Belan Wali Bahu Bhojpuri Film Anjana Singh all Information
Last Updated on October 4, 2025 by Priyanshi
बेलन वाली बहू अंजना सिंह की आने वाली भोजपुरी फिल्म की सारी जानकारी
अंजना सिंह आजकल टीवी के लिए फिल्में बनाने के लिए जानी जाती हैं। और इसकी कड़ी में उनकी एक और भोजपुरी फिल्म आ चुकी है जिसका नाम है बेलन वाली बहू। यह एक पारिवारिक फिल्म है और इस फिल्म के निर्माता हैं के. कुमार और रामा प्रसाद और निर्देशक हैं इश्तियाक शेख बंटी। इस फिल्म में अंजना सिंह के साथ लीड रोल में हैं अंशुमान सिंह। चलिए देखते हैं इस फिल्म की बाकी की जानकारी जैसे की फिल्म कब रिलीज होगी, फिल्म के स्टार कास्ट, फिल्म के गानें और फिल्म की कहानी के बारे में।
बेलन वाली बहू भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर
इस फिल्म का ट्रेलर 1 अक्टूबर 2025 को रिलीज किया गया है। फिल्म का ट्रेलर भोजपुरी सिनेमा टीवी चैनल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। फिल्म के ट्रेलर का वीडियो कुल 4 मिनट 18 सेकंड का है। और अब तक इस ट्रेलर को 8 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। आप भी इस फिल्म के ट्रेलर का वीडियो देख सकते हैं हमने वीडियो नीचे दिया हुआ है।
कब रिलीज होगी यह फिल्म ?
अभी इस फिल्म के रिलीज होने की जानकारी नहीं प्राप्त है लेकिन यह तो तय है की यह फिल्म टीवी पर ही रिलीज की जाएगी। रिलीज डेट जब भी आएगी हम इसके बारे में जानकारी देंगे।
बेलन वाली बहू भोजपुरी फिल्म के सभी कलाकारों के नाम
इस फिल्म के सभी कलाकारों के नाम इस प्रकार हैं – अंशुमान सिंह, अंजना सिंह, रितेश उपाध्याय, कहना सिंह, अमित शुक्ला, कंचन मिश्रा, निशा तिवारी, सुबोध सेठ, संतोष श्रीवास्तव, खुशबू यादव, रत्नेश बरनवाल, सीपी भट्ट, प्रीति कनौजिया।
बेलन वाली बहू भोजपुरी फिल्म के निर्माता निर्देशक और अन्य सदस्य
इस फिल्म के निर्माण में सहयोग करने वाले और मुख्य लोगों के नाम इस प्रकार हैं –
- निर्माता: के. कुमार और रामा प्रसाद
- निर्देशक: इश्तियाक शेख बंटी
- सह-निर्माता: रोनित चौधरी
- लेखक: सुरेंद्र मिश्रा और विवेक मिश्रा
- संगीत: साजन मिश्रा
- छायांकन: दिलीप कुमार शर्मा
- गीतकार: सुरेंद्र मिश्रा, शिबू ग़ाज़ीपुरी
- संपादक: गुरजंट सिंह
- कोरियोग्राफी: सोनू प्रीतम
- कला:अवधेश राय
- कार्यकारी निर्माता: जे.पी. गुप्ता
- वेशभूषा: विद्या मौर्य
- पोस्ट प्रोडक्शन: आई फोकस स्टूडियो (विजय-दिनेश)
- बैकग्राउंड म्यूजिक: राजा यादव
- प्रोमो: राजीव सिन्हा
- एसोसिएट डायरेक्टर: दिलीप कुमार रावत
- ध्वनि मिश्रण: कृष्णा विश्वकर्मा
- डी.आई. : इंद्रदेव यादव
- वीएफएक्स और शीर्षक: ओम प्रकाश चौधरी
- लाइन प्रोड्यूसर (लखनऊ): नितिन भारकर
- प्रोडक्शन मैनेजर: मंतोष सिंह
- चित्र : कुबेर
- प्रचार-प्रसार डिज़ाइन: नरसू
बेलन वाली बहू भोजपुरी फिल्म के गानें
इस फिल्म के कुछ गानों के नाम इस प्रकार हैं –
- छठी मैया दिहा आशीष
- बेलन वाली बहू
- बधैया बाजल आज अगनइया
बेलन वाली बहू भोजपुरी फिल्म की कहानी
इस फिल्म की कहानी की बात करें तो फिल्म अंजना सिंह और उनकी सास के इर्द गिर्द घूमती रहती है। फिल्म में अंजना सिंह की सास गावं की मुखिया रहती हैं और अंजना सिंह उनकी बड़ी बहू रहती हैं जिनकी कोई संतान अबतक नहीं रहती और उनकी सास समेत सब लोग उन्हें बाझिन कहते हैं।
इसी बीच अंजना सिंह के देवर की शादी होती है और उनकी दुल्हन आती हैं और उनको सास बहुत मानती हैं अंजना को बिलकुल नहीं मानती। फिर गावं में एक औरत की मौत हो जाती है हालाकिं उस औरत को उसके परिवार वाले मार देते हैं लेकिन उसको आत्महत्या बताने के लिए उसे पेड़ से टाँग देते हैं। और गांव की प्रधान यानि की अंजना की सास उसके परिवार को बचाने के लिए उसकी मौत का कारण उसके मायके वाले को बता देती हैं।
यह झूठ अंजना को बर्दाश्त नहीं होता और अंजना इसका सच सारे गांव वालों को बता देती हैं और वे भी मुखिया का चुनाव लड़ने के लिए अपना नामांकन करवाती हैं। इधर अंजना की देवरानी को बच्चा होने वाला होता हैं और घर के सब लोग प्रधानी का प्रचार करने के लिए बाहर रहते हैं तभी अंजना आती हैं और उनको बुलेट पर बैठाकर अपने कमर से उनको बांधकर हॉस्पिटल ले जाती हैं और उनको बच्चा पैदा हो जाता है।
इधर प्रधानी के चुनाव का रिजल्ट आने वाला होता है और फिल्म में कई अन्य घटनाएं होती हैं जो आपको फिल्म देखने के बाद पता चलेंगी।
बेलन वाली बहू भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर वीडियो
अंजना सिंह की भोजपुरी फिल्म बेलन वाली बहू भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर नीचे दिया गया है
कैसे देखें और डाउनलोड करें अंजना सिंह की बेलन वाली बहू भोजपुरी फिल्म ?
इस फिल्म को देखने के लिए आपको इस फिल्म के रिलीज होने का इन्तजार करना पड़ेगा, वैसे टीवी पर फिल्में जल्दी रिलीज कर दी जाती हैं तो हो सकता है की अगले 1 महीने के अंदर ही इस फिल्म को आप टीवी पर देख पाएं। और डाउनलोड करने के लिए आपको इस फिल्म के यूट्यूब पर रिलीज होने का इन्तजार करना पड़ेगा।