10 में से 8 गानें गाती है ये भोजपुरी सिंगर
Last Updated on May 8, 2024 by Priyanshi
भोजपुरी सिनेमा में आज बहुत सारे एक्टर एक्ट्रेस के साथ में बहुत सारे सिंगर भी हैं लेकिन आज हम आपको ऐसी सिंगर के बारे में बताने जा रहे हैं जो भोजपुरी के 10 में से 8 गानें अकेले गाती हैं। जी हाँ ! आज हम इस गायिका का नाम आप सबको बताएँगे और फिर आप भी कहेंगे की बिलकुल सही जानकारी हम दे रहे हैं।
भोजपुरी सिनेमा के कुछ प्रारंभिक फीमेल सिंगर की बात करें तो सबसे पहला नाम आता है शारदा सिन्हा का, कल्पना पटवारी, खुशबू जैन इत्यादि का। लेकिन इसके बाद बहुत सारी सिंगर आईं जैसे की इंदु सोनाली, खुशबू राज, देवी, ममता राउत इत्यादि। लेकिन आज के समय की बात करें तो सबसे ज्यादा पॉपुलर अगर कोई फीमेल सिंगर हैं तो वो हैं शिल्पी राज। जी हां शिल्पी राज आज के समय की सबसे ज्यादा डिमांड वाली गायिका हैं।
शिल्पी राज की हाइट जितनी छोटी है उतनी ही ऊंचाई उनकी आवाज में है। इनकी आवाज इतनी सुरीली है की भोजपुरी की हर एक एक्ट्रेस के ऊपर फिट बैठती है। और यही वजह है की शिल्पी राज इस समय सबसे ज्यादा गानें गा रही हैं। शिल्पी राज भोजपुरी के हर एक एक्टर के साथ और एक्ट्रेस के लिए गानें गा चुकी हैं। चाहे आप खेसारी लाल यादव, पवन सिंह, अरविन्द अकेला कल्लू, नीलकमल सिंह, रितेश पांडेय इत्यादि बड़े कलाकारों की बात क्यों का करें। इन सभी के साथ शिल्पी राज गानें गा चुकी हैं और गा भी रही हैं।
शिल्पी राज ने अब तक आम्रपाली दूबे, काजल राघवानी, स्मृति सिन्हा, अक्षरा सिंह, सपना चौहान, नीलम गिरी, रानी इत्यादि एक्ट्रेस के लिए गानें गा चुकी हैं। और इनके गानें जबरदस्त हिट होते हैं वायरल होते हैं।
इस एक्ट्रेस पर सबसे फिट बैठती है शिल्पी राज की आवाज
नीलम गिरी पर शिल्पी राज की आवाज सबसे फिट बैठती है और इसलिए नीलम गिरी के लिए शिल्पी राज ने अब तक जितने भी गानें गाये हैं वो सभी हिट हुए हैं , दर्शकों ने इनके गानों को खूब प्यार दिया है। शिल्पी राज की आवाज और नीलम गिरी का डांस एक जबरदस्त कॉम्बिनेशन है जो गानें को हिट होने की गारंटी देता है।
शिल्पी राज और नीलम गिरी के कुछ हिट गानों के नाम इस प्रकार हैं –
- दिलवा ले गइले राजा बोतल में भर के
- राजा जी खून कई दा
- गोदनवा
- गरईया मछरी
- हरदिया के छापी
- नथुनिया पे गोली मारे
- ले ला नेनुआ