D.J. खेसारी भोजपुरी फिल्म की सारी जानकारी
Last Updated on January 23, 2025 by Priyanshi
DJ खेसारी भोजपुरी फिल्म की सारी जानकारी (D.J. Khesari Bhojpuri Film all Information)
खेसारी लाल यादव और पराग पाटिल एक बार फिर से एक धमाकेदार भोजपुरी फिल्म के साथ आ रहे हैं। इस फिल्म का नाम है DJ खेसारी। इस फिल्म में खेसारी लाल यादव के साथ पहली बार नजर आएँगी ब्यूटीफुल एक्ट्रेस नीलम गिरी। इस फिल्म को डायरेक्ट करेंगे मशहूर डायरेक्टर पराग पाटिल जो की पिछले साल खेसारी लाल यादव के साथ राजा राम भोजपुरी फिल्म कर चुके हैं और यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी।
DJ खेसारी भोजपुरी फिल्म की सारी जानकारी
DJ खेसारी भोजपुरी फिल्म की शूटिंग कब शुरू हुई?
खेसारी लाल यादव और नीलम गिरी के इस फिल्म की शूटिंग जनवरी के पहले सप्ताह में शुरू हुई है। इस फिल्म की शूटिंग अभी चल रही है। देखते हैं फिल्म की शूटिंग कब समाप्त होगी और कब इसका पोस्ट प्रोडक्शन शुरू होगा।
नीलम गिरी पहली बार खेसारी लाल यादव के साथ काम करेंगी
आप सभी को बता दें की भोजपुरी की जबरदस्त एक्ट्रेस नीलम गिरी की यह पहली फिल्म खेसारी लाल यादव के साथ है। इसके पहले नीलम गिरी ने खेसारी लाल यादव के साथ सिर्फ 3-4 गानें किये हैं जो की सुपर हिट रहे हैं। नीलम गिरी ने इसके पहले कई सारी फिल्मे की है जैसे की दिनेश लाल यादव के साथ। खेसारी लाल यादव को अब किसी ऐसी एक्ट्रेस की तलाश है जिनके साथ उनकी फिल्मों के लिए जोड़ी बन सके। अगर यह फिल्म अच्छी हुई तो खेसारी लाल को एक जोड़ीदार एक्ट्रेस मिल जाएगी जो की काजल राघवानी के बाद नहीं मिल रही है।
DJ खेसारी भोजपुरी फिल्म के कलाकार
इस फिल्म के कलाकार की बात करें तो फिल्म में खेसारी लाल यादव, विमल पांडेय, नीलम गिरी, अवधेश मिश्रा, महेश अचार्या, विनीत विशाल, चंदन और अन्य कलाकारों ने काम किया है।
DJ खेसारी भोजपुरी फिल्म के निर्माता निर्देशक
इस फिल्म के निर्देशक हैं भोजपुरी फिल्मो के मशहूर निर्देशक पराग पाटिल, निर्माता हैं जीतेन्द्र कुमार रे और अमित कुमार, DOP हैं आर आर प्रिंस, फिल्म के लेखक हैं इंद्रजीत कुमार और मार्केटिंग हेड हैं विजय यादव।
DJ खेसारी भोजपुरी फिल्म की का टीजर या ट्रेलर कब रिलीज होगा ?
इस फिल्म का टीजर और ट्रेलर फिल्म की शूटिंग समाप्त होने के बाद और पोस्ट प्रोडक्शन होने के बाद रिलीज किया जायेगा, यानी की अभी इस फिल्म के टीजर या ट्रेलर आने में सालों का समय लग सकता है।
DJ खेसारी भोजपुरी फिल्म की कहानी क्या है ?
अभी इस फिल्म की कहानी और गानों के बारे में कोई और जानकारी नहीं प्राप्त है लेकिन जल्द ही इसके बारे में जानकारी मिलेगी, जब भी इस फिल्म को लेकर कोई इंटरव्यू होगा तो हमें इसकी पूरी जानकारी मिल जाएगी और हम आपको भी इसके बारे में बताएँगे।