प्रवेश लाल यादव और नीलम गिरी की इज्जत घर भोजपुरी फिल्म इस यूट्यूब चैनल पर रिलीज
Last Updated on March 15, 2024 by Priyanshi
इज्जत घर एक भोजपुरी फिल्म है जिसमे मुख्य भूमिका में प्रवेश लाल यादव और नीलम गिरी ने निभाई है। यह फिल्म 15 मार्च को यूट्यूब पर रिलीज कर दी गई है। आज हम इसी फिल्म के बारे में सारी जानकारी दे रहे हैं। इस फिल्म में गेस्ट कलाकार के रूप में दिनेश लाल यादव निरहुआ भी दिखाई देंगे। यह फिल्म अक्षय कुमार की हिंदी फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा के जैसी है। क्योंकि गांव में टॉयलेट का नाम इज्जत घर होता है इसलिए इस फिल्म का नाम इज्जत घर है।
इज्जत घर भोजपुरी फिल्म के स्टार कास्ट (Izzat Ghar Bhojpuri Film Star Cast)
इस फिल्म की स्टार कास्ट कुछ इस प्रकार हैं – प्रवेश लाल यादव, नीलम गिरी, संजय पांडे, राज प्रेमी, किरण यादव, समर्थ चतुर्वेदी, अमित शुक्ला, रत्नेश बरनवाल, श्वेता वर्मा, संतोष पहलवान, पुष्पेंद्र राय, उदल यादव, सानी शर्मा, पल्लवी कोली, दिवाकर श्रीवास्तव, विपिन लाल यादव आदि .
इज्जत घर भोजपुरी फिल्म के निर्माता निर्देशक
इस फिल्म के निर्माता निर्देशक और अन्य सदस्य इस प्रकार हैं:
- निर्माता: प्रवेश लाल यादव
- निर्देशक: मंजुल ठाकुर
- कहानी एवं संवाद : अरबिन्द तिवारी
- पटकथा: मंजुल ठाकुर और अरबिंद तिवारी
- संगीत : प्रवेश लाल यादव
- गीतकार: प्यारे लाल यादव, अरबिंद तिवारी, विमल सिंह “बावरा”, सुमित सिंह चंद्रवंशी
- छायाकार: सिद्धार्थ सिंह
- संपादक: प्रदीप यादव
- कोरियोग्राफर: कानू मुखर्जी और एम.के गुप्ता जॉय
- एक्शन : दिलीप यादव
- पृष्ठभूमि: शांतनु दत्ता
- डी.आई: मनिन्द्र सिंह “बंटी”
- वीएफएक्स: हमिंग बर्ड वीएफएक्स
- कला: इमरान खान
- कार्यकारी निर्माता: हरिकेश यादव
- प्रोडक्शन मैनेजर: राजेश भगत और दिवाकर श्रीवास्तव
- प्रोमो संपादक: संतोष आर्य
- पी.आर.ओ.: उदय भगत (यूएन मीडिया)
इज्जत घर भोजपुरी फिल्म इस यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुई है
इज्जत घर भोजपुरी फिल्म 15 मार्च 2024 को निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड पर रिलीज की गई है। आप सभी इस फिल्म को निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड पर जाकर ऑनलाइन देख सकते हैं। साथ ही साथ इस फिल्म को डाउनलोड करके भी देख सकते हैं।
इज्जत घर भोजपुरी फिल्म की कहानी क्या है ? (Izzat Ghar Bhojpuri Film Story)
इस फिल्म की कहानी जैसा की हमने पहले ही बताया की अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर की हिंदी फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा जैसी है। लेकिन वो हिंदी फिल्म थी और ये भोजपुरी फिल्म है। फिल्म में प्रवेश लाल यादव हीरो हैं और नीलम गिरी हीरोइन हैं। प्रवेश लाल यादव एक महाराजाओं के खानदान से सम्बन्ध रखते हैं लेकिन पहले के महाराजाओं जैसी सुख सुविधा अभी उनके पास नहीं रहती है। प्रवेश लाल यादव उनके पिता और उनके भाई एक सामान्य जिंदगी बिता रहे होते हैं।
हम इस फिल्म की कहानी का सारांश बता रहे हैं पूरी फिल्म आप सभी दिए गए वीडियो में देख लीजियेगा। फिर प्रवेश लाल यादव को प्यार हो जाता हैं नीलम गिरी से और जब शादी की बात करने नीलम के पिता प्रवेश लाल के पिता के पास जाते हैं तो उनको पता चलता हैं की उनके घर में इज्जत घर यानी की टॉयलेट नहीं होता।
नीलम गिरी के पिता यह कहकर वहां से चले आते हैं की पहले इज्जत घर बनवाओ इसके बाद शादी की बात आगे बढ़ेगी। और फिर प्रवेश लाल यादव इज्जत घर बनवाने में जुट जाते हैं। और फिर वही सब होता है जो आपने टॉयलेट एक प्रेम कथा में देखी थी। तो आप सभी इस फिल्म को देखिये और आनंद लीजिये।
इज्जत घर पूरी भोजपुरी फिल्म यहाँ देखें (Download and Watch Izzat Ghar Bhojpuri Film)
इज्जत घर पूरी भोजपुरी फिल्म नीचे दी गई है आप यहाँ से भी इस फिल्म को देख सकते हैं :