संयोग भोपुरी फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज, निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी ने कमाल किया है
Last Updated on April 22, 2024 by Priyanshi
संयोग भोपुरी फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज, निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी फिर से धमाल मचाने के लिए आ रही है, फिल्म की शूटिंग लंदन में हुई है। देखें फिल्म की सम्पूर्ण जानकारी।
दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दूबे की जोड़ी एक बार फिर से धमाल मचाने आ रही है अपनी एक नई फिल्म संयोग के साथ। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है। और फिल्म के ट्रेलर के अनुसार यह एक कॉमेडी फिल्म लग रही है। फिल्म में एक बेटा और बाप के रिश्ते के बारे में बहुत ही खूबसूरती से दिखाया गया है। इस पेज पर आपको भोजपुरी फिल्म संयोग से जुडी सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त होगी।
22 अप्रैल को रिलीज हुआ है इस फिल्म का ट्रेलर
संयोग भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर 22 अप्रैल को रापचिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। फिल्म का ट्रेलर बहुत अच्छा है और कॉमेडी से भरपूर है। ट्रेलर का वीडियो कुल 4 मिनट 13 सेकंड का है। इस फिल्म में आम्रपाली दूबे बहुत ही खूबसूरत तो लग रही हैं लेकिन उनका वजन थोड़ा बढ़ा हुआ दिख रहा है लेकिन दिनेश लाल यादव निरहुआ अपने पुराने अवतार में दिख रहे हैं। ट्रेलर के वीडियो को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं। आप लोग भी ट्रेलर को जरूर देखिये।
दिनेश लाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दूबे और संजय पांडेय हैं मुख्य भूमिका में
इस फिल्म में दिनेश लाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दूबे और संजय पांडेय मुख्य कलाकार हैं। फिल्म में संजय पांडेय पहली बार निरहुआ के पिता का रोल कर रहे हैं। फिल्म के अन्य कलाकार हैं – अनीता रावत, संजीव मिश्रा, सूर्या द्विवेदी, जे.नीलम, संतोष पहलवान आदि। आम्रपाली दूबे दिनेश लाल यादव की प्रेमिका के रोल में हैं और अनीता रावत दिनेश लाल की माँ के रोल में हैं।
अनंजय रघुराज हैं फिल्म के डायरेक्टर और अभय सिन्हा हैं निर्माता
संयोग फिल्म के निर्माता हैं अभय सिन्हा और निर्देशक हैं अनंजय रघुराज। फिल्म के बाकि सदस्य कुछ इस प्रकर हैं –
- सह निर्माता – अनिल कुमार सिंह
- प्रस्तुतकर्ता – यशी फिल्म्स प्रा. लिमिटेड
- लेखक-अरबिन्द तिवारी
- डीओपी – वासु
- संगीत – साजन मिश्रा,शुभम तिवारी,
- गीत – अरबिन्द तिवारी, आशुतोष तिवारी, शेखर, मधुर
- संपादक-प्रीतम नाइक
- एक्शन – टीनू वर्मा
- कोरियोग्राफर – एम. के. गुप्ता (जॉय)
- कॉस्ट्यूम डिजाइनर – कविता सुनीता
- म्यूजिक लेबल – कैप्टन म्यूजिक
- डिजिटल पार्टनर – कैप्टन वीडियो प्रा. लिमिटेड
- डिजिटल मार्किटिंग – अश्वनी कुमार, अनीश कुमार, मधु सैनी, ईशा, एलिश, सोनू कुमार, राज कुमार, सोनम, हर्षित
फिल्म के साथ गानों की शूटिंग भी लंदन में हुई है
इस फिल्म के गानों की भी शूटिंग लंदन में हुई है। फिल्म के गानें अच्छे हैं। फिल्म के ट्रेलर में जो गानें दिखाए गए हैं उनकी लिस्ट हमने नीचे दी है आप इन गानों का ऑडियो और वीडियो डाउनलोड करके सुन और देख सकते हैं।
- अंखिया के कजरवा
- देसी गाना पे कमर हिलावा गोरिया
- अँखिया शराबी बा
देखें दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दूबे की भोजपुरी फिल्म संयोग के ट्रेलर का वीडियो
बाप और बेटे के रिश्ते के ऊपर आधारित है संयोग भोजपुरी फिल्म
संयोग भोजपुरी फिल्म की कहानी उतनी दमदार हमें नहीं लगती जितनी की दिनेश लाल यादव की फिल्मे होती हैं। दरअसल लंदन में आजकल जो भी फिल्मे बनती हैं ऐसा लगता है की बड़ी जल्दी बनाई जाती है जिसमे कहानी को लेकर इतना ज्यादा ध्यान नहीं दिया जाता। संयोग जैसी फिल्मे लंदन में ही पवन सिंह और खेसारी लाल यादव की भी आ चुकी हैं।
खैर चलिए हम आपको इस फिल्म की कहानी के बारे में बता देते हैं। फिल्म में मोहन यादव (दिनेश लाल यादव) अपने गांव को छोड़कर लंदन जाते हैं जहां पर उनके पिता राजेंद्र यादव (संजय पांडेय) रहते हैं। मोहन अपने पिता से कुछ सवालों के जबाब पूछने के लिए जाते हैं। दरअसल जब संजय पांडेय अपने गांव में रहते हैं तो अपनी पत्नी और बेटे को छोड़कर लंदन चले जाते हैं और उनकी पत्नी के घर में आग लगने की वजह से उनकी पत्नी पागल हो जाती हैं।
और मोहन अपने पिता से ये पूछने लंदन चले जाते हैं की उन्होंने ऐसा क्यों किया ? लेकिन लंदन पहुंचने के बाद संजय पांडेय अपने आप को उनके पिता का मैनेजर बताते हैं । और उनको अपने घर में रखते हैं। संजय पांडेय की बहन हैं आम्रपाली दूबे और उनको प्यार हो जाता है दिनेश लाल यादव से। अब क्या संजय पांडेय अपनी असलियत बताते हैं और असलियत जानने के बाद दिनेश लाल यादव उनको क्या अपने घर लेकर जायेंगे ? फिल्म में आगे क्या होगा यह आपको फिल्म देखने के बाद पता चल पायेगा।