“मुझे मेरी बीवी से बचाओ” कल्लू की भोजपुरी फिल्म की शूटिंग शुरू
Last Updated on July 10, 2024 by Priyanshi
“मुझे मेरी बीवी से बचाओ” अरविन्द अकेला कल्लू की भोजपुरी फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है। और आज हम आप सभी को इसी फिल्म के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। यह फिल्म Rvf Entertainment के बैनर तले बन रही है। फिल्म के नाम से तो ये लग रहा है की
Mujhe Meri Biwi se Bachao Bhojpuri Film all Information of Arvind Akela Kallu and Raksha Gupta
मुझे मेरी बीवी से बचाओ भोजपुरी फिल्म की स्टार कास्ट
इस फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में अरविन्द अकेला कल्लू, मणि भट्टाचार्य, रक्षा गुप्ता, माया यादव, रितु चौहान, अनूप अरोड़ा, संजय पांडेय, सृष्टि पाठक और संजय वर्मा ने काम किया है। यह फिल्म अच्छे अच्छे कलाकारों से भरी हुई फिल्म है जिससे हमें ये लगता है की इस फिल्म की कहानी भी जबरदस्त होने वाली है।
मुझे मेरी बीवी से बचाओ भोजपुरी फिल्म के निर्माता हैं विनय सिंह, संदीप उज्जवल, मोनिका सिंह व शुशांत उज्जवल हैं। निर्देशक हैं राज किशोर प्रसाद राजू। छायांकन है समीर सैयद का। फिल्म के लेखक हैं सुरेंद्र मिश्रा और विवेक मिश्रा।
कब हुआ इस फिल्म का शुभ मुहूर्त ?
इस फिल्म का शुभ मुहूर्त 10 जुलाई को हुआ और इसके साथ ही इस फिल्म की शूटिंग भी प्रारम्भ हो गई है। फिल्म की शूटिंग किस स्थान पर हो रही है इसकी जानकारी अभी नहीं प्राप्त है।
इस फिल्म का पोस्टर, टीजर, ट्रेलर इंटर१०रंगीला के यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया अकाउंट से रिलीज किया जायेगा। और फिल्म भोजपुरी सिनेमा के टीवी चैनल से रिलीज की जाएगी। इन सभी के अधिकार पहले ही दिए जा चुके हैं।
कैसी होगी इस फिल्म की कहानी ?
इस फिल्म की कहानी लगता है की पारिवारिक ड्रामा पर आधारित होगी, वैसे ज्यादा पारिवारिक भी नहीं हो सकती क्योंकि हमें ऐसा लगता है की फिल्म में कल्लू एक ऐसे पति का किरदार निभा रहे हैं जिनकी बीबी उन्हें बहुत परेशान करती है। लेकिन अभी तो फिल्म की शूटिंग शुरू हुई है जैसे जैसे थोड़े दिन होंगे कहानी के बारे में पता चल जायेगा।
इस फिल्म में २ एक्ट्रेस हैं एक तो हैं मणि भट्टाचार्य और दूसरी हैं रक्षा गुप्ता, अब इन दोनों में से कल्लू की बीबी कौन बना है यह देखने वाली बात होगी।
अभी इस फिल्म से जुड़ा हुआ कोई भी इंटरव्यू नहीं आया है जैसे ही इंटरव्यू आएगा इस फिल्म की बाकी सारी जानकारी पता चल जाएगी। इस फिल्म की खास बात ये है की इस फिल्म में रितु सिंह काम कर रही हैं जिनकी शायद यह पहली फिल्म होने वाली है। रितु सिंह ने सोशल मीडिया पर इस फिल्म के निर्माता और निर्देशक का धन्यवाद् किया इस फिल्म में उन्हें लेने पर। रितु सिंह एक अच्छी एक्ट्रेस और डांसर हैं जो की अब तक सिर्फ भोजपुरी गानें ही करती आ रही थी।