मेरी सास पहले आप काजल राघवानी की भोजपुरी फिल्म की सम्पूर्ण जानकारी
Last Updated on July 8, 2024 by Priyanshi
मेरी सास पहले आप काजल राघवानी की भोजपुरी फिल्म की सम्पूर्ण जानकारी (Meri Saas Pahle Aap Bhojpuri Film all Information)
काजल राघवानी इस दिनों छोटे परदे पर अपना कमाल दिखा रही हैं, इनकी कई फिल्में टीवी पर बैक टू बैक रिलीज हो रही हैं और अब जाकर इनकी एक और भोजपुरी फिल्म जिसका नाम हैं मेरी सास पहले आप का ट्रेलर आ चुका है। यानी की जल्द ही काजल की एक और भोजपुरी फिल्म टीवी पर रिलीज होने वाली है। देखें मेरी सास पहले आप भोजपुरी फिल्म की सारी जानकारी इस पेज पर।
6 जुलाई को रिलीज होगा मेरी सास पहले आप भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर
इस फिल्म का ट्रेलर 6 जुलाई को रिलीज किया गया है। ट्रेलर अच्छा है और आप सबको भी पसंद आएगा। ट्रेलर का वीडियो कुल 3 मिनट
50 सेकंड का है। ट्रेलर से फिल्म की पूरी कहानी का अंदाजा लग रहा है।
कब रिलीज होगी यह फिल्म ?
यह फिल्म जल्द ही टीवी पर रिलीज की जाएगी लेकिन अभी रिलीज करने की निश्चित डेट अभी घोषित नहीं की गई है।
इस फिल्म के स्टार कॉस्ट
इस फिल्म के मुख्य कलाकारों के नाम हैं – काजल राघवानी, लाडो मधेसिया, कंचन शशि, पुष्पेंद्र, रम्भा साहनी, स्वीटी सिंहम के केक गोस्वामी और अन्य।
इस फिल्म के डायरेक्टर और प्रोडूसर की जानकारी
इस फिल्म के डायरेक्टर हैं – मजुल ठाकुर, निर्माता हैं – सदीप सिंह व मंजुल ठाकुर, फिल्म के लेखक हैं अरविन्द तिवारी और संगीतकार हैं ओम झा।
- निर्देशक – मंजुल ठाकुर
- पटकथा – अरविन्द तिवारी , अरविन्द तिवारी
- कथा व संवाद – अरविन्द तिवारी
- संगीतकार- ओम झा
- गीतकार – अरबिंद तिवारी , प्यारे लाल यादव
- संकलन – धरम सोनी
- पोस्ट प्रोडक्शन – बॉलीवुड उमंग
- छायांकन- सुनील आहेर
- कोरियोग्राफर – एम के गुप्ता
- आर्ट डायरेक्टर – नज़ीर शेख
- निर्माता – संदीप सिंह, मंजुल ठाकुर
- म्यूजिक,सॅटॅलाइट और डिजिटल पार्टनर – B4U भोजपुरी
कैसी है मेरी सास पहले आप भोजपुरी फिल्म की कहानी
इस फिल्म की कहानी पूरी तरह से पारिवारिक है जो की सास और उसकी बहु पर आधारित होने वाली है। वैसे भोजपुरी की ऐसी फिल्मो की कहानियां अब अच्छी आने लगी हैं नहीं तो पहले ऐसी कहानियां नहीं आती थी।
इस फिल्म में काजल राघवानी एक घर में बहु बनकर जाती हैं जिसमे उनकी एक सास तो रहती ही हैं और दो और सास रहती हैं जो की चचिया सास होती हैं। दोनों चचिया सास की वजह से ही काजल राघवानी की सास का परिवार चलता है। काजल की सास कहती हैं की बहु मेरी सेवा भले मत करना लेकिन उन दोनों सास की सेवा जरूर करना क्योकिं उनके बहुत सारे अहसान हैं हमारे ऊपर।
और फिर काजल अपनी सास के साथ उन दोनों सास की भी सेवा करती हैं लेकिन उनको हर बात पर कुछ न कुछ बोलने की आदत होती है। वे अपना खाना पहले खा लेती हैं और काजल की सास को बाद में बचा हुआ खाना खिलाती हैं यह देखकर काजल को बहुत बुरा लगता है। वे हर एक चीज पहले खुद के लिए करती हैं और बाद में काजल की सास के लिए।
यह सब देखकर काजल परेशान होती हैं उन्हें उन दोनों का यह व्यवहार अपनी सास के प्रति अच्छा नहीं लगता। और काजल फिर अपनी सास का ज्यादा ख्याल रखना शुरू करती हैं जिससे उन दोनों को बहुत बुरा लगता है।
फिर वे दोनों काजल के परिवार को अलग कर देती हैं जिनके काजल के परिवार का खर्च निकालना बहुत मुश्किल हो जाता है। लेकिन काजल की सासु माँ कुछ ग्रामीण वस्तुए जैसे की अचार वगैरा बनाना जानती है जिसको की काजल बनवाकर महिला समूह में अप्रूवल के लिए ले जाती हैं। और वे सभी वस्तुए वहां के लोगो को बहुत पसंद आती है और लखपति दीदी योजना के अंतर्गत काजल को एक लाख रूपए मिलते है अपना बिज़नेस आगे बढ़ाने के लिए। फिर काजल और उनकी सासु मां दोनों और मेहनत करती हैं और गांव की बाकी महिलाओं को भी इस योजना में जोड़ती हैं।
यह सब देखकर काजल की चचेरी सास बहुत जलती हैं और वे दोनों ऐसा कदम उठाती हैं जिससे काजल के परिवार को बहुत नुकसान होता है। अब वो कदम क्या है और क्या इससे काजल और उनका परिवार निकल पायेगा या नहीं यह आपको फिल्म देखने के बाद पता चलेगा।
देखें मेरी सास पहले आप भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर
फिल्म के ट्रेलर का वीडियो नीचे दिया गया है।