काजल राघवानी और गौरव झा की भोजपुरी फिल्म यशोदा का नंदलाला का ट्रेलर हुआ रिलीज
Last Updated on April 17, 2024 by Priyanshi
काजल राघवानी और गौरव झा की भोजपुरी फिल्म यशोदा का नंदलाला का ट्रेलर हुआ रिलीज देखें फिल्म की पूरी जानकारी
यशोदा का नंदलाला गौरव झा, काजल राघवानी और रक्षा गुप्ता की आने वाली भोजपुरी फिल्म का नाम है जिसका ट्रेलर यूट्यूब पर 16 अप्रैल को रिलीज किया गया है। यह फिल्म एक पारिवारिक कहानी पर आधारित है आज कल काजल राघवानी बहुत सारी पारिवारिक फिल्मे बना रही हैं और इसी कड़ी में एक और फिल्म आ चुकी है।
फिल्म में गौरव झा और काजल राघवानी की जोड़ी एक बार फिर से धमाल मचाने के लिए तैयार है। इसके पहले इस जोड़ी ने देवरानी जेठानी और ननद भौजाई जैसी सुपरहिट फिल्मे दे चुकी है। इस फिल्म में गौरव झा, काजल राघवानी और रक्षा गुप्ता के किरदार बहुत ही अहम् हैं। इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में हुई है। और इस फिल्म के निर्देशक है राजकिशोर प्रसाद राजू भैया जो की जानें जाते हैं भोजपुरी की बेहतरीन पारिवारिक फिल्मे बनाने के लिए।
यशोदा का नंदलाला भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर
इस फिल्म का ट्रेलर एंटर10रंगीला यूट्यूब चैनल पर 16 अप्रैल को रिलीज किया गया है। ट्रेलर बहुत ही अच्छा है और एक बाझिन स्त्री पर आधारित है। फिल्म का ट्रेलर मिनट और सेकंड का है।
फिल्म के कलाकार
इस फिल्म के सभी कलाकारों के नाम इस प्रकार है – गौरव झा, काजल राघवानी, रक्षा गुप्ता, ललित उपाध्याय, जे. नीलम, सोनिया मिश्रा, कंचन मिश्रा, गोपाल चौहान, सुष्मिता मिश्रा, रवींद्र टुटेजा और अन्य ।
फिल्म के निर्माता निर्देशक
इस फिल्म के निर्माता निर्देशक और अन्य सदस्यों के नाम इस प्रकार हैं-
- निर्माता: प्रदीप सिंह, समीर आफताब और प्रतीक सिंह
- निर्देशक: राज किशोर प्रसाद (राजू)
- लेखक: सुरेंद्र मिश्रा एवं विवेक मिश्रा
- संगीत: ओम झा
- छायांकन: समीर जहांगीर
- संकलन : गुर्जंट सिंह
- नृत्य: कानू मुखर्जी
- कला: रणधीर एन दास
- मारधाड़: अशोक यादव
- वेशभूषा: विद्या-विष्णु
- प्रोमो: विकास पवार
- प्रोमो एडिटर: एम फ़ैसल रियाज़
- डी.आई: विजय सिंह
- पोस्ट प्रोडक्शन: 3 स्टूडियो
- साउंड मिक्सिंग: कृष्णा विश्वकर्मा
- लाइन प्रोड्यूसर: आनंद श्रीवास्तव
- कार्यकारी निर्माता: कमल यादव
- पी.आर.ओ.: रंजन सिन्हा
- स्टिल्स : खालिद रहमान
फिल्म की कहानी
इस फिल्म की कहानी एक ड्रामा पर आधारित है लेकिन कहानी अच्छी है, भोजपुरी में यह एक नई कहानी है। कहानी में गौरव झा और काजल राघवानी पति पत्नी रहते हैं लेकिन शादी के 5 साल बीत जाने के बाद भी काजल को संतान नहीं पैदा होती है। और इस वजह से गौरव के परिवार वाले बहुत परेशान रहते हैं। काजल की सासू माँ को उनके आसपास के लोग बहुत खरी खरी बातें सुनाते हैं और वे कहती हैं की अगर अगले एक साल में मेरी बहु को बच्चा नहीं हुआ तो मैं अपना सिर मुंडवा के काशी चली जाउंगी।
और फिर इस शर्त से डरकर काजल राघवानी और गौरव झा अपने परिवार वालों से झूठ कह देते हैं की उनको बच्चा होने वाला है ताकि उनकी माँ अपना सिर न मुंड़वायें। और दिन बीतते जाते हैं और अचानक एक दिन गौरव और काजल राघवानी को मिलती हैं रक्षा गुप्ता जो की गर्भवती रहती हैं और उनके पति को कुछ गुंडे मार देते हैं और रक्षा गुप्ता और उनके बच्चे को भी मारने का प्रयास करते हैं।
गौरव झा रक्षा गुप्ता को बचाते हैं लेकिन रक्षा गुप्ता के सिर पर चोट लग जाती है और उन्हें हॉस्पिटल ले जाना पड़ता है साथ ही साथ उनके प्रसव का भी समय हो जाता है और जब बच्चा पैदा होता है तो सिर पर चोट लगने की वजह से रक्षा गुप्ता की मानसिक स्थिति खराब हो जाती है और वे पागलों जैसा व्यवहार करने लगती हैं।
और इन दशा को देखकर गौरव और काजल उनके बच्चे को अपना मान कर उन दोनों को अपने घर ले आते हैं और लोगो से कहते हैं की यह उनका ही बच्चा है। गौरव और काजल के परिवार वाले बहुत खुश होते हैं लेकिन एक दिन रक्षा गुप्ता कहीं चली जाती हैं और फिर काजल को उनके बारे में सबको ये बताना पड़ता है की यह बच्चा उन्ही का था मेरा नहीं था। अब आगे क्या होगा यह आपको फिल्म देखने के बाद पता चलेगा।
फिल्म का ट्रेलर वीडियो
इस फिल्म के ट्रेलर का वीडियो नीचे दिया हुआ है आप लोग देखिये और अपनी राय दीजिये