4 साल बाद मिलने पर खूब रोये खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी
Last Updated on March 23, 2024 by Priyanshi
खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की जोड़ी के बारे में हर भोजपुरी दर्शक जानता है। और इस जोड़ी ने बहुत सारे लोगो के दिलो में जगह बना रखी थी लेकिन उन सभी के दिन उस समय टूट गए जब ये जोड़ी ने साथ में काम करना बंद कर दिया। बहुत समय से इस जोड़ी की कोई फिल्म या गानें नहीं आये।
और भोजपुरी इंडस्ट्री में खबरों का ऐसा दौर चला की ये दोनों सुपर स्टार ने आपस में बात करना बंद कर दिया और फिर साथ में काम बंद हो गया। लेकिन लगता है की इस जोड़ी को पसंद करने वाले लोगो के ख़ुशी के दिन आ गये क्योंकि एक स्टेज शो में काजल राघवानी खेसारी लाल यादव से मिली और दोनों इस मौके पर एक दूसरे को गले लेकर खूब रोयें। आपको इस स्टेज शो का वीडियो भी हम दिखाएंगे लेकिन पहले इस बारे में और बातें कर लेते हैं।
भोजपुरी की सबसे सफल जोड़ियों में से एक हैं काजल और खेसारी लाल की जोड़ी
भोजपुरी इंडस्ट्री में कुछ जोड़ियां बहुत ही पॉपुलर हुई हैं इनमे से सबसे ज्यादा पॉपुलर जोड़ी है दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी, इसके बाद आती है खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की जोड़ी फिर आती है पवन सिंह और अक्षरा सिंह की जोड़ी।
खेसारी और काजल राघवानी की जोड़ी ने बहुत सारी हिट फिल्मे दी हैं जैसे की संघर्ष, चरणों की सौगंध, जानेमन, दबंग आशिक, मेहंदी लगा के रखना, मैं सेहरा बांध के आऊंगा और मुकद्दर इत्यादि। ये जोड़ी एक समय पे टॉप पर थी और जो भी फिल्मे खेसारी लाल यादव की आती थी उन सभी फिल्मो में काजल राघवानी मेन एक्ट्रेस होती थीं। ये जोड़ी इतनी पॉपुलर थीं की कुछ लोग तो ये समझते थे ही काजल और खेसारी दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं और शादी भी का लेंगे।
क्यों टूट गई थी इनकी जोड़ी ?
इनकी जोड़ी क्यों टूटी इसका सिर्फ अंदाजा लगाया जा सकता है, और अंदाजा कभी सही होता है और कभी नहीं। लेकिन काजल राघवानी के इंटरव्यू के अनुसार खेसारी लाल ये चाहते थे की वे किसी और एक्टर के साथ काम न करें खासकर एक एक्टर के साथ, अब ये खास एक्टर पवन सिंह रहे होंगे शायद। जबकि काजल चाहती थीं की वे हर किसी एक्टर के साथ काम करें। और मीडिया वाले भी बहुत बार काजल के बारे में ये कहते थे खेसारी लाल यादव की वजह से ही काजल राघवानी को फिल्में और स्टेज शो मिलते हैं। शायद इन्ही दो कारणों की वजह से काजल ने खेसारी लाल यादव के साथ काम करना बंद कर दिया और इनकी जोड़ी टूट गई।
जोड़ी टूटने के बाद खेसारी लाल यादव ने मेघा श्री के साथ कुछ फिल्में बनाई जिसमे फरिश्ता और अपराधी मुख्य फिल्में थीं साथ ही साथ यामिनी सिंह के साथ भी एक दो फिल्मों की शूटिंग की। उधर काजल राघवानी ने प्रदीप पांडेय चिंटू के साथ एक दो फिल्में की और साथ ही साथ कुछ अन्य छोटे एक्टर के साथ फिल्में की लेकिन जब वे खेसारी लाल के साथ फिल्में बनाती थीं तो लगभग हर फिल्म दर्शक पसंद करते थे जबकि दूसरे एक्टर के साथ की फिल्मों को दर्शक उतना पसंद नहीं करते।
क्या सचमुच में इस जोड़ी के बीच अब सब कुछ अच्छा हो गया है ?
हाल ही में उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में एक स्टेज शो हुआ जिसमे खेसारी लाल यादव परफॉर्म करने वाले थे और इस स्टेज शो में काजल राघवानी भी इन्वाइटेड थीं। जब खेसारी लाल यादव काजल राघवानी से मिले तो दोनों गले मिलकर खूब रोये। और इन दोनों के रोने से लग रहा था की ये लोग एक दूसरे से बिछड़कर पछता रहे थे। खेसारी लाल यादव ने दर्द भरे गानें गाये और उनपर भी दोनों एक दूसरे को देखकर रो रहे थे। खेसारी लाल यादव गाना गाते हुए स्टेज पर गिर भी गए और काजल ने उन्हें उठाया। अब ये देखना है की क्या इन दोनों के बीच सबकुछ ठीक है ? क्या दोनों फिर से साथ में फिल्में बनाएंगे या फिर अभी भी इन दोनों के बीच दूरियां हैं। यह हमें अगले कुछ महीनो में पता चल जायेगा।
काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव के गले मिलकर रोने का वीडियो
हम जिस स्टेज शो की बात कर रहे हैं उसका वीडियो नीचे दिया हुआ है आप लोग भी देखिये और बताइये की क्या अब इस जोड़ी के बीच सब कुछ ठीक हो गया है ?