खेसारी लाल यादव की श्री 420 भोजपुरी फिल्म की सारी जानकारी
Last Updated on August 13, 2024 by Priyanshi
खेसारी लाल यादव की श्री 420 भोजपुरी फिल्म की सारी जानकारी (Shree 420 Bhojpuri Movie of Khesari Lal Yadav all Information)
श्री 420 खेसारी लाल यादव की आने वाली भोजपुरी फिल्म का नाम है जिसकी शूटिंग इन दिनों जोरो शोरों से हो रही है। इस फिल्म में खेसारी लाल यादव के साथ मधु शर्मा और श्वेता महारा काम कर रही हैं। फिल्म के नाम से लगता है की यह एक ड्रामा फिल्म होगी लेकिन इसके बारे में फिल्म का ट्रेनर आने के बाद पता चल पायेगा।
बहुत दिनों बाद खेसारी लाल यादव और मधु शर्मा एक साथ में काम कर रहे हैं और श्वेता महारा की खेसारी लाल यादव के साथ यह पहली फिल्म होने वाली है। इसके पहले श्वेता महारा ने खेसारी लाल यादव के साथ सिर्फ भोजपुरी एल्बम में काम किया है।
श्री 420 भोजपुरी फिल्म की शूटिंग की फोटोज इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। और दर्शक इन तस्वीरों को बहुत पसंद कर रहे हैं और फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इन्तजार भी कर रहे हैं।
कब शुरू हुई श्री 420 भोजपुरी फिल्म की शूटिंग और कहाँ पर ?
इस फिल्म की शूटिंग लखनऊ में हो रही है और इसका मुहूर्त लखनऊ में ही 28 जुलाई को था। यह जानकारी सोशल मीडिया पर मधु शर्मा के इंस्टाग्राम अकाउंट से डाली गई।
कब रिलीज होगा श्री 420 भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर और यह फिल्म ?
अभी इस फिल्म के ट्रेलर को रिलीज करने के कोई सुचना नहीं प्राप्त है साथ ही साथ फिल्म के रिलीज करने की भी कोई जानकारी नहीं प्राप्त है।
श्री 420 भोजपुरी फिल्म में ये कलाकार काम कर रहे हैं
खेसारी लाल यादव, मधु शर्मा, श्वेता महारा, मनोज सिंह टाइगर, संजय पांडेय, प्रकाश जैश, सोनू पांडेय, समर्थ चतुर्वेदी, श्रद्धा नवल, देवी सिंह और अन्य।
श्री 420 भोजपुरी फिल्म के निर्माता निर्देशक
इस फिल्म की निर्माता हैं मधु शर्मा और समीर आफताब, निर्देशक हैं प्रवीण गुडुरी और DOP हैं वसु।
क्या है श्री 420 भोजपुरी फिल्म की कहानी ?
इस फिल्म की कहानी के बारे में ज्यादा जानकारी तो अभी नहीं प्राप्त है लेकिन मधु शर्मा की सोशल मीडिया पोस्ट से ये पता चल पाया है की यह फिल्म चोरी और फ्रॉड पर आधारित होने वाली है। अब इसमें चोर खेसारी लाल यादव हैं की इसके अपोजिट किसी पुलिस वली भूमिका में हैं यह नहीं पता। लेकिन इस फिल्म के बारे में कहा जा रहा है की इस फिल्म में 21वीं सदी की सबसे बड़ा फ्रॉड होने वाला है।
इस फिल्म से सम्बंधित कोई भी जानकारी जैसे की प्राप्त होगी हम इस पर पर अपडेट कर देंगे। तब तक आप सभी इस फिल्म की शूटिंग की फोटोज और रील देखते रहें।