भोजपुरी सिनेमा में पाकिस्तान पर बनी हैं इतनी सारी फिल्में
Last Updated on July 18, 2024 by Priyanshi
भोजपुरी सिनेमा में पाकिस्तान पर बनी हैं इतनी फिल्में
आज हम आप सभी को बताने जा रहे हैं की भोजपुरी इंडस्ट्री में कितनी फिल्में ऐसी बनी हैं जो की पाकिस्तान पर आधारित हैं। वैसे भोजपुरी इंडस्ट्री कोई पहली इंडस्ट्री नहीं है जो पाकिस्तान पर फिल्में बना चुकी है बल्कि बॉलीवुड और साउथ में ही पाकिस्तान पर फिल्में बनी हैं। लेकिन बॉलीवुड में बहुत सारी फिल्में पाकिस्तान पर बनी हैं। तो चलिए जानते हैं की भोजपुरी में पाकिस्तान पर कितने फिल्में बनी हैं और कौन हैं उनके एक्टर और एक्ट्रेस।
भोजपुरी में पाकिस्तान पर बनने वाली फिल्मो के नाम
1) पटना से पाकिस्तान भोजपुरी फिल्म (दिनेश लाल यादव निरहुआ)
पटना से पाकिस्तान भोजपुरी फिल्म वर्ष 2025 में रिलीज हुई थी और यह फिल्म जबरदस्त हिट हुई थी। इस फिल्म के मुख्य कलाकार हैं दिनेश लाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दूबे और काजल राघवानी। यह फिल्म जब से रिलीज हुई थी उस समय से लेकर आजतक इस फिल्म को लोग पसंद करते आ रहे हैं। इस फिल्म में दिनेश लाल यादव निरहुआ पटना से साधारण परिवार से आते हैं जिनकी गर्लफ्रेंड काजल राघवानी मंदिर में हुए बम धमाके में मारी जाती हैं। और धमाके का मुख्य सूत्रधार एक आतंकवादी होता है जो की पाकिस्तान से ही सारे काम भारत में कर रहा होता है। और फिर दिनेश लाल यादव निरहुआ उस आतंकवादी को पकड़ने के लिए किसी तरह से पाकिस्तान चले जाते हैं और सारे दुश्मनों का खात्मा करते हैं। आम्रपाली दूबे इस फिल्म में पाकिस्तानी लड़की का किरदार निभा रही हैं जिन्हे बाद में दिनेश लाल यादव से प्यार हो जाता है।
2) दुल्हन चाही पाकिस्तान से (प्रदीप पांडेय चिंटू)
प्रदीप पांडेय चिंटू ने भी पाकिस्तान पर आधारित भोजपुरी फिल्म बनाई है इसका नाम है – दुल्हन चाही पाकिस्तान से। यह फिल्म वर्ष 201 में रिलीज हुई थी और इस फिल्म को भी लोगों ने खूब पसंद किया था। अभी भी यूट्यूब पर इस फिल्म के व्यूज हर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं। इस फिल्म के मुख्य कलाकार हैं प्रदीप पांडेय चिंटू, तनु श्री, शुभी शर्मा और हिंदी फिल्म के कलाकार मुकेश ऋषि और टीनू वर्मा।
इस फिल्म की कहानी बहुत अच्छी है और प्रेम कथा पर आधारित है। फिल्म में चिंटू को तनुश्री से प्यार हो जाता है जब वे भारत में रहती हैं और फिर वे पाकिस्तान चली जाती हैं और चिंटू से कहती हैं की आके मुझे ले चलो और फिर चिंटू पाकिस्तान चले जाते हैं अपने प्यार को लेने के लिए। फिल्म में मुकेश ऋषि और टीनू वर्मा ने आतंकवादी का किरदार निभाया है। यह फिल्म यूट्यूब पर मौजूद है आप सब ने अगर इस फिल्म को नहीं देखा है तो देख सकते हैं।
3) इंडिया vs पाकिस्तान (रितेश पांडेय, यश कुमार, कल्लू, राकेश मिश्रा)
इंडिया vs पाकिस्तान भोजपुरी फिल्म भी पाकिस्तान के ऊपर बनी है। इस फिल्म में भोजपुरी के कई सारे कलाकारों ने काम किया है जिसमे की रितेश पांडेय, यश कुमार, कल्लू, राकेश मिश्रा और अन्य शामिल हैं। इस फिल्म में सीमा पर एक जमीन के हिस्से को लेकर लड़ाई होती रहती है और फिर दोनों तरफ के फौजी ये निर्णय लेते हैं की एक क्रिकेट मैच खेला जाय और जो भी उस मैच को जीतेगा वही उन जमीन को रखेगा। और फिर मैच खेला जाता है लेकिन हमें नहीं पता की मैच कौन जीतता है क्योकिं यह फिल्म हमने नहीं देखी है आप सब जरूर देख सकते हैं। यह फिल्म वर्ष 2017 में रिलीज की गई थी। यह फिल्म आप सभी को SRK म्यूजिक यूट्यूब चैनल पर मिल जाएगी।
4) दुल्हन चाही पाकिस्तान से 2 (प्रदीप पांडेय चिंटू)
प्रदीप पांडेय चिंटू की एक और भोजपुरी फिल्म पाकिस्तान के नाम पर बनी है जिसका नाम है दुल्हन चाही पाकिस्तान से 2। इसके पहले इसी नाम से एक और फिल्म चिंटू की आ चुकी थी। यह फिल्म वर्ष 2019 में रिलीज की गई थी। और इस फिल्म में प्रदीप पांडेय चिंटू, सुरभि शुक्ल और गार्गी पंडित ने एक्टिंग किया था। पहली फिल्म की तरह यह फिल्म उतनी ज्यादा नहीं चली।
5) पाकिस्तान में जय श्री राम (विक्रांत सिंह और मोनालिसा)
पाकिस्तान के नाम पर बनने वाली अगली भोजपुरी फिल्म का नाम है “पाकिस्तान में जय श्री राम”। यह फिल्म वर्ष 2019 में रिलीज की गई थी। इस फिल्म के मुख्य कलाकार थे विक्रांत सिंह राजपूत और मोनालिसा। यह फिल्म भी प्रेम कथा पर आधारित है।
6) ले आइब दुल्हनिया पाकिस्तान से (विशाल सिंह, तनुश्री चटर्जी )
पाकिस्तान के नाम पर बनने वाली अगली भोजपुरी फिल्म का नाम है “ले आइब दुल्हनिया पाकिस्तान से”। यह फिल्म वर्ष 2020 में रिलीज की गई थी। इस फिल्म के मुख्य कलाकार थे विशाल सिंह और तनुश्री चटर्जी। जैसा की नाम से पता चल रहा है की यह फिल्म भी प्रेम कथा पर आधारित है।