करिया मरद गोर मेहरारू भोजपुरी फिल्म ट्रेलर, रिलीज, कहानी, गानें
Last Updated on July 31, 2025 by Priyanshi
यश कुमार की एक और धमाकेदार भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है जिसका नाम है करिया मरद गोर मेहरारू। इस फिल्म में यश कुमार के साथ ब्यूटीफुल एक्ट्रेस सपना चौहान भी नजर आ रही हैं। यह फिल्म कॉमेडी और ड्रामा पर आधारित है। इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में यूट्यूब पर रिलीज किया गया है। आइये जानते हैं करिया मरद गोर मेहरारू भोजपुरी फिल्म की सारी जानकारी।
कब रिलीज हुआ इस फिल्म का ट्रेलर?
करिया मरद गोर मेहरारू भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर 11 जुलाई को रिलीज किया गया है। इस फिल्म के ट्रेलर को यश कुमार एंटरटेनमेंट यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। आप सब भी इस यूट्यूब चैनल पर जाकर इस ट्रेलर को देख सकते हैं।
कब रिलीज होगी करिया मरद गोर मेहरारू भोजपुरी फिल्म ?
अभी इस फिल्म के रिलीज होने की डेट नहीं बताई गई है लेकिन हम यह जरूर बता देते हैं की यह फिल्म टेलीविजन पर रिलीज की जाएगी। सिनेमाहाल में इस फिल्म के रिलीज करने की सम्भावना बहुत कम है।
करिया मरद गोर मेहरारू भोजपुरी फिल्म के कलाकार
इस फिल्म के मुख्य कलाकारों के नाम इस प्रकार हैं – यश कुमार, सपना चौहान, महेश आचार्य और अन्य। आपको बता दें की इस फिल्म की एक्ट्रेस सपना चौहान हैं जो की भोजपुरी के कई सारे गानों में काम कर चुकी हैं खासकर खेसारी लाल यादव के साथ इन्होने बहुत सारे हिट गानें दिए हैं।
इस फिल्म के निर्माता निर्देशक और अन्य सदस्य
- निर्माता – यश कुमार इन्टरटेनमेन्ट व निधि मिश्रा
- निर्देशक – रूस्तम अली चिश्ती
- संगीत – साजन मिश्रा
- गीत – राजेश मिश्रा, धरम हिन्दुस्तानी
- कथा – पटकथा – यश कुमार व एस. के. चौहान
- संवाद – मनोज गुप्ता
- छायांकन – जहाँगीर सय्यद
- संकलन – गुर्जन्ट सिंह
- कार्यकारी निर्माता – शैलेन्द्र सिंह
- नृत्य – प्रवीण शेलार
- कला – रविन्द्रनाथ गुप्ता
- प्रचारक – रंजन सिन्हा
- प्रोस्ट प्रोडक्शन – लोटस स्टूडियो
- ड्रेस डिजाईनर – विद्या विष्णु
- प्रोपो एम फैजल रियाज़
- सह निर्देशक – स्वाती यादव
- डिजाईनर – प्रशांत
- स्टिल – पंकज सक्सेना
करिया मरद गोर मेहरारू भोजपुरी फिल्म के कुछ गानों के नाम
- तुझे दिल देने से अच्छा है मई सिंगल ही मर जाऊँ
- प्यार करा जाइ आज लाइट जला के
- केकरा के पूजे दुनिया माने महान हो
करिया मरद गोर मेहरारू भोजपुरी फिल्म की कहानी
इस फिल्म की कहानी अच्छी हैं और परिवार पर आधारित है साथ ही इस फिल्म में एक बहुत अच्छा सन्देश भी दिया गया है। फिल्म में यश कुमार लीड रोल में हैं और वे काले रंग के हैं और इसी काले रंग की वजह से उनकी शादी नहीं हो रही है। फिर उनके मामा जी एक तरीका निकालते हैं की यदि उनका मेकअप करके गोरा कर दिया जाय तो उनकी शादी आराम से हो जाएगी।
फिर यश कुमार को मेकअप करके गोरा करके लड़की वालों को दिखाया जाता है और वो लड़की हैं सपना चौहान। सपना चौहान को यश पसंद आ जाते हैं और दोनों की शादी हो जाती है लेकिन सुहागरात के समय जब यश नहाकर आते हैं तो उनका काला रंग सपना चौहान के सामने आ जाता है। और सपना को काले रंग के लोग बिलकुल नहीं पसंद रहते या यूँ समझिये की उनको काले लोगों से नफरत रहती है।
और जब वे अपने पति के काले रंग को देखती हैं तो वे उनका घर छोड़ कर अपनी माँ के घर चली जाती हैं और फिर सारी बात अपनी माँ को बताती हैं, उनकी माँ को भी अपना काला दामाद पसंद नहीं आता और फिर वे दोनों यश कुमार से तलाक मांगती हैं। यश कुमार पहले तो तलाक नहीं देतें लेकिन जब वे अपनी बीवी और सास के तानों से परेशान हो जाते हैं तो तलाक देने की सोचतें हैं। फिल्म की कहानी में और भी रोचक घटनाएं हैं जो आपको फिल्म देखने के बाद पता चलेंगी।
देखें करिया मरद गोर मेहरारू भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर वीडियो