खेसारी लाल यादव ने चमकाई इन 3 भोजपुरी हसीनाओं की किस्मत
Last Updated on March 29, 2024 by Priyanshi
खेसारी लाल यादव भोजपुरी इंडस्ट्री के बहुत बड़े स्टार हैं इन्हे भोपजपुरी इंडस्ट्री में लोग हिट मशीन और ट्रेंडिंग स्टार भी कहते हैं। हिट मशीन इसलिए कहते हैं की इनकी सभी फिल्में और गानें हिट ही जाते हैं। और ट्रेंडिंग स्टार इसलिए लोग कहते हैं क्योकि इनके गानें रिलीज होने के साथ ही यूट्यूब पर ट्रेंडिंग में चले जाते हैं और टॉप 3 में तो ट्रेंड करते ही करते हैं।
आज के समय में भोजपुरी इंडस्ट्री का नाम खेसारी लाल यादव के बिना पूरा ही नहीं होता। खेसारी लाल यादव फर्श से अर्श तक अपने मेहनत के दम पर पहुंचे हैं इसलिए वे हर उस छोटे कलाकार की मदद करते हैं जो भोजपुरी सिनेमा में काम करना चाहते हैं। इसकी कड़ी में खेसारी लाल यादव ने कुछ भोजपुरी एक्ट्रेस की भी मदद की उनके साथ फिल्में और गानें किये जिससे आज उन एक्ट्रेस का भी भोजपुरी इंडस्ट्री में अपना नाम और रुतबा है। आज हम ऐसी तीन एक्ट्रेस के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं जिन्हे खेसारी लाल यादव की वजह से आज इतनी पॉपुलरिटी मिल पाई, इसमें से एक एक्ट्रेस तो बहुत पहले से भोजपुरी सिनेमा में काम कर रही थीं लेकिन उनको इतनी पॉपुलरटी कभी नहीं मिली जितना की अब मिलती है। तो चलिए शुरू करते हैं
यामिनी सिंह
यामिनी सिंह की खूबसूरती के दीवाने आज बहुत सारे लोग हैं लेकिन क्या आप सभी को पता है की यामिनी सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री में बहुत पहले से काम कर रहीं हैं लेकिन वे इतनी पॉपुलर और खूबसूरत एक्ट्रेस पहले नहीं थीं। इसकी वजह ये थी की की यामिनी सिंह भोजपुरी गानें बहुत कम करती थीं और फिल्मों में लीड रोल बहुत कम मिलते थे।
लेकिन जब ये खेसारी लाल यादव से मिलीं और खेसारी लाल यादव ने इनके साथ भोजपुरी गानें किये तब से यामिनी सिंह के चाहने वाले दिन दूना रात चौगुना बढ़ने लगे और खेसारी लाल यादव के साथ इनके बैक टू बैक हिट गानें आने लगे और सारे गानें वायरल हुए और ट्रेंडिंग में भी गयें। और आज यामिनी सिंह के पास बहुत सारे प्रोजेक्ट हैं और इन सभी का श्रेय वे खेसारी लाल यादव को ही देते हैं।
खेसारी लाल यादव के साथ इनकी एक दो फिल्में भी आने वाली हैं जिसमे की गॉडफादर नाम की भोजपुरी फिल्म का पोस्टर बहुत ही ज्यादा वायरल हुआ था। और इस फिल्म की शूटिंग के दौरान यामिनी सिंह ने कहा की उनके लिए खेसारी लाल यादव गुरु हैं और वे उनकी शिष्य हैं। जबकि खेसारी लाल यादव के कहा की मेरा बस इतना योगदान है की मैंने इनके अच्छा काम करने की इच्छा शक्ति को बढ़ाया है, इनके अंदर टैलेंट था लेकिन वो टैलेंट दुनिया के सामने नहीं आ रहा था और मैंने उसकी टैलेंट की दुनिया के सामने ला दिया और मैंने कुछ नहीं किया है।
यामिनी सिंह और खेसारी लाल यादव के कुछ हिट गानों के नाम इस प्रकार हैं
- तेल
- गरम गोदाम
- दाढ़िया बढ़िया लागेला
- हो गइल झगड़ा
- हसीना
- ललका टी-शर्टवा
- भगिनवा के फुआ
- लहंगा लॉक हो गइल
- इत्यादि
सपना चौहान
सपना चौहान को आज भोजपुरी इंडस्ट्री में हर कोई जानता है और इसमें सबसे बड़ा योगदान सिर्फ और सिर्फ खेसारी लाल यादव का ही है। क्योंकि सपना चौहान हिमाचल प्रदेश की रहने वाली हैं और पहले ये सिर्फ पहाड़ी डांस वाले गानें किया करती थी लेकिन 2022 में सपना चौहान ने भोजपुरी इंडस्ट्री को ज्वाइन किया और फिर इनके एक से बढ़कर एक गानें खेसारी लाल यादव के साथ आने लगे। सपना चौहान बहुत ही खूबसूरत अदाकारा हैं और साथ ही साथ डांस बहुत अच्छा करती हैं।
इनकी खूबसूरती और डांस के दीवाने धीरे धीरे बढ़ने लगे और यह एक पॉपुलर एक्ट्रेस बन गईं। एक समय पर खेसारी लाल यादव के साथ इनके जितने गानें आ रहे थे सब हिट हो रहे थें। इनका सबसे पहला गाना खेसारी लाल यादव के साथ है “कमरिया पे भाला चली” और इस गाना जबरदस्त हिट हुआ था वायरल हुआ था और बहुत दिनों तक ट्रेंडिंग में भी था। इस गानें के बाद कई सारे गानें सपना चौहान के खेसारी लाल यादव के साथ आएं और सब हिट हुए। हमने कुछ गानों की लिस्ट नीचे दी हुई है। सपना चौहान ने बहुत दिनों तक सिर्फ खेसारी लाल यादव के साथ गानें बनायें लेकिन अब सपना चौहान अन्य भोजपुरी एक्टर के साथ भी गाना बना रही हैं इसमें पवन सिंह, रितेश पांडेय, नीलकमल सिंह, अंकुश राजा और अन्य भी हैं।
सपना चौहान अब भोजपुरी फिल्मो में भी काम कर रही हैं इनकी एक फिल्म आसरा नाम से रितेश पांडेय के साथ पहले ही आ चुकी है और कई सारी फिल्मों की शूटिंग अभी चल रही है। लेकिन सपना चौहान आज अगर इस मुकाम तक पहुंची है तो इसमें सबसे बड़ा हाथ खेसारी लाल यादव का ही है।
सपना चौहान और खेसारी लाल यादव के कुछ हिट गानें
- कमरिया पे भाला चली
- निम्बू खरबूजा भईल 2
- टमाटर गाल
- नचनिया कारन
- सेंट के सीसी
- परीक्षा दस के
- कमर में दरद भइल ज्यादा
- ओढ़नी सरकत जाय
- मुझे कम्बल मंगा दे वो बेदर्दी
- दवाई के दीही
मेघाश्री
मेघाश्री को आज अगर सबसे ज्यादा पहचान मिल पाई है तो वो सिर्फ भोजपुरी इंडस्ट्री की वजह से क्योंकि मेघाश्री साउथ सिनेमा से सम्बन्ध रखती हैं। लेकिन साउथ में फिल्मे करने पर मेघाश्री को इतनी पॉपुलरिटी नहीं मिल पाई थी जितनी की भोजपुरी सिनेमा से मिली।
मेघाश्री ने खेसारी लाल यादव के साथ कई बड़ी फिल्में की और फिल्में हिट रहीं जिसकी वजह से मेघाश्री को भोजपुरी दर्शक पसंद करने लगें। मेघाश्री भोजपुरी फिल्में ही करतीं हैं गानें नहीं करतीं। लेकिन फिल्मों से ही इन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री में अपनी अच्छी पहचान बना ली है। मेघाश्री अपनी इस कामयाबी का सारा श्रेय खेसारी लाल यादव को ही देती हैं।
मेघाश्री ने खेसारी लाल यादव के साथ पहली फिल्म बोल राधा बोल की थी और फिर कुछ और फिल्में भी की जिनके नाम इस प्रकार हैं- संघर्ष -2 , अपराधी, फरिश्ता, राउडी इंस्पेक्टर इत्यादि।