बलमा बड़ा नादान 2 भोजपुरी फिल्म की सारी जानकारी (फर्स्ट लुक, ट्रेलर रिलीज, फिल्म रिलीज, स्टार कास्ट, गानें और कहानी इत्यादि)
Last Updated on August 10, 2025 by Priyanshi
बलमा बड़ा नादान 2 भोजपुरी फिल्म की सारी जानकारी (फर्स्ट लुक, ट्रेलर रिलीज, फिल्म रिलीज, स्टार कास्ट, गानें और कहानी इत्यादि) (Balma Bada Nadaan 2 Bhojpuri Film all Information)
बलमा बड़ा नादान 2 दिनेश लाल यादव निरहुआ की आने वाली भोजपुरी फिल्म का नाम है जिसका फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर रिलीज किया गया है। इस फिल्म में दिनेश लाल यादव के साथ रिचा दीक्षित नजर आ रही हैं। आइये जानते हैं इस फिल्म की सारी जानकारी जैसे की फर्स्ट लुक, ट्रेलर रिलीज, फिल्म रिलीज, स्टार कास्ट, गानें और कहानी इत्यादि।
बलमा बड़ा नादान 2 भोजपुरी फिल्म की शूटिंग
इस फिल्म की शूटिंग वर्ष 2024 के अक्टूबर महीने में शुरू हुई थी और अब जाकर इस फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज किया गया है। फिल्म की शूटिंग अक्टूबर से शुरू होकर मई 2025 में समाप्त हुई। फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश और बिहार में हुई है।
बलमा बड़ा नादान 2 भोजपुरी फिल्म का फर्स्ट लुक और ट्रेलर
इस फिल्म का फर्स्ट लुक 8 अगस्त 2025 को ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन के इंस्टाग्राम पर रिलीज किया गया है। फर्स्ट लुक को ही लोग बहुत पसंद कर रहे हैं तो फिल्म को लोग पसंद करेंगे ही। फर्स्ट लुक में दिनेश लाल यादव निरहुआ एक दूल्हे की पोशाक में दिख रहे हैं और आश्चर्यचकित दिख रहे हैं। साथ ही रिचा दीक्षित दुल्हन की पोशाक में दिख रही हैं और वे सोच में पड़ी हुई हैं। अब ये लोग ऐसे क्यों हैं ये तो देखने के बाद ही पता चलेगा। इस फिल्म का ट्रेलर भी जल्द रिलीज किया जायेगा।
बलमा बड़ा नादान 2 भोजपुरी फिल्म कब रिलीज होगी
जैसा की आप सबको पता है की फर्स्ट लुक आ गया हैं तो ट्रेलर रिलीज करने के बाद इस फिल्म को रिलीज कर दिया जायेगा। अभी आधारिक रिलीज करने की डेट नहीं बताई गई है।
बलमा बड़ा नादान 2 भोजपुरी फिल्म के कलाकारों के नाम
अभी इस फिल्म के सिर्फ तीन कलाकारों के नाम पता चल पाए हैं जिसमे से एक दिनेश लाल यादव निरहुआ खुद हैं और दूसरी हैं रिचा दीक्षित और तीसरे कलाकार हैं संजय पांडेय।
बलमा बड़ा नादान 2 भोजपुरी फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर
इस फिल्म के निर्माण में सहयोग करने वाले सभी के नाम इस प्रकार हैं –
- कथा व निर्देशक – महमूद आलम
- निर्माता – महमूद आलम, समीर आफताब
- सह निर्माता – मकसूद आलम, मंसूर आलम, सलाउद्दीन, साहेब हुसैन
- संगीत – मधुकर आनंद
- गीत – प्यारेलाल यादव, विनय बिहारी, जाहिद अख्तर
- पटकथा – यस के चौहान व महमूद आलम
- संवाद – संदीप कुशवाहा
- छायांकन – सुनील अहेर
- मारधाड़ – दिलीप यादव
- संकलन – गुलमोहम्मद अंसारी
- नृत्य – ऍम के गुप्ता (Joy)
- कला – नजीर शेख
- कार्यकारी निर्माता – अजय सिंह मल्ल व आशीष दूबे
- सह निर्देशक – अमर गुप्ता, नटवर नागर, पियूष, शिवम्, मोहित
- पोस्ट प्रोडक्शन – साहिल स्टूडियो
बलमा बड़ा नादान 2 भोजपुरी फिल्म की कहानी
अभी इस फिल्म की कहानी के बारे में कोई जानकारी नहीं प्राप्त है लेकिन आजकल जैसा की दिनेश लाल यादव फिल्मे बना रहे है वे सामाजिक मुद्दों पर आधरित रहती है लेकिन देखना होगा की इस फिल्म की कहानी क्या होने वाली है। जब इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जायेगा तब इस फिल्म की कहानी के बारे में जानकारी मिलेगी।
बलमा बड़ा नादान 2 भोजपुरी फिल्म को कैसे डाउनलोड करें और देखें?
जब यह फिल्म रिलीज की जाएगी तब हम इसको डाउनलोड करने की विधि आप सभी को बताएँगे जिससे की आप डाउनलोड करके इस फिल्म को देख पाएंगे।