जुगल मास्टर भोजपुरी फिल्म दिनेश लाल यादव और रक्षा गुप्ता की शूटिंग शुरू, देखें सारी जानकारी
Last Updated on April 15, 2024 by Priyanshi
जुगल मास्टर भोजपुरी फिल्म दिनेश लाल यादव और रक्षा गुप्ता की शूटिंग शुरू, देखें सारी जानकारी
दिनेश लाल यादव निरहुआ और रक्षा गुप्ता पहली बार साथ में एक भोजपुरी फिल्म बना रहे हैं जिसका नाम है “जुगल मास्टर”। इस फिल्म की शूटिंग दिनेश लाल यादव के संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ में चल रही है। आज हम आप सभी को इसी फिल्म के बारे में सारी जानकारी देने जा रहे हैं। इस पेज पर आपको जुगल मास्टर भोजपुरी फिल्म की स्टार कास्ट, निर्माता निर्देशक, कहानी, ट्रेलर, फिल्म रिलीज़ डेट इत्यादि की जानकारी प्राप्त होगी।
दिनेश लाल यादव निरहुआ ज्यादातर आम्रपाली दुबे के साथ ही फिल्में बनाते हैं लेकिन पहली बार वे भोजपुरी की खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस रक्षा गुप्ता के साथ फिल्म बना रहे हैं। दिनेश लाल यादव निरहुआ ने कहा ही वे आजमगढ़ के हर गांव में फिल्म बनाने की कोशिश करेंगे जिसके आजमगढ़ के हर एक गांव के बारे में पूरा भारत जाने और हर गांव का विकास भी हो।
जुगल मास्टर भोजपुरी फिल्म के सभी कलाकारों के नाम
इस फिल्म में दिनेश लाल यादव (निरहुआ), रक्षा गुप्ता, अनूप अरोड़ा, विनोद मिश्रा, अयाज खान, राम सुजान सिंह, विद्या सिंह, धामा वर्मा ,पल्लवी कोली, सोनू पांडे , बेबी स्वस्तिका, रिया राजपूत, आकाश श्रीवास्तव, त्रिवेणी कुशवाहा, राजेंद्र मिश्रा, मास्टर रिशव मुख्य भूमिका में हैं।
जुगल मास्टर भोजपुरी फिल्म के निर्माता निर्देशक
इस फिल्म के निर्माता अमित कुमार गुप्ता और निर्देशक लालबाबू पंडित हैं। संगीत दिया है ओम झा ने। कथा व संवाद अरविंद तिवारी का है। डी ओ पी साहिल जे अंसारी, कोरिओग्राफर कानू मुखर्जी हैं, कार्यकारी निर्माता हैं अमरजीत दास और पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं। कला विनोद बिहारी और ड्रेस डिज़ायन कविता सुनीता क्रिएशन का है।
जुगल मास्टर भोजपुरी फिल्म का टीज़र और ट्रेलर कब रिलीज किया जायेगा ?
इस फिल्म का टीजर या ट्रेलर रिलीज करने की अभी कोई डेट निश्चित नहीं है , क्योकि अभी फिल्म की शूटिंग चल रही है। अभी फिल्म का फर्स्ट लुक भी जारी नहीं किया गया है, अभी टीजर या ट्रेलर रिलीज होने में समय लग सकता है।
जुगल मास्टर भोजपुरी फिल्म कब रिलीज की जाएगी ?
जैसा की हमने बताया की अभी फिल्म की शूटिंग हो रही है और शूटिंग पूरी होने के बाद एडिटिंग की जाएगी इसके बाद फिल्म का फर्स्ट लुक जारी किया जायेगा और फिर फिल्म का टीजर या ट्रेलर रिलीज किया जायेगा। ट्रेलर के बाद पता चलेगा की फिल्म किस दिन रिलीज की जाएगी।
जुगल मास्टर भोजपुरी फिल्म की कहानी क्या है?
अभी इस फिल्म की कहानी के बारे में बहुत ज्यादा जानकारी नहीं प्राप्त है लेकिन शूटिंग के समय हुए एक इंटरव्यू में दिनेश लाल यादव ने कहा की यह फिल्म एक गरीब पर आधारित है जो की अपने जीवन में बहुत सारी समस्याओं का सामना करता है और वह यह भी कोशिश करता है की वह इस गरीबी से निकल जाए और उसका प्रयास सफल भी हो जाता है और एक दिन वह गरीबी से निकल कर अमर आदमी बन जाता है। फिल्म में बहुत सारी घटनायें होती हैं जो की दर्शको को बांध कर रखेंगी।