माँ भवानी (आम्रपाली दूबे और स्मृति सिन्हा की) भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज
Last Updated on September 18, 2024 by Priyanshi
माँ भवानी एक भोजपुरी फिल्म का नाम है जिसका ट्रेलर 17 सितम्बर को रिलीज किया गया है। इस फिल्म में आम्रपाली दूबे और स्मृति सिन्हा मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म नवरात्री पर रिलीज की जाएगी। इस फिल्म में माँ दुर्गा की महिमा के बारे में बताया गया है। आइये जानते हैं इस फिल्म की सारी जानकारी जैसे की फिल्म कब रिलीज होगी, फिल्म की स्टार कास्ट, फिल्म की कहानी इत्यादि के बारे में।
माँ भवानी भोजपुरी फिल्म के ट्रेलर की जानकारी
इस फिल्म का ट्रेलर 17 सितम्बर को इंटर10रंगीला यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। फिल्म का ट्रेलर अच्छा है और नवरात्री को ध्यान में रखकर इस फिल्म का निर्माण हुआ है। जिसमे माँ भवानी की महिमा को दिखाया गया है। माँ भवानी माँ दुर्गा को ही कहा जाता है। इस फिल्म में स्मृति सिन्हा माँ भवानी के किरदार में हैं और वे हमेशा आम्रपाली दूबे की सहायता करती हैं। फिल्म का ट्रेलर कुल 3 मिनट 19 सेकंड का है।
माँ भवानी भोजपुरी फिल्म की रिलीज डेट
यह फिल्म शायद इसी नवरात्री में टेलीविजन पर रिलीज की जाएगी वो भी इंटर१०रंगीला टीवी चैनल पर।
माँ भवानी भोजपुरी फिल्म की स्टार कास्ट की जानकारी
इस फिल्म की स्टार कास्ट में आम्रपाली दुबे, स्मृति सिन्हा, अंशुमान सिंह राजपूत, अवधेश मिश्रा, अयाज खान, अनीता रावत, खुशबू यादव, रंजीत सिंह और अन्य कलाकारों ने काम किया है। बाल कलाकार: सृष्टि मिश्रा और श्रेया
माँ भवानी भोजपुरी फिल्म के निर्देशक, निर्माता और अन्य सदस्य
बैनर: यशी फिल्म्स प्रा. लिमिटेड म्यूजिक ऑन: Enterr10 रंगीला निर्माता: पंकज तिवारी और अमित कुमार गुप्ता कहानी, संगीत और निर्देशक: रजनीश मिश्रा गीत: रजनीश मिश्रा, प्रफुल्ल तिवारी छायांकन: सुनील दत्तात्रेय अहेर संकलन : प्रीतम नाइक नृत्य: संजय कोर्बे एक्शन: टीनू वर्मा कला: राजीव शर्मा पार्श्व संगीत: अप्रतिम त्रिपाठी क्रिएटिव हेड: कुमार देव सिंह ज्योति कार्यकारी निर्माता: अनिल कुमार सिंह कॉस्ट्यूम: कविता-सुनीता पोस्ट प्रोडक्शन: आई फोकस असिस्टेंट डायरेक्टर: सुजीत के आर भट्ट प्रोडक्शन कंट्रोलर: हसमू शेख पी.आर.ओ: रंजन सिन्हा स्टिल: कुबेर डिजाइनर: नर्सू
माँ भवानी भोजपुरी फिल्म की कहानी
इस फिल्म की कहानी के बारे में बात करें तो फिल्म में माँ भवानी के किरदार में हैं स्मृति सिन्हा। आम्रपाली दूबे के माता पिता दोनों की एक रोड एक्सीडेंट में मौत हो जाती है। तब आम्रपाली दूबे छोटी बच्ची ही रहती हैं। माता पिता के मरने के बाद आम्रपाली दूबे को उनकी चाची या फिर बड़ी माँ ही पालती हैं जिनकी खुद की एक बच्ची रहती है, वह बच्ची आम्रपाली दूबे से छोटी रहती है जिसे आम्रपाली छोटी कहकर बुलाती हैं।
आम्रपाली को बचपन से ही उस औरत ने ताने मारना, घर के सारे काम करवाना इत्यादि करना शुरू कर दिया था। आम्रपाली दूबे जब छोटी थी तो उनकी माँ ने उन्हें माँ भवानी का एक लॉकेट पहनाया था जिसको पहनने के बाद आम्रपाली दूबे के ऊपर माँ भवानी (स्मृति सिन्हा) की कृपा हमेशा रहती थी। जब भी आम्रपाली दूबे किसी भी कष्ट में होती तो माँ भवानी उनकी मदद करती और उन्हें कष्ट से बाहर निकालती।
जब आम्रपाली बड़ी हुई तो छोटी की शादी की बात होने लगी और अंशुमान सिंह राजपूत जो की इस फिल्म में मुख्य एक्टर हैं उन्होंने आम्रपाली को पहले ही पसंद कर लिया था लेकिन जब वे आम्रपाली के घर आये आम्रपाली को देखने तो वहां पर आम्रपाली को न दिखाकर छोटी को दिखाया गया ताकि अंशुमान छोटी को पसंद करके शादी कर लें।
लेकिन अंशुमान ने कहा की जिसको मैं पसंद करता हूँ वो ये लड़की नहीं है और फिर छोटी आम्रपाली को अंशुमान के सामने लाती है और फिर दोनों की शादी कर दी जाती है। उधर अंशुमान की माँ यानि की आम्रपाली की सास इस शादी से बिलकुल खुश नहीं रहती और वह चाहती है की इन दोनों का मिलन न होने पाए जिसके लिए वह हमेश कुछ न कुछ नाटक करती रहती हैं जिससे की वे दोनों एक साथ न सो पाए, लेकिन हर बार माँ भवानी की कृपा से आम्रपाली बच जाती।
अंशुमान की माँ एक बाबा का सहारा लेती हैं और वे बाबा बने हैं अवधेश मिश्रा जो की जादू टोन और टोटके करने उन दोनों को अलग करने की कोशिश करते रहते हैं। और इसी क्रम में वे कुछ भभूत मिला हुआ दूध देते हैं जिसको अंशुमान पी लेते हैं और उनको लकवा मार देता है, उनके हाथ पैर काम नहीं करते।
इतना सब कुछ के बाद ही उनकी सास नहीं रूकती और आम्रपाली के पेट में पल रहे बच्चे को मारने के लिए वह जहर मिला हुआ लड्डू आम्रपाली को खिला देती है जिससे उनका बच्चा पेट में ही मर जाता है लेकिन माँ भवानी के आशीर्वाद से वह बच्चा फिर से अच्छा हो जाता है। बाबा को पता चल जाता है की आम्रपाली के ऊपर किसी देवी की शक्ति काम कर रही है। और वह चाहता है की आम्रपली की मौत हो जाए जिससे देवी की शक्ति से छुटकारा मिल जाय और इसी वजह से वे उन दोनों के ऊपर वे कुछ गुंडों से हमला करवाते हैं। हमले में आम्रपाली दूबे को चाकू मार देते हैं और अंशुमान को भी वे लोग बहुत पीटते हैं जिससे माँ भवानी यह सब देखकर बहुत गुस्सा हो जाती हैं और वे आम्रपाली के अंदर समां जाती हैं और फिर सबकी पिटाई करती हैं। बाद में बाबा माँ भवानी से क्षमा मांगता है। फिल्म में आगे भी बहुत कुछ होता है जो आपको इस फिल्म को देखने के बाद पता चल पायेगा।
देखें माँ भवानी भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर
इस फिल्म के ट्रेलर का वीडियो नीचे दिया गया है-