भोजपुरी टीआरपी क्वीन अंजना सिंह की भोजपुरी फिल्म बड़े घर की बेटी की शूटिंग हुई संपन्न
Last Updated on March 19, 2024 by Priyanshi
बड़े घर की बेटी अंजना सिंह और यामिनी सिंह की आने वाली भोजपुरी फिल्म का नाम है। यह फिल्म B4U मोशन पिक्चर्स प्रस्तुत निलाभ तिवारी फिल्म्स (OPC) प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बन रही है। इस फिल्म के निर्माता हैं संदीप सिंह, अंजनी तिवारी और निलाभ तिवारी। इस फिल्म को डायरेक्ट किया है संजीव बोहरपी ने।
इस फिल्म की शूटिंग हाल ही में संपन्न हुई है। और मार्च में ही इस फिल्म की शूटिंग शुरू हुई थी। इस फिल्म में भोजपुरी इंडस्ट्री की 2 एक्ट्रेस अंजना सिंह और यामिनी सिंह आमने सामने होंगी। यह फिल्म कंटेंट के ऊपर और महिला शशक्तिकरण पर आधारित होगी। कहा जा रहा है की यह फिल्म एंटरटेनमेंट के साथ साथ समाज को एक अच्छा मैसेज भी देगी।
भोजपुरी फिल्म बड़े घर की बेटी के बारे में इस फिल्म के निर्माता निर्देशक और एक्ट्रेस ने ये कहा
इस फिल्म के निर्माता ने इस फिल्म के बारे में कहा की यह फिल्म एक सामाजिक कहानी पर आधारित है। जो की समाज में एक अच्छा सन्देश भी देगी।
इस फिल्म के निर्देशक संजीव बोहरपी ने बताया की इस फिल्म की कहानी लोगो के दिलों को छू लेगी। उन्होंने कहा की बड़े घर की बेटी नाम से मुंशी प्रेमचंद की एक कहानी का भी नाम है और इसी नाम से हिंदी में भी एक फिल्म आ चुकी है लेकिन हमारी फिल्म भोजपुरी चाशा की है और इसफिल्म में आपको एक नया अंदाज देखने को मिलेगा। फिल्म की कहानी के हिसाब से ही कलाकारों का चुनाव किया गया है।
इस फिल्म के बारे में अंजना सिंह ने कहा की जब फिल्म में कथा होती है तो उस फिल्म को करने का मजा ही कुछ और होता है और इस फिल्म में एक बेहतरीन कथा है।
इस फिल्म के बारे में दूसरी लीड एक्ट्रेस यामिनी सिंह ने कहा की मैंने पहले भी बहुत परिवारिक फिल्मे की हैं लेकिन यह फिल्म सबसे अलग है और मैं चाहती हूँ की मैं अलग अलग रोल करुँ। और इस फिल्म में मेरा रोल अलग तरह का है जिसे दर्शक जरूर पसंद करेंगे और जब भी यह फिल्म रिलीज होगी तो खूब प्यार देंगे।
बड़े घर की बेटी भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर और फिल्म कब रिलीज होगी ?
इस फिल्म का ट्रेलर जल्द ही रिलीज किया जायेगा क्योंकि इस फिल्म की शूटिंग समाप्त हो चुकी है और फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन होने के बाद जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज भी की जाएगी।
बड़े घर की बेटी भोजपुरी फिल्म की स्टार कास्ट
इस फिल्म के सभी कलाकारों के नाम इस प्रकार हैं – अंजना सिंह, यामिनी सिंह, अविनाश साही, राकेश बाबू , संतोष श्रीवास्तव, प्रेम दुबे, कंचन मिश्रा, सोनाली मिश्रा, भूपेंद्र सिंह बीना पांडे और अन्य।
बड़े घर की बेटी भोजपुरी फिल्म के निर्माता निर्देशक और अन्य मेंबर
इस फिल्म के निर्माता निर्देशक और अन्य मेंबर के नाम इस प्रकार हैं :
- निर्माता -संदीप सिंह, अंजनी तिवारी, निलाभ तिवारी
- निर्देशक- संजीव बोहरपी
- कथा-पटकथा-संवाद -अरबिंद तिवारी
- कला -अंजनी तिवारी
- छायांकन – विजय मंडल
- नृत्य-कानू मुख़र्जी, सोनू प्रीतम
- संगीत- साजन मिश्रा
- गीत-प्यारेलाल यादव, अरबिंद तिवारी
- संकलन-धरम सोनी
- पोस्ट प्रोडक्शन -बॉलीवुड उमंग
- ट्रेलर,डी .आई. कलरिस्ट – धरम सोनी
- पार्श्व संगीत& मिक्सिंग -प्रियांशू राज
- B4U क्रिएटिव टीम -मारुदा शर्मा (E P), नेहा उपाध्याय, विशाल यादव
- कार्यकारी निर्माता-अभिषेक त्रिपाठी
- क्रिएटिव हेड -सत्येंद्र सिंह,पुष्पेंद्र सिंह (मोनू )
- निर्माण व्यवस्थापक-भास्कर तिवारी, ह्रदय यादव,विक्रम विश्नोई
- निर्माण प्रबंधक -, राजेश सेन राकेश तिवारी,डी. के. गुप्ता, एम पी सिंह
बड़े घर की बेटी भोजपुरी फिल्म की कहानी
जैसा की हमने पहले ही बताया की इस फिल्म की कहानी सामाजिक होगी और कुछ कुछ पारिवारिक भी होगी। लेकिन फिल्म की असली कहानी क्या है इसकी जानकारी अभी नहीं प्राप्त है।