भूत मंडली भोजपुरी फिल्म की शूटिंग जोरो शोरो से चल रही है, दिनेश लाल और आस्था सिंह हैं लीड रोल में
Last Updated on September 16, 2024 by Priyanshi
भूत मंडली दिनेश लाल यादव निरहुआ और आस्था सिंह की आने वाली भोजपुरी फिल्म का नाम है। इस फिल्म की शूटिंग सितम्बर में शुरू हुई थी और अभी तक चल रही है। फिल्म में इन दोनों के अलावा और भी कई बड़े कलाकार शामिल हैं जिनके नाम हम नीचे बता रहे हैं। फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में अभी चल रही है।
आपको बता दें की दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ भोजपुरी की जबरदस्त एक्ट्रेस आस्था सिंह की यह पहली भोजपुरी फिल्म है। दिनेश लाल यादव निरहुआ की फिल्मो में ज्यादातर आम्रपाली दूबे ही रहती हैं लेकिन इस फिल्म में आम्रपाली दूबे नहीं हैं। फिल्म के नाम से ही पता चल रहा है की फिल्म में भूत तो होगा ही और शूटिंग के सेट से जो वीडियो वायरल हुए हैं उनको देखने के बाद हम ये पहले ही बता रहे हैं की आस्था सिंह ही भूत बनी हैं और दिनेश लाल यादव एक आदिवासी जो की जंगल में रहते हैं के किरदार में दिख रहे हैं।
इस फिल्म का नाम है भूत मंडली जिसको निर्देशित कर रहे हैं परवीन गुडरी और इस फिल्म के निर्माता हैं गौतम शाह, लेखक हैं इंद्रजीत सिंह और प्रोडक्शन कंट्रोलर हैं महेश उपाध्याय। इन सभी ने मिलकर एक बेहतरीन फिल्म का निर्माण किया है जो की जल्द ही आप सभी के सामने आएगी।
इस फिल्म के स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में जैसा की हमने बताया दिनेश लाल यादव निरहुआ और आस्था सिंह मुख्य भूमिका में हैं इनके अलावा फिल्म में संजय पांडेय, मनोज सिंह टाइगर, रिचा दीक्षित, देव सिंह, मंतोष कुमार, अनूप अरोरा, अजय सूर्यवंशी, बबलू खान और नमिता ने काम किया है। ये सभी कलाकार भोजपुरी इंडस्टी के मझे हुए कलाकार हैं जो की अपनी एक्टिंग से किसी भी फिल्म में जान डाल सकते हैं। तो इस फिल्म को देखना भी दिलचस्प रहेगा क्योकिं इतने सारे अच्छे कलाकार आज कल की फिल्मो में ज्यादातर नहीं रहते।
फिल्म की शूटिंग की वीडियो देखने के बाद हमें मनोज सिंह टाइगर भी एक आदिवासी के रोल में लगे जैसा की दिनेश लाल यादव दिख रहे थे। ऐसा लगता है की यह फिल्म किसी जंगल जैसे इलाके में शूट की जा रही है क्योकिं शूटिंग लोकेशन पर हमें ढेर सारे पेड़ दिखाई दे रहे थे।
फिल्म की शूटिंग का पैकप होने पर मनोज सिंह टाइगर, संजय पांडेय, आस्था सिंह, नमिता और छोटे आर्यन बाबू खूब मस्ती करते हुए भी दिख रहे हैं वे लोग रात के 2 बजे किसी सड़क के किनारे रूककर चाय पी रहे हैं और खूब मस्ती कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग जौनपुर के सरकोनी नाम की जगह पर हो रही थी।
अब बात कर लेते हैं की इस फिल्म का ट्रेलर कब आएगा और कब यह फिल्म रिलीज होगी ?
तो बता दें की भूत मंडली की शूटिंग अभी चल रही है, अभी इस फिल्म को फिल्माने पर ही जायदा जोर दिया जा रहा हैं ताकि फिल्म की शूटिंग अच्छे तरीके से हो पाए और फिर जाकर कहीं इस फिल्म के फर्स्ट लुक, ट्रेलर या रिलीज के बारे में सोचा जायेगा। अभी इस फिल्म के ट्रेलर को आने में करीब करीब छह महीने से ज्यादा का समय लगेगा। तो तब तक हम और आप इंतज़ार करेंगे की इस फिल्म का ट्रेलर आये और हमें एक अच्छी फिल्म देखने को मिले।