बड़की बहू छोटकी बहू भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज, लड़ाई कर रही हैं काजल राघवानी और रानी चटर्जी
Last Updated on April 30, 2024 by Priyanshi
बड़की बहू छोटकी बहू भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज, लड़ाई झगड़ा कर रही हैं काजल राघवानी और रानी चटर्जी, देखें फिल्म की पूरी जानकारी।
काजल राघवानी और रानी चटर्जी देवरानी और जेठानी बनकर आ रही हैं बड़की बहू छोटकी बहू भोजपुरी फिल्म में। इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में यूट्यूब पर रिलीज किया गया है। यह एक पारिवारिक फिल्म है, आजकल काजल राघवानी ज्यादातर पारिवारिक फिल्मे ही बना रही हैं और इसी कड़ी में इनकी यह फिल्म आ रही है। पारिवारिक फिल्मो में काजल राघवानी को बहुत पसंद किया जा रहा है यही वजह है की काजल राघवानी छोटी और पारिवारिक फिल्मे करना इस समय पसंद कर रही हैं। और पारिवारिक फिल्मों की सफलता देखने के बाद रानी चटर्जी ने भी पारिवारिक फिल्मों की तरफ रुख किया हैं और इसी का नतीजा बड़की बहू छोटकी बहू भोजपुरी फिल्म है।
इस फिल्म में दोनों एक्ट्रेस का रोल हीरो से भी ज्यादा है, ट्रेलर को देखने के बाद हमें यह बात पता चली क्योंकि दोनों एक्ट्रेस भोजपुरी इंडस्ट्री की बहुत बड़ी एक्ट्रेस हैं और कोई भी छोटा एक्टर उनके सामने बड़ा नहीं दिख सकता। इस फिल्म में जय यादव और अंशुमान सिंह राजपूत ने रानी चटर्जी और काजल राघवानी का साथ दिया है।
एंटर 10 रंगीला पर रिलीज हुआ है इस फिल्म का ट्रेलर
इस फिल्म का ट्रेलर 30 अप्रैल को टर 10 रंगीला यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। फिल्म का ट्रेलर कुल 3 मिनट 8 सेकंड का है। और यह एक अच्छा ट्रेलर है जिसमे थोड़ा सा सस्पेंस भी दिखाया गया है। ज्यादातर भोजपुरी फिल्म के ट्रेलर में पूरी कहानी को दिखा दिया जाता है लेकिन इस फिल्म के ट्रेलर में थोड़ा सा सस्पेंस रखा गया है। वो सस्पेंस क्या है हम नीचे बता रहे हैं।
कब रिलीज होगी बड़की बहू छोटकी बहू भोजपुरी फिल्म?
अभी इस फिल्म के रिलीज करने के बारे में कोई जानकारी नहीं प्राप्त है लेकिन ऐसी फिल्मे टीवी पर ही रिलीज की जाती हैं और ट्रेलर रिलीज होने के कुछ दिनों में ही रिलीज कर दी जाती हैं। तो अगर आपको यह फिल्म सबसे पहले देखना हैं तो एंटर10रंगीला टीवी चैनल के सोशल मीडिया को फॉलो कर लीजिये क्योंकि रिलीज करने की डेट वही पर दी जाएगी।
कौन कौन से कलाकार हैं बड़की बहू छोटकी बहू भोजपुरी फिल्म में ?
इस फिल्म के सभी कलाकार हैं – रानी चटर्जी, काजल राघवानी, अंशुमान सिंह राजपूत, जय यादव, मनोज टाइगर, किरण यादव, प्रेम दुबे, विद्या सिंह, स्वीटी सिंह और अन्य।
फिल्म के निर्माता निर्देशक और अन्य सदस्य की जानकारी
इस फिल्म के निर्माता निर्देशक और अन्य सदस्य इस प्रकार हैं –
- बैनर: श्रीआद्या एंटरटेनमेंट प्रेजेंट
- म्यूज़िक ऑन: Enterr10 रंगीला
- निर्माता: मोनिका सिंह, मंजुलठाकुर, विनय सिंह
- निर्देशक: मंजुलठाकुर
- कहानी, पटकथा: मंजुल ठाकुर,अरबिंद तिवारी
- संवाद: अरबिन्द तिवारी
- संगीत: ओम झा
- गीतकार: अरबिन्द तिवारी, प्यारे लाल यादव
- डीओपी: हितेश बेलदार, लालजी बेलदार
- संकलन: समीर शेख
- कोरियोग्राफर:पप्पू खन्ना
- कला: संजय कुमार
- कार्यकारी निर्माता: अनिल नैनन
- प्रोडक्शन मैनेजर: रौनक मिश्रा
- वेशभूषा: विद्या विष्णु
- प्रोडक्शन असिस्टेंट मैनेजर: विमल मिश्रा, गोलू मिश्रा
- एसोसिएट डायरेक्टर: पार्थ (सी.पी. मिश्रा)
- प्रोमो: रंजीत
- पोस्ट प्रोडक्शन: लोटस स्टूडियो
- डी.आई: हेमंत थापा
- वीएफएक्स: सोनू
बड़की बहू छोटकी बहू भोजपुरी फिल्म की कहानी क्या है ?
इस फिल्म की कहानी पूरी तरह से पारिवारिक है और एक संयुक्त परिवार में कैसे लड़ाई झगड़े होते हैं यह दिखाया गया है। फिल्म में एक घर हैं जिसमे बटवारा करके बीच में से दीवार खड़ी कर दी गई है ताकि लोग एक दूसरे को देख न सकें। एक घर के मालिक होते हैं मनोज टाइगर जिनके बेटे हैं जय यादव और बहु हैं रानी चटर्जी।
दूसरे घर की मालकिन हैं किरण यादव और उनके बेटे हैं अंशुमान सिंह राजपूत और बहु बनकर आती हैं काजल राघवानी। फिर दोनों बहुओं में खूब लड़ाई झगड़े होते हैं। लेकिन फिर आता है एक सस्पेंस जिससे की दोनों बहुओं में प्यार हो जाता है सुलह हो जाती है। कब, क्यों, कैसे ये सुलह होता है यह एक सस्पेंस है। दोनों बहुएं दिवार में एक ईंट निकाल देती हैं और सारी बातचीत उसी जगह से करती हैं जहा से ईंट निकलती है। दोनों आपस में खाने का भी आदान प्रदान करती हैं। और एक दिन दोनों की यह चोरी पकड़ी जाती है। और फिर अब आगे क्या होगा यह तो फिल्म देखने के बाद ही आपको पता चलेगा।
बड़की बहू छोटकी बहू एक अच्छी और साफ फिल्म है जो की आपको बहुत सारा मनोरंजन देगी। इस फिल्म में आपको हसीं मजाक भी देखने को भरपूर मिलेगा और हो सकता है की कुछ सीरियस सीन भी फिल्म में दिखाए गए हों जो की ट्रेलर में नहीं दिखाए गए हैं।