अंजना सिंह आ रही हैं बड़े घर की बेटी बनकर, देखें भोजपुरी फिल्म की सारी जानकारी
Last Updated on May 17, 2024 by Priyanshi
अंजना सिंह आ रही हैं बड़े घर की बेटी बनकर, देखें भोजपुरी फिल्म की सारी जानकारी
अंजना सिंह और यामिनी सिंह लेकर आ रही हैं एक पारिवारिक भोजपुरी फिल्म जिसका नाम है बड़े घर की बेटी। हाल ही में इस फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज किया गया है और इस फिल्म का ट्रेलर भी 18 मई को रिलीज किया जायेगा। आज के इस आर्टिकल में हम इसी फिल्म के बारे में आप सभी को जानकारी देने जा रहे हैं।
बड़े घर की बेटी भोजपुरी फिल्म की सारी जानकारी
अंजना सिंह और यामिनी सिंह दोनों ही भोजपुरी एक्ट्रेस पारिवारिक फिल्मे बनाने के लिए जानी जाती हैं और इसी क्रम में इनकी एक और फिल्म आने वाली है, नाम सुनकर लगता है की यह एक पारिवारिक फिल्म है लेकिन ट्रेलर को देखने के बाद पूरी तरह से पता चल पायेगा।
कौन कौन कलाकार हैं इस फिल्म में ?
इस फिल्म में अंजना सिंह, यामिनी सिंह तो लीड रोल में हैं लेकिन इनके अलावा इस फिल्म में राकेश बाबू, संतोष श्रीवास्तव, प्रेम दूबे, कंचन शशि, सोनाली मिश्रा और अन्य कलाकारों ने काम किया है।
कब रिलीज होगा बड़े घर की बेटी भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर ?
इस फिल्म के ट्रेलर को रिलीज करने की डेट घोषित कर दी गई है जो की 18 मई है। ट्रेलर B4U भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर सुबह 6:30 बजे रिलीज किया जायेगा। तो आप लोग तैयार हो जाइये इस फिल्म के ट्रेलर को देखने के लिए। फिल्म का ट्रेलर जैसे ही आएगा हम अपने इस पेज पर ट्रेलर का वीडियो दे देंगे जिससे आप इस पेज पर से भी ट्रेलर देख पाएं।
इस फिल्म के रिलीज की बात करें तो फिल्म टीवी पर रिलीज की जाएगी और वो भी B4U भोजपुरी के टीवी चैनल पर, क्योंकि ये छोटे बजट की पारिवारिक फिल्मे हैं और इनको टीवी पर रिलीज करके ही प्रॉफिट कमाया जा सकता है।
कौन हैं इस फिल्म के निर्माता निर्देशक ?
इस फिल्म के निर्माता हैं संदीप सिंह, अंजनी तिवारी व नीलाभ तिवारी। फिल्म के निर्देशक हैं संजीव बोहरपी। फिल्म का कांसेप्ट था संदीप सिंह का और लेखक हैं अरविन्द तिवारी। संगीत दिया हैं ओम झा ने और गीत लिखे हैं अरविन्द तिवारी ने।