दिनेश लाल यादव निरहुआ की भोजपुरी फिल्म संकल्प की शूटिंग हुई पूरी, जल्द रिलीज होगा ट्रेलर
Last Updated on June 27, 2024 by Priyanshi
दिनेश लाल यादव निरहुआ की भोजपुरी फिल्म संकल्प की शूटिंग हुई पूरी, जल्द रिलीज होगा ट्रेलर
दिनेश लाल यादव निरहुआ जो की आजमगढ़ से पूर्व सांसद रह चुके हैं अब चुनाव समाप्त होने के बाद फिल्मो की तरफ ध्यान देना चाहते हैं। और इस कड़ी में दिनेश लाल यादव निरहुआ ने अपनी एक भोजपुरी फिल्म जिसका नाम संकल्प है की शूटिंग पूरी की है।
संकल्प भोजपुरी फिल्म की शूटिंग चुनाव के पहले शुरू हुई थी लेकिन इसकी शूटिंग अब जाकर पूरी हुई है। दिनेश लाल यादव ने कहा की मैंने अब तक जनता की सेवा एक नेता के तौर पर की थी और अब उसी जनता का मनोरंजन करूँगा। मेरी पार्टी भी यही कहती है की जिस कार्य की वजह से आपकी पहचान है उस कार्य को कभी नहीं छोड़ना चाहिए इसलिए अब मैं अपनी फिल्मो के माध्यम से जनता का मनोरंजन करूँगा।
आपको बता दें की दिनेश लाल यादव निरहुआ आजमगढ़ से लोकसभा का चुनाव लड़ रहे थे जिसमे उनको हार का सामना करना पड़ा था। इसके पहले दिनेश लाल यादव उपचुनाव के जरिये भारतीय जनता पार्टी के सांसद बने थे।
संकल्प फिल्म की बात करें तो इस फिल्म के निर्देशक हैं अशोक त्रिपाठी और निर्माता हैं आदित्य कुमार झा। फिल्म के निर्माता आदित्य कुमार झा ने बताया की इस फिल्म में दिनेश लाल यादव के साथ सभी कलाकरों ने बहुत मेहनत किया है और हम बड़ी आशा के साथ कह सकते हैं की आप सबको एक बेहतरीन फिल्म देखने को मिलेगी क्योकिं इस फिल्म में बढ़िया गीत संगीत शामिल किया गया है।
इस फिल्म के बारे में दिनेश लाल यादव निरहुआ ने कहा की “संकल्प” एक प्रेरणादायक कहानी पर आधारित है, जो एक आम आदमी की संघर्षपूर्ण यात्रा और उसके दृढ़ संकल्प को दर्शाती है। इस फिल्म में निरहुआ एक ऐसे युवक का किरदार निभा रहे हैं जो अपने सपनों को पूरा करने के लिए हर कठिनाई का सामना करता है।
इस फिल्म के स्टार कास्ट की बात करें तो दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ नई और खूबसूरत एक्ट्रेस अपर्णा मल्लिक, सुशील सिंह मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। अभी इस फिल्म के अन्य कलाकारों के बारे में जानकारी नहीं प्राप्त है। और न ही अभी इस फिल्म की कहानी के बारे में कोई जानकारी प्राप्त है।
इस फिल्म के गीतकार संगीतकार और अन्य सदस्य इस प्रकार हैं –
- संगीतकार – ओम ओझा
- लेखक – मोहन कुमार वर्मा
- छायांकन – साहिल जे. अंसारी
- संकलन – गोविंद दुबे
- नृत्य – कानू मुखर्जी, रिकी गुप्ता
- कार्यकारी निर्माता – कुणाल ठाकुर -सोनु कुमार चौधरी
- कला – राजू
- प्रचारक – रंजन सिंहा – रामचंद्र यादव हैं
- डिजाइनर – सूरज गिरी
- डी.आई – रोहित सिंह
- पोस्ट प्रोडक्शन – राजघराना फिल्म
कब रिलीज होगा इस फिल्म का फर्स्ट लुक और ट्रेलर ?
जैसा की हमने बताया की इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है तो अब जल्द ही इस फिल्म का फर्स्ट लुक जारी किया जायेगा और फिल्म का ट्रेलर भी जल्द आएगा। तो जैसे ही कोई लेटेस्ट जानकारी इस फिल्म के बारे में हमें मिलेगी हम आप सभी को जरूर बताएँगे।