गॉडफादर भोजपुरी फिल्म (खेसारी लाल, यामिनी सिंह) ट्रेलर, रिलीज, कहानी, गानें
Last Updated on June 6, 2025 by Priyanshi
खेसारी लाल यादव की बहुप्रतिक्षित भोजपुरी फिल्म गॉडफादर का ट्रेलर यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है। यह फिल्म करीब दो साल पहले बनना शुरू हुई थी और अब जाकर इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है। इस फिल्म का निर्देशन किया है भोजपुरी के मशहूर डायरेक्टर पराग पाटिल ने। और इस फिल्म के मुख्य एक्टर और एक्ट्रेस हैं खेसारी लाल यादव और यामिनी सिंह। आइये जानते हैं खेसारी लाल यादव और यामिनी सिंह की आनेवाली भोजपुरी फिल्म गॉडफादर की पूरी जानकारी।
गॉडफादर भोजपुरी फिल्म की शूटिंग की जानकारी
इस फिल्म की शूटिंग मार्च 2023 में शुरू हुई थी और उस समय खेसारी लाल यादव और यामिनी सिंह ने साथ में मिलकर काम करना शुरू किया था हालाकिं अब इन दोनों लोगो के बीच ऐसा रिश्ता नहीं है। लेकिन उस समय इस फिल्म को लेकर जबरदस्त उत्साह इन दोनों कलाकारों में था। यामिनी सिंह ने तो यहाँ तक कह दिया था की अगर मैं इस फिल्म में रोल नहीं करती तो मैं बहुत पछताती।
गॉडफादर भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर
इस फिल्म का ट्रेलर 12 मई 2025 को रिलीज किया गया है। फिल्म का ट्रेलर कुल तीन मिनट का है और ट्रेलर उस लेवल का नहीं है जिस लेवल का इस फिल्म के बारे में बात हो रही थी। फिलहाल एक्टिंग सबने अच्छी की है बस फिल्म के ट्रेलर कई सारी कमियां नजर आ रही है जिनपर काम किया जा सकता था। हमने ट्रेलर का वीडियो नीचे दिया हुआ है आप सभी के देखने के लिए। अगर आप यूट्यूब पर ट्रेलर को देखना चाहते है तो आपको बता दें की यह टाइम्स म्यूजिक भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।
कब रिलीज की जाएगी गॉडफादर भोजपुरी फिल्म ?
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस फिल्म को जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज किया जायेगा। और खेसारी लाल यादव की फैन फोल्लोविंग इतनी ज्यादा है की लोग इस फिल्म को भी देखने भारी मात्रा में जायेंगे।
इस फिल्म के मुख्य कलाकारों के नाम
इस फिल्म के सभी कलाकारों के नाम इस प्रकार हैं:
खेसारीलाल यादव, यामिनी सिंह आस्था सिंह, संजय पांडे, विनोद मिश्रा, जे.नीलम, निशा तिवारी, सुबोध सेठ आदि।
आस्था सिंह का रोल इस फिल्म में बहुत ही खूबसूरत नजर आ रहा है
आपको बता दें की इस फिल्म में भोजपुरी की जबरदस्त एक्ट्रेस जिनकी हाल ही में शादी हो गई है आस्था सिंह भी नजर आ रही हैं और उनका रोल इस फिल्म में बहुत ही अच्छा लग रहा है। हम सभी चाहते हैं की आस्था सिंह भोजपुरी फिल्म में अच्छे अच्छे रोल करें।
इस फिल्म के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और अन्य लोग
इस फिल्म को बनाने वाले सभी सदस्यों के नाम इस प्रकार हैं
- निर्माता: पराग पाटिल, राकेश रोशन सिंह और सुबोध सेठ
- निर्देशक: पराग पाटिल
- लेखक: प्राण नाथ
- डीओपी: आर.आर.प्रिंस
- संगीत निर्देशक: कृष्णा बेदर्दी
- गीतकार: कृष्णा बेदर्दी
- संपादक: प्रवीण एस राय
- सहनिर्माता:कुलदीप श्रीवास्तव
- कार्यकारी निर्माता: रिज़वान
- कोरियोग्राफर: कनु मुखर्जी, सोनू प्रीतम,
- डीआई: इंदर यादव
- पोस्ट प्रोडक्शन: लोटस स्टूडियो
- कला: पवन
- पोशाक : विद्या
- स्टिल फ़ोटोग्राफ़र: पंकज सिंह
- ड्रोन : विनय
- फाइट मास्टर : मलेश
- म्यूजिक ऑन: टाइम्स म्यूजिक भोजपुरी जंगली
गॉडफादर भोजपुरी फिल्म के गानें
इस फिल्म के कुछ गानों के नाम नीचे दिए गए हैं
- चाल नबाबी
- जय जय माँ
इस फिल्म के बाकि गानें जल्द ही रिलीज किये जायेंगे।
गॉडफादर भोजपुरी फिल्म की कहानी
इस फिल्म के कहानी की बात करें तो फिल्म में खेसारी लाल यादव का डबल रोल होगा जिसमे वे एक में बाप की भूमिका में हैं और दूसरे रोल में वे एक कुबड़ा के रोल में नजर आने वाले हैं। फिल्म की कहानी पारिवारिक रिश्तों पर आधारित है और कहानी फिल्म के नाम के अनुसार ठीक नहीं बैठती।
फिल्म में खेसारी लाल यादव और उनकी पत्नी हैं यामिनी सिंह और दोनों का बेटा होता है कुबड़ा खेसारी लाल। लेकिन खेसारी और यामिनी अपने कुबड़े बेटे को नहीं पसंद करते। लेकिन वही बेटा बाद में चलकर अपने माता पिता का नाम रोशन करता है। फिल्म की कहानी बड़ी ही उलट पुलट है जो की आपको देखने के बाद ही समझ में आएँगी।
गॉडफादर भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर
इस फिल्म के ट्रेलर का वीडियो नीचे दिया हुआ है आप सभी इस ट्रेलर को देखिये और हमें बताइये की आप सबको यह ट्रेलर कैसा लगा ?
गॉडफादर भोजपुरी फिल्म को कैसे डाउनलोड करें और देखें ?
गॉडफादर भोजपुरी फिल्म को देखने के लिए आपको फिल्म रिलीज होने के बाद सिनेमाहॉल में जाकर देखना पड़ेगा या फिर जब यह फिल्म यूट्यूब पर अपलोड की जाएगी तब जाकर आप सभी इस फिल्म को डाउनलोड करके देख पाएंगे।