पिता और बेटी के प्यार पर आधारित भोजपुरी फिल्म अगर तुम न होते का ट्रेलर हुआ रिलीज
Last Updated on April 17, 2024 by Priyanshi
पिता और बेटी के प्यार पर आधारित भोजपुरी फिल्म अगर तुम न होते का ट्रेलर हुआ रिलीज अरविन्द अकेला कल्लू और रक्षा गुप्ता हैं मेन रोल में
जबरदस्त भोजपुरी फिल्म है अगर तुम न होते, यह फिल्म एक पिता और उसकी बेटी के प्यार पर आधारित हैं जिसमे पिता का बखूबी रोल निभाया है सुपरस्टार अरविन्द अकेला कल्लू ने। इस फिल्म में 2 एक्ट्रेस हैं एक तो रक्षा गुप्ता हैं और दूसरी एक्ट्रेस का नाम है राधा सिंह। फिल्म की कहानी बहुत ही मार्मिक है जिसे देखकर आपकी आँखे नम हो जाएँगी। हालांकि अरविन्द अकेला कल्लू ऐसी फिल्में बनाने के लिए नहीं जाने जाते लेकिन इस फिल्म में अरविन्द अकेला की एक्टिंग बहुत ही कमाल की है। बाप बेटी पर आधारित ज्यादातर फिल्में यश कुमार बनाते हैं। फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है अब देखते हैं की फिल्म कब रिलीज की जाएगी और दर्शक इस फिल्म के बारे में क्या सोच रखते हैं।
अगर तुम न होते भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर
इस फिल्म का ट्रेलर 9 अप्रैल को रापचिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। फिल्म का ट्रेलर बहुत अच्छा है हालांकि यही ट्रेलर को उतने व्यूज नहीं मिले हैं जितने मिलने चाहिए। ट्रेलर 4 मिनट 2 सेकंड का है। इस फिल्म के भी ट्रेलर से फिल्म की कहानी के बारे में पूरा पता चल जाता है।
अगर तुम न होते भोजपुरी फिल्म की स्टार कास्ट
इस फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो अरविन्द अकेला कल्लू, रक्षा गुप्ता, राधा सिंह और प्रकाश जैश मुख्य भूमिका में हैं।
अगर तुम न होते भोजपुरी फिल्म के डायरेक्टर प्रोड्यूसर की जानकारी
इस फिल्म के डायरेक्टर प्रोड्यूसर और अन्य सदस्यों के नाम इस प्रकार हैं
- निर्देशक – रवि सिन्हा
- कहानी, पटकथा और संवाद- वीरू ठाकुर
- निर्माता – जय बजरंग बली फिल्म्स, समीर आफताब, अविनाश रोहरा, धर्मेंद्र के. मेहरा, चांदनी गुप्ता
- सह निर्माता-सुभाष श्रीवास्तव,राजेन्द्र कुमार मेहरा
- संगीत – भरत चौहान
- गीत – भरत चौहान, रवि सिन्हा, चित्रांगद मिश्रा
- कोरियोग्राफर – प्रवीण सेलार
- डीओपी – समीर सैयद
- सहायक निदेशक – मजहर और प्रवेश चौहान
- ड्रेस डिजाइनर – विद्या-विष्णु
- प्रोडक्शन मैनेजर – गोविंद दुबे
- पोस्ट प्रोडक्शन – आई फोकस
- प्रचार डिजाइनर – नरसु बेहरा
- पी.आर.ओ. – संजय भूषण पटियाला
- म्यूजिक लेबल – कैप्टन म्यूजिक
अगर तुम न होते भोजपुरी फिल्म के गानों की जानकारी
इस फिल्म के कुछ गानों के नाम इस प्रकार हैं
- तोहरा मोहब्बत में घुल गइनी हम
- जइसे सूखेला पानी
- अगर तुम न होती
- हमरा जान के जान बचाला
अगर तुम न होते भोजपुरी फिल्म की कहानी क्या है ?
इस फिल्म की कहानी की बात करें तो कहानी एक ड्रामा पर आधारित है लेकिन हम इसे पारिवारिक और सामाजिक फिल्म भी कह सकते हैं क्योंकि सारी घटना एक परिवार में घटती है और समाज के लोग का भी हस्तक्षेप भी रहता है।
इस फिल्म की कहानी की बात करें तो कहानी एक ड्रामा पर आधारित है लेकिन हम इसे पारिवारिक और सामाजिक फिल्म भी कह सकते हैं क्योंकि सारी घटना एक परिवार में घटती है और समाज के लोग का भी हस्तक्षेप भी रहता है।
फिल्म में कल्लू एक डॉक्टर की भूमिका में हैं और उन्होंने एक डिस्पेंसरी खोला है अपने गांव में और सबका इलाज गांव में ही करते हैं ताकि गरीब लोग अपना इलाज पास में ही करवा सकें उनको छोटी छोटी बीमारी के इलाज के लिए शहर न जाना पड़े और उनके पैसे की बचत हो। उनकी शादी हुई राधा सिंह से जो की एक एक बहुत धार्मिक महिला हैं पूजा पाठ करती रहती हैं और कल्लू पूजा पाठ को बिलकुल नहीं मानते।
उनकी शादी के कुछ समय बाद उनकी एक बेटी होती है लेकिन उसके पैसा होने के समय ही राधा सिंह की मौत हो जाती है जिससे सबलोग उस लड़की को अपशकुन मानते हैं और कहते हैं की इस औलाद ने अपने माँ को खा लिया। लेकिन अरविन्द अकेला कल्लू को इन सब बातो पर विश्वास नहीं होता। और परिवार के लोगो के कहने के बाद वे शादी करना चाहते हैं रक्षा गुप्ता के साथ जो खुद भी एक डॉक्टर हैं।
कुछ समय बाद कल्लू के बेटी के मुँह से खून निकालता है और जांच करने के बाद पता चलता है की उन्हें ब्लड कैंसर है। यह बात सुन कर कल्लू एकदम टूट जाते हैं क्योंकि उनकी बेटी ही उनके जीने की सहारा थी। वे हर संभव प्रयास करते हैं की उनकी बेटी बच जाए और इसके लिए वे भगवान के कदमो में भी गिर जाते हैं और मिन्नतें करते हैं की उनकी बेटी को बचा लें। अब फिल्म में आगे क्या होगा यह आपको फिल्म देखने के बाद पता चलेगा।
अगर तुम न होते भोजपुरी फिल्म के ट्रेलर का वीडियो
इस फिल्म के ट्रेलर का वीडियो नीचे दिया हुआ है आप लोग जरूर देखिये और आप सब की भी आँखे भर आएँगी इस ट्रेलर को देखकर।