काजल राघवानी और रानी चटर्जी की आ रही है बड़की बहू छोटकी बहू भोजपुरी फिल्म
Last Updated on April 25, 2024 by Priyanshi
काजल राघवानी और रानी चटर्जी की आ रही है बड़की बहू छोटकी बहू भोजपुरी फिल्म (Badki Bahu Chutki Bahu Bhojpuri Film)
बड़की बहू छोटकी बहू काजल राघवानी और रानी चटर्जी की आने वाली भोजपुरी फिल्म का नाम है। इस फिल्म का ट्रेलर 30 अप्रैल को यूट्यूब पर रिलीज किया जायेगा। पहली बार किसी फिल्म में काजल राघवानी और रानी चटर्जी साथ में काम कर रही हैं। यह एक पारिवारिक फिल्म है। आइये जानते हैं बड़की बहू छोटकी बहू भोजपुरी फिल्म की सम्पूर्ण जानकारी जैसे की फिल्म का ट्रेलर और फिल्म की रिलीज डेट, स्टार कास्ट, निर्माता निर्देशक, फिल्म की कहानी और गानें इत्यादि की जानकारी।
बड़की बहू छोटकी बहू भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर 30 अप्रैल को सुबह 9 बजे एंटर10रंगीला यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जायेगा। श्री आद्या एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही इस पारिवारिक फिल्म की रिलीज डेट अभी घोषित नहीं की गई है। लेकिन एक पारिवारिक फिल्म होने के नाते ऐसा लगता है की यह फिल्म टीवी पर ही रिलीज की जाएगी क्योकिं टीवी पर ही ज्यादार पारिवारिक फिल्मे रिलीज की जाती हैं और टीवी के दर्शक ही इन जैसी फिल्मो को बहुत पसंद करते हैं।
इस फिल्म में पहली बार काजल राघवानी और रानी चटर्जी साथ में काम कर रही हैं। रानी और काजल के अलावा इस फिल्म में अनुशमन सिंह राजपूत और जय यादव मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म के अन्य कलाकारों में मनोज टाइगर, प्रेम दूबे, विद्या सिंह, स्वीटी सिंह और अन्य हैं। जितने भी कलाकार इस फिल्म में हैं सब पारिवारिक फिल्मे बनाने के लिए जाने जाते हैं और ऐसा लगता है की यह एक जबरदस्त पारिवारिक फिल्म होगी।
इस फिल्म के निर्देशक हैं मंजुल ठाकुर, निर्माता हैं स्वयं मंजुल ठाकुर, मोनिका ठाकुर और विनय सिंह। फिल्म की कथा और पटकथा लिखा है मंजुल ठाकुर और अरविन्द तिवारी ने, फिल्म में संवाद लिखे हैं अरविन्द तिवारी ने, संगीतकार हैं ओम झा और गीत लिखे हैं अरविन्द तिवारी व प्यारेलाल यादव ने।
इस फिल्म की कहानी और गानों के बारे में अभी ट्रेलर के आने के बाद पता चलेगा। लेकिन फिल्म के नाम से और सोशल मीडिया पर फिल्म की शूटिंग की फोटोज और वीडियो से इस फिल्म की कहानी के बारे में अंदाजा लगाया जा सकता है की फिल्म में बड़ी बहू हैं रानी चटर्जी जो की जय यादव की पत्नी रहती हैं और वे अपने परिवार को एक सूत्र में बांधकर रखती हैं लेकिन फिर आ जाती हैं छोटी बहू यानी की काजल राघवानी जो की परिवार में कलह करवाती हैं। और फिर इन्ही छोटी छोटी घटनाओं पर यह फिल्म आधारित है।