अक्षरा और चिंटू की भोजपुरी फिल्म अग्निसाक्षी का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज
Last Updated on August 7, 2024 by Priyanshi
अग्निसाक्षी भोजपुरी फिल्म का फर्स्ट लुक कांस फिल्म फेस्टिवल में रिलीज किया गया था। ये वही फिल्म है जिसका अब ट्रेलर रिलीज किया गया है। इस फिल्म में प्रदीप पांडेय चिंटू और अक्षरा सिंह लीड रोल में हैं। आज हम इसी फिल्म के बारे में आप सभी को जानकारी देंगे। प्रदीप पांडेय चिंटू ने इस फिल्म के बारे में लिखा था की – हेलो दोस्तों..आप सभी के बीच मेरी बहुत ही खूबसूरत फिल्म “अग्निसाक्षी” का पहला लुक पोस्टर आज फ्रांस के नीस सिटी “कैन्स फ़िल्म फेस्टिवल” में लॉच किया गया, जिसे मैं आप सभी के बीच साझा कर रहा हूं। बहुत ही बड़े और भव्य कैनवास पर बनी मेरी ये फ़िल्म अपनी संस्कृति और संस्कारो को संजोए हुए एक हाई बोल्ड ड्रामेटिकल फ़िल्म है जो आप सभी के दिल को ज़रूर छू जाएगी।
कांस फिल्म फेस्टिवल में रिलीज किया गया था इस फिल्म का फर्स्ट लुक
इस फिल्म का फर्स्ट लुक 17 मई को फ्रांस के कांस फिल्म फेस्टिवल में रिलीज किया गया था। और यह पहली भोजपुरी फिल्म थी जो की इतने बड़े मंच पर प्रदर्शित की गई थी। यह भोजपुरी सिनेमा के लिए बड़े गर्व की बात थी। इस फिल्म के निर्माता निदेशक राज कुमार आर पांडेय और प्रदीप पांडेय चिंटू इस फिल्म फेस्टिवल में मौजूद थे।
कब रिलीज किया गया इस फिल्म का ट्रेलर ?
इस फिल्म का ट्रेलर 6 जून को देसी धुन यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया। फिल्म का ट्रेलर 3 मिनट 58 सेकंड का है। फिल्म का ट्रेलर अच्छा है। फिल्म के ट्रेलर को अब तक 3 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और फिल्म के ट्रेलर का वीडियो हमने इस पेज पर दिया हुआ है।
अग्निसाक्षी भोजपुरी फिल्म कब रिलीज होगी ?
यह फिल्म 2 अगस्त को पूरे भारत में रिलीज की जाएगी तो आप सभी इस फिल्म को अपने नजदीकी सिनेमाघरों में जाकर देख सकते हैं।
प्रदीप पांडेय चिंटू और अक्षरा सिंह के अलावा कौन कौन कलाकार हैं इस फिल्म में ?
इस फिल्म में प्रदीप पांडेय चिंटू और अक्षरा सिंह लीड रोल में हैं इनके अलावा ये कलाकार हैं इस फिल्म में – तनु श्री, न्यू लॉन्चिंग – राज सिंह राजपूत,,आकाश यादव, विपिन सिंह, ग्लोरी महानता, मनोज द्विवेदी, लाखन भारद्वाज पंडित, उदय श्रीवास्तव, प्रिया पांडेय, के के गोस्वामी, शकीला मजीद, मंटू लाल, सुमित सिंह “श्रीनेत्रा” अजीत मंडल,राहुल मिश्रा,ओम साव, जे नीलम तथा सुपर टैलेंटेड एक्टर संजय पांडेय।
इस फिल्म के निर्माता निदेशक और अन्य सदस्य के नाम
- निर्माता – निर्देशक- राजकुमार आर पांडेय
- कैमरामैन- देवेंद्र तिवारी
- गीत-संगीत- राजकुमार आर पांडेय
- कोरियोग्राफर- कानू मुखर्जी और मनोज गुप्ता
- एक्शन- प्रदीप खड़का
- आर्ट- शेरा, प्रोडक्शन हेड- महेश उपाध्याय
- प्रोडक्शन- कंट्रोलर -आशीष दुबे
- प्रोडक्शन- मैनेजर मुकेश तिवारी
- पार्श्व संगीत – राजेश प्रसाद
- छायांकन- संतोष हारावाड़े
- साउण्ड मिक्स & मास्टरिंग – अविनाश सिंह
- डी आई – रोहित सिंह (युग मोशन पिक्चर)
- वि एफ़ एक्स – आकाश सिंह
- सहायक निर्देशक- अजय सिवान, सोनू सिंह, राजन सोनी
कैसे हैं इस फिल्म के गानें ?
इस फिल्म के गानें अच्छे हैं लेकिन बहुत अच्छे नहीं कह सकते और प्रदीप पांडेय चिंटू की फिल्मो में गानों को उतनी महत्तवता नहीं दी जाती, लेकिन एक दो गानें अच्छे हैं और सुनने लायक हैं।
क्या है अग्निसाक्षी भोजपुरी फिल्म की कहानी ?
इस फिल्म की कहानी बड़ी ही रोचक है। फिल्म में एक परिवार में दो भाई हैं जिसमे से बड़े भाई हैं प्रदीप पांडेय चिंटू और छोटे भाई हैं राज सिंह राजपूत। चिंटू की शादी हो चुकी होती हैं अक्षरा सिंह से और वे दोनों अपना शादी शुदा जीवन अच्छे से बिता रहे होते हैं। लेकिन छोटे भाई की शादी नहीं हो पा रही होती है क्योकिं उनकी एक आंख एक्सीडेंट में ख़राब हो जाती है और उस आँख से उन्हें दिखाई नहीं देता।
वे बहुत मायूस रहते हैं और ये देखकर अक्षरा सिंह को अच्छा नहीं लगता। फिर अक्षरा सिंह अपने पति यानि की चिंटू का फोटो भेजकर तनुश्री से अपने देवर की शादी करवा देती हैं लेकिन जब सुहागरात के दिन तनु श्री चिंटू के अलावा किसी दूसरे आदमी यानि की राज सिंह राजपूत को अपने रूम में देखती हैं तो वे चोर चोर कहके बाहर भाग जाती हैं और जाके चिंटू पांडेय से लिपट कर रोने लगती हैं।
इस पर सभी घरवाले उनको बताते हैं की वो तुम्हारा पति है और चिंटू पांडेय तुम्हारा जेठ जी हैं, तुम्हारी शादी राज सिंह से ही हुई है। लेकिन तनु श्री कहती हैं की उनके साथ धोखा हुआ है क्योकिं उनको शादी के लिए चिंटू पांडेय की फोटो दिखाई गई थी और इसीलिए मैंने शादी की लेकिन तुम सब अब मुझे इस अंधे को मेरा पति बता रहे हो। और वे इस शादी को मानती ही नहीं। इस पर राज सिंह आत्महत्या करना चाहते हैं लेकिन लोग उन्हें बचा लेता हैं, उधर तनु श्री अपनी जिद पर अड़ी रहती हैं की उनको चिंटू ही चाहिए उनके पति के रूप में और अक्षरा सिंह चिंटू पांडेय से कहती हैं की वे तनु श्री से शादी कर लें।
शादी करने के बाद दोनों लोग चिंटू के साथ रहती हैं और फिर चिंटू को एक बच्चा होता है लेकिन तनुश्री से या अक्षरा से इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है और कुछ की समय में बीमारी की वजह से अक्षरा सिंह की मौत हो जाती है। अब फिल्म में आगे क्या होगा यह आपको फिल्म देखने के बाद पता चल पायेगा।
देखें अग्निसाक्षी भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर