भाई बहन के अटूट रिश्ते पर बनी है भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना भोजपुरी फिल्म
Last Updated on July 24, 2024 by Priyanshi
Bhaiya Mere Rakhi Ke Bandhan Ko Nibhana Bhojpuri Movie all Infomation (Trailer, Film Release Date, Star Cast, Director & Producer, Film Story, Songs, Trailer Video Etc.)
भाई बहन के अटूट रिश्ते पर बनी है भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना भोजपुरी फिल्म जिसका ट्रेलर 23 जुलाई को रिलीज किया गया है। यह फिल्म एक भावनात्मक रिश्ते पर आधारित है जो की भाई और बहन के बीच में होता है। इस फिल्म में मशहूर भोजपुरी अभिनेता देव सिंह ने भाई का किरदार निभाया है और फिल्म में उनकी बहन का किरदार रितु सिंह ने निभाया है। इस फिल्म की कहानी अच्छी है जो आपको रोने पर मजबूर कर देगी। फिल्म में कई ऐसे मार्मिक सीन है जिससे आपकी आंखें नम हो जाएँगी। आज हम आप सभी को इसी फिल्म के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।
कब रिलीज हुआ भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर ?
इस फिल्म का ट्रेलर 23 जुलाई को Enter10Rangeela यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। फिल्म का ट्रेलर कुल 4 मिनट 26 सेकंड का है। फिल्म के ट्रेलर से फिल्म की कहानी का अंदाजा लग पा रहा है। फिल्म का ट्रेलर अच्छा है और भोजपुरी दर्शक इसे पसंद भी कर रहे हैं।
कौन से कलाकार हैं इस फिल्म में ?
इस फिल्म के कलाकारों की बात करें तो फिल्म में ये कलाकार हैं – गौरव झा, रितु सिंह, देव सिंह, संजय पांडेय, जे नीलम, स्वीटी सिंह राजपूत, रोहित सिंह मटरू, रिंकू भारती, नीतू पांडेय, बालेश्वर सिंह, चंदन सिंह, कमलेश श्रीवास्तव, अभय सिंह, नंद कुवंर त्रिपाठी और अन्य।
कौन हैं इस फिल्म के निर्माता निर्देशक ?
इस फिल्म के निर्माता निर्देशक और अन्य लोग इस प्रकार हैं
- बैनर: मैड्ज़ मूवीज प्रजेंट और वर्ल्ड वाइड फिल्म प्रोडक्शन
- म्यूज़िक ऑन: Enterr10 रंगीला
- निर्माता: प्रदीप सिंह, समीर आफताब और प्रतीक सिंह
- निर्देशक: प्रमोद शास्त्री
- लेखक: एस.के.चौहान
- संगीत : आज़ाद सिंह, विशाल सिंह
- गीत : आजाद सिंह
- छायांकन: जगमिंदर सिंह हुंदल (जग्गी)
- संकलन : प्रकाश झा
- नृत्य: कानु मुखर्जी
- कला: रणधीर एन दास
- मारधाड़: श्रवण कुमार
- वेशभूषा: विद्या-विष्णु
- प्रोमो: फैज़ल रियाज़
- डी.आई: विजय सिंह
- पोस्ट प्रोडक्शन: 3 स्टूडियो
- साउंड मिक्सिंग: कृष्णा विश्वकर्मा
- लाइन प्रोड्यूसर: आनंद श्रीवास्तव
- कार्यकारी निर्माता: कमल यादव
- पी.आर.ओ.: रंजन सिन्हा
- कला निर्देशक: रणधीर एन दास
कैसी है इस फिल्म की कहानी ?
इस फिल्म की कहानी पूरी तरह से पारिवारिक है और ड्रामा पर आधारित है। फिल्म में देव सिंह और रितु सिंह भाई बहन की भूमिका में हैं और बेहतरीन अभिनेता गौरव झा ने रितु सिंह के पति का किरदार निभाया है। फिल्म में देव सिंह पैर से विकलांग रहते हैं और व्हील चेयर से चलते हैं। उनकी इकलौती छोटी बहन हैं रितु सिंह जिन्हे वे दिलो जान से प्यार करते हैं।
इस फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत भाई बहन की राखी बांधने से होती है और अंत में भाई की अर्थी उठती है जिसे देखकर मन भावुक हो जाता है। फिल्म में अपनी बहन की शादी करने के लिए देव सिंह अपनी जमीन जायदाद सब बेच देते हैं और अंत में उनकी मौत हो जाती है।
रितु सिंह की शादी में दहेज़ न दे पाने की वजह से रितु सिंह के ससुराल वाले उनको उनके भाई से मिलने नहीं देते और राखी भी नहीं बांधने देते और देव सिंह अपने बहन के घर के बाहर की अपना दम तोड़ देते हैं। फिल्म में बहुत सारी घटनाएं होती हैं जिनके बारे में हम कोई जानकारी आप सभी को नहीं दे रहे हैं ऐसा इसलिए की आप सभी इस फिल्म को सिनेमा हाल में देखें जब भी फिल्म रिलीज हो। वैसे तो यह फिल्म टीवी पर रिलीज होने की ज्यादा संभावनाएं दिख रही हैं। लेकिन कुलमिलाकर यह एक अच्छी फिल्म है जो आप सभी को जरूर देखनी चाहिए।
देखें इस फिल्म का ट्रेलर वीडियो
इस फिल्म के ट्रेलर का वीडियो ये रहा-