप इन गानों का ऑडियो और वीडियो डाउनलोड करके सुन और देख सकते हैं।

  1. दुनिया में केहू माई न होइ
  2. मौगी के गुलाम हो गइल
  3. माई के ममता के छमता
  4. माई के सेवा

माँ की ममता भोजपुरी फिल्म की कहानी

इस फिल्म की कहानी की बात करें तो फिल्म पूरी तरह से पारिवारिक है जिसमे माँ की महत्त्वता को दर्शाया गया है। एक माँ कैसे अपना सुख दुःख भूलकर सब कुछ अपने बच्चों के लिए करती है और जब वही बच्चे बड़े हो जाते हैं तो उसी माँ के साथ उनका क्या व्यवहार होता है यही इस फिल्म में दिखाया गया है।

फिल्म में एक माँ रहती हैं जिनका एक लड़का और दो लड़कियां रहती हैं। उनके पति का देहांत पहले ही हो गया रहता है। और वो माँ किसी तरीके से हर दुःख सहकर अपने तीनो बच्चों को पालती है। लड़का बड़ा रहता है और कहता है की माँ जब मैं बड़ा हो जाऊंगा तो मैं तुम्हे कुछ भी दुःख दर्द नहीं होने दूंगा और तुम्हारी हर परेशानी को दूर करूंगा।

धीरे धीरे समय व्यतीत हो जाता है और तीनो बच्चे बड़े हो जाते हैं और तीनो की शादियां भी हो जाती है। लड़का अंशुमान सिंह रहता है और उनकी शादी स्मृति सिन्हा से होती है और इन दोनों की एक लड़की भी हो जाती है।

जो अंशुमान बचपन में कहा करते थे की माँ को कोई दुःख नहीं होने देंगे वही अंशुमान आज अपनी बीवी के अलावा किसी और की बात सुनते ही नहीं और उल्टा अपनी माँ से ही सारा काम करवाते हैं ताकि उनकी बीवी को कोई तकलीफ न हो। लेकिन फिर भी उनकी बीवी उनकी माँ से हमेशा बुरा बर्ताव करती है और जिसकी वजह से अंशुमान भी अपनी माँ को हमेशा कुछ न कुछ कहते रहते हैं। यह सब देखकर उनकी माँ बहुत दुखी रहती हैं।

उनकी दोनों बेटियां भी अपने घर रहती है और समय समय पर मायके आती हैं लेकिन उनका व्यवहार भी अपनी माँ के लिए अच्छा नहीं रहता। फिर एक दिन बात बॅटवारे की आ जाती है। अंशुमान चाहते हैं की वे अपनी माँ से अलग हो जाएँ और उनकी माँ अलग रहे। सारे गांव वाले नहीं चाहते की उनकी माँ अकेली रहे लेकिन अंशुमान गांव वालो की नहीं सुनते और बॅटवारा हो जाता है।

और एक दिन फिर ऐसा समय आता है की अंशुमान को अपनी माँ को मार डालने का प्लान बनाना पड़ता है, अब वे ऐसा क्यों करना चाहते हैं और क्या वे इसमें सफल होंगे यह जानने के लिए आपको यह फिल्म देखनी पड़ेगी।

माँ की ममता भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर

इस फिल्म के ट्रेलर का वीडियो नीचे दिया गया है। आप लोग यहाँ से भी ट्रेलर देख सकते हैं और यूट्यूब पर जाकर भी देख सकते हैं।

The post स्मृति सिन्हा और अंशुमान राजपूत की भोजपुरी फिल्म माँ की ममता की जानकारी appeared first on Bhojpuri Culture.

]]>
माँ भवानी (आम्रपाली दूबे और स्मृति सिन्हा की) भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज https://www.bhojpuriculture.in/maa-bhawani-bhojpuri-film-amrapali-dubey-all-information/ Mon, 16 Sep 2024 17:34:11 +0000 https://www.bhojpuriculture.in/?p=4063 माँ भवानी एक भोजपुरी फिल्म का नाम है जिसका ट्रेलर 17 सितम्बर को रिलीज किया गया है। इस फिल्म में आम्रपाली दूबे और स्मृति सिन्हा मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म नवरात्री पर रिलीज...

The post माँ भवानी (आम्रपाली दूबे और स्मृति सिन्हा की) भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज appeared first on Bhojpuri Culture.

]]>
Maa Bhawani Bhojpuri Film Amrapali Dubey and Smriti Sinha

माँ भवानी एक भोजपुरी फिल्म का नाम है जिसका ट्रेलर 17 सितम्बर को रिलीज किया गया है। इस फिल्म में आम्रपाली दूबे और स्मृति सिन्हा मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म नवरात्री पर रिलीज की जाएगी। इस फिल्म में माँ दुर्गा की महिमा के बारे में बताया गया है। आइये जानते हैं इस फिल्म की सारी जानकारी जैसे की फिल्म कब रिलीज होगी, फिल्म की स्टार कास्ट, फिल्म की कहानी इत्यादि के बारे में।

माँ भवानी भोजपुरी फिल्म के ट्रेलर की जानकारी

इस फिल्म का ट्रेलर 17 सितम्बर को इंटर10रंगीला यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। फिल्म का ट्रेलर अच्छा है और नवरात्री को ध्यान में रखकर इस फिल्म का निर्माण हुआ है। जिसमे माँ भवानी की महिमा को दिखाया गया है। माँ भवानी माँ दुर्गा को ही कहा जाता है। इस फिल्म में स्मृति सिन्हा माँ भवानी के किरदार में हैं और वे हमेशा आम्रपाली दूबे की सहायता करती हैं। फिल्म का ट्रेलर कुल 3 मिनट 19 सेकंड का है।

माँ भवानी भोजपुरी फिल्म की रिलीज डेट

यह फिल्म शायद इसी नवरात्री में टेलीविजन पर रिलीज की जाएगी वो भी इंटर१०रंगीला टीवी चैनल पर।

माँ भवानी भोजपुरी फिल्म की स्टार कास्ट की जानकारी

इस फिल्म की स्टार कास्ट में आम्रपाली दुबे, स्मृति सिन्हा, अंशुमान सिंह राजपूत, अवधेश मिश्रा, अयाज खान, अनीता रावत, खुशबू यादव, रंजीत सिंह और अन्य कलाकारों ने काम किया है। बाल कलाकार: सृष्टि मिश्रा और श्रेया

माँ भवानी भोजपुरी फिल्म के निर्देशक, निर्माता और अन्य सदस्य

बैनर: यशी फिल्म्स प्रा. लिमिटेड म्यूजिक ऑन: Enterr10 रंगीला निर्माता: पंकज तिवारी और अमित कुमार गुप्ता कहानी, संगीत और निर्देशक: रजनीश मिश्रा गीत: रजनीश मिश्रा, प्रफुल्ल तिवारी छायांकन: सुनील दत्तात्रेय अहेर संकलन : प्रीतम नाइक नृत्य: संजय कोर्बे एक्शन: टीनू वर्मा कला: राजीव शर्मा पार्श्व संगीत: अप्रतिम त्रिपाठी क्रिएटिव हेड: कुमार देव सिंह ज्योति कार्यकारी निर्माता: अनिल कुमार सिंह कॉस्ट्यूम: कविता-सुनीता पोस्ट प्रोडक्शन: आई फोकस असिस्टेंट डायरेक्टर: सुजीत के आर भट्ट प्रोडक्शन कंट्रोलर: हसमू शेख पी.आर.ओ: रंजन सिन्हा स्टिल: कुबेर डिजाइनर: नर्सू

माँ भवानी भोजपुरी फिल्म की कहानी

इस फिल्म की कहानी के बारे में बात करें तो फिल्म में माँ भवानी के किरदार में हैं स्मृति सिन्हा। आम्रपाली दूबे के माता पिता दोनों की एक रोड एक्सीडेंट में मौत हो जाती है। तब आम्रपाली दूबे छोटी बच्ची ही रहती हैं। माता पिता के मरने के बाद आम्रपाली दूबे को उनकी चाची या फिर बड़ी माँ ही पालती हैं जिनकी खुद की एक बच्ची रहती है, वह बच्ची आम्रपाली दूबे से छोटी रहती है जिसे आम्रपाली छोटी कहकर बुलाती हैं।

आम्रपाली को बचपन से ही उस औरत ने ताने मारना, घर के सारे काम करवाना इत्यादि करना शुरू कर दिया था। आम्रपाली दूबे जब छोटी थी तो उनकी माँ ने उन्हें माँ भवानी का एक लॉकेट पहनाया था जिसको पहनने के बाद आम्रपाली दूबे के ऊपर माँ भवानी (स्मृति सिन्हा) की कृपा हमेशा रहती थी। जब भी आम्रपाली दूबे किसी भी कष्ट में होती तो माँ भवानी उनकी मदद करती और उन्हें कष्ट से बाहर निकालती।

जब आम्रपाली बड़ी हुई तो छोटी की शादी की बात होने लगी और अंशुमान सिंह राजपूत जो की इस फिल्म में मुख्य एक्टर हैं उन्होंने आम्रपाली को पहले ही पसंद कर लिया था लेकिन जब वे आम्रपाली के घर आये आम्रपाली को देखने तो वहां पर आम्रपाली को न दिखाकर छोटी को दिखाया गया ताकि अंशुमान छोटी को पसंद करके शादी कर लें।

लेकिन अंशुमान ने कहा की जिसको मैं पसंद करता हूँ वो ये लड़की नहीं है और फिर छोटी आम्रपाली को अंशुमान के सामने लाती है और फिर दोनों की शादी कर दी जाती है। उधर अंशुमान की माँ यानि की आम्रपाली की सास इस शादी से बिलकुल खुश नहीं रहती और वह चाहती है की इन दोनों का मिलन न होने पाए जिसके लिए वह हमेश कुछ न कुछ नाटक करती रहती हैं जिससे की वे दोनों एक साथ न सो पाए, लेकिन हर बार माँ भवानी की कृपा से आम्रपाली बच जाती।

अंशुमान की माँ एक बाबा का सहारा लेती हैं और वे बाबा बने हैं अवधेश मिश्रा जो की जादू टोन और टोटके करने उन दोनों को अलग करने की कोशिश करते रहते हैं। और इसी क्रम में वे कुछ भभूत मिला हुआ दूध देते हैं जिसको अंशुमान पी लेते हैं और उनको लकवा मार देता है, उनके हाथ पैर काम नहीं करते।

इतना सब कुछ के बाद ही उनकी सास नहीं रूकती और आम्रपाली के पेट में पल रहे बच्चे को मारने के लिए वह जहर मिला हुआ लड्डू आम्रपाली को खिला देती है जिससे उनका बच्चा पेट में ही मर जाता है लेकिन माँ भवानी के आशीर्वाद से वह बच्चा फिर से अच्छा हो जाता है। बाबा को पता चल जाता है की आम्रपाली के ऊपर किसी देवी की शक्ति काम कर रही है। और वह चाहता है की आम्रपली की मौत हो जाए जिससे देवी की शक्ति से छुटकारा मिल जाय और इसी वजह से वे उन दोनों के ऊपर वे कुछ गुंडों से हमला करवाते हैं। हमले में आम्रपाली दूबे को चाकू मार देते हैं और अंशुमान को भी वे लोग बहुत पीटते हैं जिससे माँ भवानी यह सब देखकर बहुत गुस्सा हो जाती हैं और वे आम्रपाली के अंदर समां जाती हैं और फिर सबकी पिटाई करती हैं। बाद में बाबा माँ भवानी से क्षमा मांगता है। फिल्म में आगे भी बहुत कुछ होता है जो आपको इस फिल्म को देखने के बाद पता चल पायेगा।

देखें माँ भवानी भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर

इस फिल्म के ट्रेलर का वीडियो नीचे दिया गया है-

The post माँ भवानी (आम्रपाली दूबे और स्मृति सिन्हा की) भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज appeared first on Bhojpuri Culture.

]]>
इस यूट्यूब चैनल पर देखें रंग दे बसंती भोजपुरी फिल्म खेसारी लाल यादव की https://www.bhojpuriculture.in/rang-de-basanti-bhojpuri-movie-released-on-youtube/ Mon, 16 Sep 2024 15:16:54 +0000 https://www.bhojpuriculture.in/?p=4052 इस यूट्यूब चैनल पर देखें रंग दे बसंती भोजपुरी फिल्म खेसारी लाल यादव की (Rang De Basanti Bhojpuri Movie Released on YouTube) खेसारी लाल यादव की अब तक की सबसे बड़ी भोजपुरी फिल्म रंग...

The post इस यूट्यूब चैनल पर देखें रंग दे बसंती भोजपुरी फिल्म खेसारी लाल यादव की appeared first on Bhojpuri Culture.

]]>
Rang De Basanti Bhojpuri Film Download

इस यूट्यूब चैनल पर देखें रंग दे बसंती भोजपुरी फिल्म खेसारी लाल यादव की (Rang De Basanti Bhojpuri Movie Released on YouTube)

खेसारी लाल यादव की अब तक की सबसे बड़ी भोजपुरी फिल्म रंग दे बसंती यूट्यूब पर रिलीज कर दी गई है। इस फिल्म ने पहले सिनेमाघरों में लोगो का खूब मनोरंजन किया और फिर टीवी पर भी लोगों का मन मोहा और अब जाकर यह फिल्म यूट्यूब पर उपलब्ध है। यूट्यूब पर भी इस फिल्म को लोग बहुत प्यार दे रहे हैं। और यह फिल्म अब तक यूट्यूब पर 5 मिलियन से ज्यादा का व्यूज प्राप्त कर चुकी है। आइये जानते हैं रंग दे बसंती भोजपुरी फिल्म से जुड़ी सारी जानकारी।

यूट्यूब पर कब रिलीज हुई रंग दे बसंती भोजपुरी फिल्म ?

खेसारी लाल यादव की यह फिल्म 14 सितम्बर को यूट्यूब पर रिलीज की गई है। और अब तक इस फिल्म को करीब 5 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। यह फिल्म SRK म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज की गई है। हमने इस फिल्म का पूरा वीडियो नीचे दिया हुआ है आप सभी इस पेज पर भी इस फिल्म को देख पाएंगे। इस फिल्म को भोजपुरी दर्शक बहुत पसंद कर रहे हैं। क्योकिं इस फिल्म में खेसारी लाल यादव का एक अलग अंदाज नजर आ रहा है। इस फिल्म में खेसारी लाल यादव ने जबरदस्त एक्शन किया है जो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है।

जब यह फिल्म सिनेमाघर में रिलीज की गई थी तभी इस फिल्म के थिएटर हॉउसफुल जा रहे थे। और अब यह फिल्म यूट्यूब पर आ गई है और इसके व्यूज तो बढ़ते हो चले जायेंगे। आपको बता दें की खेसारी लाल यादव की यह भोजपुरी फिल्म एक देश प्रेम पर आधारित है जिसमे खेसारी लाल कई सारे किरदार में नजर आ रहे हैं।

इस फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में खेसारी लाल यादव के अलावा रति पांडे, डायना खान, अमिताभ भट्टाचार्य, फ़िरोज़ खान, मास्टर ऋषभ यादव, राज प्रेमी, मीर सरवर, अमित तिवारी, समर्थ चतुर्वेदी, प्रकाश जैस, सोनू पांडे, ज्योति कलश, संजय महानंद, रीना रानी, ​​रिंकू भारती, रितु चौहान, नेहा पाठक, खुशबू यादव, संजय वर्मा, अखिलेश कुमार, सूर्या द्विवेदी, निकिता भारद्वाज, आशीष यादव, राज सिंह राजपूत, चंद्रकांत यादव इत्यादि लोग काम कर रहे हैं।

भोजपुरी फिल्म रंग दे बसंती वर्ष 2024 की सबसे बड़ी और पॉपुलर भोजपुरी फिल्मों में से एक है। इस फिल्म के निर्देशक हैं प्रेमांशु सिंह और निर्माता हैं रोशन सिंह, सह-निर्माता: शर्मिला आर सिंह, संगीत दिया है ओम झा और कृष्णा बेदर्दी ने, गीत लिखे हैं प्यारे लाल यादव, अरबिंद तिवारी, राकेश निराला, डॉ. कृष्णा एन शर्मा, कृष्णा बेदर्दी, सत्या सावरकर ने। डीओपी हैं वासु, इस फिल्म के गाने के गायक हैं दलेर मेहंदी, कैलाश खेर, ऋचा शर्मा, खेसरी लाल यादव, कल्पना, इंदु सोनाली, प्रियंका सिंह, जितेश शंकर, संध्या सरगम, अंकिता मिश्रा परब और अन्य लोग। फिल्म के सम्पादक हैं जीतेन्द्र सिंह “जीतू”, लेखक हैं मनोज के कुशवाहा और कोरियोग्राफर हैं रिकी गुप्ता।

कैसी है रंग दे बसंती भोजपुरी फिल्म की कहानी ?

इस फिल्म की कहानी के बारे में हम आप सभी को कुछ नहीं बताएँगे ताकि आप सभी इस फिल्म को खुद ही देखें और आपको आनंद भी आये। तो नीचे इस फिल्म का पूरा वीडियो दिया गया है आप सब देखिये और आनंद लीजिये।

देखें रंग दे बसंती भोजपुरी फिल्म

ये रही रंग दे बसंती की पूरी फिल्म-

The post इस यूट्यूब चैनल पर देखें रंग दे बसंती भोजपुरी फिल्म खेसारी लाल यादव की appeared first on Bhojpuri Culture.

]]>
क्रांतिकारी बहू बनकर आ गई हैं काजल राघवानी – फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज https://www.bhojpuriculture.in/krantikari-bahu-bhojpuri-film-trailer-out/ Sun, 15 Sep 2024 18:35:19 +0000 https://www.bhojpuriculture.in/?p=4031 काजल राघवानी की एक और छोटे परदे की भोजपुरी फिल्म आ गई है जिसका नाम है क्रांतिकारी बहू। इस फिल्म में काजल राघवानी एक ऐसी बहू का किरदार निभा रही हैं जो की हर...

The post क्रांतिकारी बहू बनकर आ गई हैं काजल राघवानी – फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज appeared first on Bhojpuri Culture.

]]>
काजल राघवानी की एक और छोटे परदे की भोजपुरी फिल्म आ गई है जिसका नाम है क्रांतिकारी बहू। इस फिल्म में काजल राघवानी एक ऐसी बहू का किरदार निभा रही हैं जो की हर एक महिला की परेशानी को सुनती हैं और दूर भी करती हैं। फिल्म में वे एक देवी के रूप में गांव वालो के द्वारा पूजी भी जाती हैं। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया हैं। फिल्म ड्रामा और कॉमेडी पर आधारित है जो की दर्शकों को एक अच्छा मनोरंजन देगी। आइये देखें इस फिल्म की सम्पूर्ण जानकारी इस पेज पर।

13 सितम्बर को इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है

क्रांतिकारी बहू भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर 13 सितम्बर को B4U भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। फिल्म के ट्रेलर को हमने बारीकी से देखा है और देखने के बाद हमें यह ट्रेलर बहुत अच्छा लगा। सबसे खास बात इस फिल्म की कहानी की है जो की महिलाओं की समस्याओं को दिखाती है और एक महिला द्वारा उन सभी समस्या का समाधान भी किया जाता है। क्योकिं अब तक का समाज पुरुष प्रधान समाज रहा है और इस समाज में महिलाओं के ऊपर हमेशा से ही अत्याचार किया गया है।

फिल्म का ट्रेलर लगभग 4 मिनट का है जो की फिल्म की कहानी को बखूबी बयां करता है, ट्रेलर का वीडियो इस पेज पर नीचे दिया गया है। इस फिल्म की शूटिंग पिछले साल ही कर ली गई थी और फिल्म का ट्रेलर अब जाकर रिलीज किया गया है।

कब रिलीज होगी क्रांतिकारी बहू भोजपुरी फिल्म ?

अभी इस फिल्म के रिलीज करने की जानकारी नहीं प्राप्त है, जैसा की इस फिल्म का डिजिटल पार्टनर B4U भोजपुरी चैनल है तो फिल्म को इसी चैनल पर टीवी पर सबसे पहले रिलीज किया जायेगा और फिर यूट्यूब पर भी इसी यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जायेगा। तो अगर आपको इस फिल्म को देखना है तो B4U भोजपुरी का टीवी चैनल देखते रहें क्योकिं सबसे पहले यह फिल्म इसी चैनल पर रिलीज की जाएगी।

देखें क्रांतिकारी बहू भोजपुरी फिल्म के स्टार कास्ट

इस फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में – काजल राघवानी , प्रशांत सिंह, कंचन मिश्रा, गोपाल चव्हाण, विद्या सिंह, निशा सिंह, बबिता सिंह, प्रेम दुबे, पुष्पेंद्र राय, स्वीटी सिंह, वंदना दुबे और निशा तिवारी ने काम किया है। फिल्म में काजल राघवानी और प्रशांत सिंह मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में ये दोनों पति पत्नी का रोल कर रहें हैं।

देखें क्रांतिकारी बहू भोजपुरी फिल्म के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और अन्य लोगो की जानकारी

  • निर्देशक – मंजुल ठाकुर
  • कांसेप्ट – संदीप सिंह
  • पटकथा – मंजुल ठाकुर , अरविन्द तिवारी
  • कथा , व संवाद – अरविन्द तिवारी
  • संगीतकार- ओम झा
  • गीतकार – प्यारे लाल यादव , अरबिंद तिवारी , रामजनम सिंह
  • मुख्य सहायक निर्देशक – पार्थ मिश्रा
  • संकलन – नागेंद्र यादव
  • पोस्ट प्रोडक्शन – ऑय विज़न
  • छायांकन- सुनील आहेर
  • कोरियोग्राफर – पप्पू खन्ना
  • आर्ट डायरेक्टर – नज़ीर शेख
  • निर्माता – संदीप सिंह, मंजुल ठाकुर
  • म्यूजिक,सॅटॅलाइट और डिजिटल पार्टनर – B4U भोजपुरी

देखें क्रांतिकारी बहू भोजपुरी फिल्म की कहानी क्या है ?

इस फिल्म की कहानी शुरू होती है काजल राघवानी की शादी से जो की प्रशांत सिंह से होने जा रही है। शादी में दहेज की मांग रहती है जो की पूरी नहीं हो पाती। और लड़के वाले लड़की को ले नहीं जा रहे थे। उनका कहना था की जब तक दहेज पूरा नहीं मिल जाता तबतक हम विदाई नहीं करेंगे। यह सब बात सुनकर काजल के पिता जी की तबियत खराब हो जाती है जिससे उन सबको विदाई करवानी ही पड़ती है।

जब काजल अपने ससुराल पहुँचती हैं तो उनकी सास उन्हें गरीब बाप की बेटी कहकर बुलाती है और कुछ दिनों में उन्हें तलाक के पेपर पर साइन करने को भी कहती है। इस पर काजल को गुसा आ जाता है और वे अपनी सास को रात में चुपके से दो तीन डंडे मार देती हैं ताकि उनको कुछ समझ आये। लेकिन एक दिन काजल के पति पूरे परिवार के सामने काजल को थप्पड़ मार देते हैं।

काजल की 2 जेठानी भी रहती हैं जिनके पति भी उनके ऊपर चाहे जब हाथ उठा देते हैं। और उनकी दोनों जेठानी अपनी सास को जमीन, जायदाद और गहनों के लिए उन पर हाथ उठा देती हैं। तो मतलब महिलाओं पर हर कोई हाथ उठा देता है। और यह सब देखकर काजल निश्चय करती हैं की महिलाओं पर यह अत्याचार तब तक समाप्त नहीं होगा जबतक की कोई क्रांति नहीं होगी और फिर वे बनती हैं क्रांतिकारी बहू जो की रात में निकलती है एकदम बहू की तरह सज धज के और जिस महिला के ऊपर जो पुरुष जुल्म कर रहा होता है उसको वे सबक सिखाती हैं।

और जिस को वे पीटती हैं उसके पास क्रांतिकारी बहू का एक कार्ड छोड़ती हैं जिसमे उसको पीटने का कारण लिखा होता है और आगे ऐसा न करने की धमकी भी लिखी होती है। गांव की महिलाएं अपनी परेशानी एक चिट्टी में लिखकर गांव में हर जगह लगे हुए चिट्टी वाले बॉक्स में डाल देती थी और क्रांतिकारी बहू यानी की काजल राघवानी उनको निकाल कर पढ़कर उनके घर जाकर जो की उनको परेशान करता था उनको पीटकर ठीक कर देती थी।

क्रांतिकारी बहू सिर्फ मर्दों को ही नहीं सुधारती थी बल्कि उन महिलाओं को भी सुधारती थी जो बेवजह अपने सास ससुर को परेशान करती थी और उन लड़कियों को भी सुधारती थी जो बुरी संगत में फस गई थी। लेकिन सबकी परेशानी को वे ठीक कर रही थी और उनकी परेशानी को कोई भी ठीक नहीं कर रहा था। क्योकिं उनके पति भी उनको दहेज के लिए हमेशा कोसते रहते थे। अब क्या क्रांतिकारी बहू अपनी परिशानी का हल खुद निकलेंगी या आगे क्या होगा ? यह सब आपको फिल्म देखने के बाद पता चल जायेगा।

देखें क्रांतिकारी बहू भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर

 

The post क्रांतिकारी बहू बनकर आ गई हैं काजल राघवानी – फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज appeared first on Bhojpuri Culture.

]]>
बेहतरीन कॉमेडी फिल्म के साथ आ रहे हैं चिंटू पांडेय फिल्म चिंटू की दुल्हनिया भोजपुरी फिल्म में https://www.bhojpuriculture.in/chintu-ki-dulhaniya-bhojpuri-film-pradeep-pandey-chintu/ Fri, 23 Aug 2024 08:20:56 +0000 https://www.bhojpuriculture.in/?p=3993 प्रदीप पांडेय चिंटू की बहुचर्चित भोजपुरी फिल्म चिंटू की दुल्हनिया का ट्रेलर 23 अगस्त को रिलीज किया गया है। यह प्रदीप पांडेय चिंटू की पहली हॉरर फिल्म होने वाली है। इस फिल्म में चिंटू...

The post बेहतरीन कॉमेडी फिल्म के साथ आ रहे हैं चिंटू पांडेय फिल्म चिंटू की दुल्हनिया भोजपुरी फिल्म में appeared first on Bhojpuri Culture.

]]>
Chintu ki Dulhaniya

प्रदीप पांडेय चिंटू की बहुचर्चित भोजपुरी फिल्म चिंटू की दुल्हनिया का ट्रेलर 23 अगस्त को रिलीज किया गया है। यह प्रदीप पांडेय चिंटू की पहली हॉरर फिल्म होने वाली है। इस फिल्म में चिंटू के साथ ब्यूटीफुल एक्ट्रेस यामिनी सिंह और शिल्पी राघवानी काम कर रही हैं। यह एक कॉमेडी फिल्म है जिसमे थोड़ा बहुत हॉरर सीन भी है लेकिन लगता नहीं की लोग ऐसी हॉरर फिल्मों से डरेंगे। लेकिन फिल्म अच्छी है हमने फिल्म के ट्रेलर को देखा तो हमें तो बहुत मजा आया। आप सब भी ट्रेलर को देख सकते हैं जो की इस पेज पर दिया गया है। आइये जानते हैं इस फिल्म की सारी जानकारी।

चिंटू की दुल्हनिया भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर

इस फिल्म के ट्रेलर की बात करें तो यह 23 अगस्त को देसीधुंस (Desidhuns) यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। ट्रेलर कुल 3 मिनट 50 सेकंड का है। ट्रेलर को अबतक करीब 2 लाख व्यूज मिल चुके हैं। फिल्म का ट्रेलर अच्छा है जो आपको भी देखना चाहिए। इस फिल्म में यामिनी सिंह और शिल्पी राघवानी बहुत ही खूबसूरत दिख रही हैं खासकर शिल्पी राघवानी। शिल्पी राघवानी और प्रदीप पांडेय चिंटू की साथ में यह पहली फिल्म है।

चिंटू की दुल्हनिया भोजपुरी फिल्म की स्टार कास्ट

इस फिल्म के कलाकारों के नाम इस प्रकार हैं – प्रदीप पांडे “चिंटू”, यामिनी सिंह, शिल्पी राघवानी, प्रमोद माउथो, राम सुजान सिंह, देव सिंह, मनोज दिवेदी, महेश आचार्य, पुष्पेंद्र कुमार, सोनिया मिश्रा, राशमी शर्मा, नेहा सिंह, पूर्वी, राधे कुमार, कृष्ण कुमार सोनी, अमन चौहान, कृष्ण कुमार, अंकित चौहान आदि

चिंटू की दुल्हनिया भोजपुरी फिल्म के निर्माता निर्देशक

इस फिल्म के सभी सदस्यों के नाम इस प्रकार हैं –

  • प्रस्तुत:- जॉली हिट्स एंटरटेनमेंट
  • निर्माता:-मुकेश जवाहिर चौहान
  • निदेशक:-चंदन सिंह
  • सह-निर्माता:- राम सिंह चौहान, भवर सिंह चौहान, दिलीप कुमार पांडे, शिव कुमार, रमेश जायसवाल और शैलेन्द्र गुप्ता
  • कार्यकारी निर्माता:- सरोज मिश्रा
  • लेखक:- वीरू ठाकुर
  • डी.ओ.पी:-समीर सैय्यद
  • संगीत:- चंद्रभान उपाध्याय (छोटे बाबा बसही)
  • गीत:- सुरजीत सिंह यादव (छोटू यादव)
  • बी.जी.एम.:-राजेश प्रसाद
  • संपादक:- नागेन्द्र यादव एवं जतिन जायसवार
  • कोरियोग्राफर:- कानू मुखर्जी, राम देवन और महेश आचार्य
  • एसोसिएट डायरेक्टर:- दिलीप रावत, अनिल विश्वकर्मा, करिश्मा (परी) और प्रदीप राम विश्वकर्मा
  • प्रोडक्शन कंट्रोलर:- आनंद श्रीवास्तव
  • कला निर्देशक:- संतोष सिंह एवं राजू शर्मा
  • साउंड इंजीनियर:- अविनाश सिंह
  • रिकोडिस्ट:- अमर यादव
  • फाइट मास्टर:- दिलीप यादव और संजू यादव
  • कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर:- विद्या विष्णु
  • डीआई:- हेंमत थापा
  • वीएफएक्स:- सुजीत चौधरी
  • पब्लिसिटी डिज़ाइनर:- प्रशांत
  • पोस्ट प्रोडक्शन:- आई विजन स्टूडियो
  • मार्केटिंग प्रमुख:- विजय यादव
  • पी.आर.ओ.:- संजय भूषण पटियाला
  • संगीत चालू:- डेसीधुन्स
  • डिजिटल पार्टनर:- ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन प्राइवेट लिमिटेड। लिमिटेड

चिंटू की दुल्हनिया भोजपुरी फिल्म की कहानी

इस फिल्म की कहानी की बात करें तो फिल्म में सबसे बड़े करैक्टर ४ लोग हैं एक प्रदीप पांडेय चिंटू, दूसरे चिंटू के दादा जी, तीसरी यामिनी सिंह जो की प्रदीप पांडेय की पत्नी होने वाली रहती हैं और चौथी शिल्पी राघवानी जिनसे प्रदीप पांडेय चिंटू किसी कारण की वजह से प्यार करते हैं।

अब बात करते हैं फिल्म की कहानी की- प्रदीप पांडेय चिंटू जो की अब जवान हो गए हैं उनकी शादी 15 साल पहले उनके दादा जी ने यामिनी सिंह से कर दी थी। यामिनी सिंह एक नए ख्याल वाली लड़की रहती हैं जबकि चिंटू के दादा जी पुराने खयालो के इंसान हैं। शादी तो चिंटू की कर दी थी लेकिन उनका गौना नहीं करवा रहे थे उनके दादा जी जिससे चिंटू बड़े परेशान रहते हैं।

और वे हमेशा अपने दादा जी से कहते रहते थे की उनका गौना तो करवा दो लेकिन उनके दादा जी नहीं करवा रहे थे। फिर चिंटू के दोस्तों ने उनको सलाह दी की तुम किसी और लड़की से प्यार करो जिससे तुम्हारे दादा जी की इज्जत खराब होगी और वे अपने इज्जत बचाने के लिए तुम्हारा गौना करवा देंगे।

फिर चिंटू को एक लड़की शिल्पी राघवानी मिलती हैं जिससे चिंटू झूठ प्यार करना स्टार्ट कर देते हैं। लेकिन उनको ये नहीं पता रहता की शिल्पी का भाई एक गुंडा टाइप इंसान रहता है। और जब उसको पता चलता हैं की उसकी बहन और चिंटू एक दूसरे को प्यार कर रहे हैं तो वो उन दोनों की शादी के लिए चिंटू के दादा जी को धमकाता है और कहता है की यदि उन्होंने चिंटू की शादी शिल्पी से नहीं करवाई तो वे चिंटू को उठाकर जबरदस्ती शादी करवा देंगे।

इतना सुनने के बाद चिंटू के दादा जी उन दोनों की शादी करवाने के लिए राजी हो जाते हैं। लेकिन बीच में आ जाती हैं यामिनी सिंह जो की चिंटू की दुल्हन पहले से ही हैं सिर्फ उनका गौना नहीं आ रहा है। और फिर एक दिन दादा जी मर जाते हैं। फिर चिंटू और उनका पूरा परिवार खुशियां मनाता है क्योकिं वे सब अब दादा जी से आजाद हो गए हैं।

यामिनी सिंह चिंटू के साथ रहने के लिए आ जाती हैं लेकिन अचानक से चिंटू के अंदर दादा जी की आत्मा आ जाती है। इसका मतलब ये हुआ की दादा जी की मौत अपने आप नहीं हुई बल्कि उन्हें किसी ने मारा था और वो थी यामिनी सिंह। दादा जी जब तब चिंटू के शरीर में आ जाते और सबको पहले की तरह ही डांट लगाते। अब यामिनी सिंह ने दादा जी को क्यों मारा ? चिंटू और यामिनी साथ में कैसे रहेंगे ? शिल्पी राघवानी का क्या होगा ? यह सभी सवालों के उत्तर जानने के लिए आपको यह फिल्म देखनी पड़ेगी।

चिंटू की दुल्हनिया भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर

फिल्म का ट्रेलर नीचे है देखिये और मजे लीजिये –

चिंटू की दुल्हनिया भोजपुरी फिल्म को कैसे देखें और डाउनलोड करें ?

अभी इस फिल्म के रिलीज करने की डेट नहीं घोषित की गई है लेकिन जल्द ही यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी और फिर आप सभी इस फिल्म को देख पाएंगे।

The post बेहतरीन कॉमेडी फिल्म के साथ आ रहे हैं चिंटू पांडेय फिल्म चिंटू की दुल्हनिया भोजपुरी फिल्म में appeared first on Bhojpuri Culture.

]]>